Dangers Girl - 2 in Hindi Drama by neha books and stories PDF | Dangers Girl - 2

The Author
Featured Books
Categories
Share

Dangers Girl - 2

उस लड़के की बात सुन कर  मास्क वाली लड़की कहती है : ओक  ओर हा ये रहे तुम्हारे  80 लाख रुपए अब से न मैं तुम को  जानती और  ना ही तुम मुझे जानते अगर कुछ गड़बड़ हुई तो तुम्हारी जान लेने से पहले मैं एक बार  भी नहीं सोचूंगी 

इतना कहकर नैंसी अर्थात मास्क वाली लड़की वहां से चली जाती है 

इस समय नैंसी और नैना दोनों ही aeroplane mein में बैठी हुई थी 

जहां नैना आगे  ही आगे बैठी थी वहीं नैंसी बिछा ही बिछे बैठी थी 

नैंसी मन में: आज में ये जगह छोड़कर जा रही हूं लेकिन एक दिन में वापस लौटेगी अपनी पूरी पावर के  साथ

वही नैना अपने मन में सोच रही थी अब मैं अपने परिवार से दूर नहीं रहूंगी मैं आज 10 साल बाद अपने देश भारत जा रही हूं मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं कि वहां पर जाऊंगी तो मोम डेड मुझसे कितना प्यार करेंगे 

इसी तरह नैना और नैंसी की एक दूसरी जगह उड़ान ले ली थी इन दोनों को ही नहीं पता आने वाली जिंदगी में क्या होने वाला है 

कुछ समय बाद 

Mumbai ka Indian airport 

नैंसी और नैना दोनों दोनों ही एयरपोर्ट से बाहर आती है नैना के बाहर आते ही चार से पांच bodyguard उसके आसपास फैल जाते  है 

नैंसि ने नैना को नहीं देखा था 

नैंसी वहां से टैक्सि लेती है और कॉलेज  स्टार महाविद्यालय से 5 किलोमीटर दूर एक मकान को किराए पर लेती है उसे यह सब करते-करते शाम के 6:00  बज चुके थे उसके बाद  मेडिकल जाती है और बहुत सारी दवाइयां लेती है 

नैंसी इस समय मुंबई की सड़कों को देख रही थ नैंसी ने अपने  मन में कहा मुंबई जिसे लोग माया नगरी कहते जहां दुनिया भर से लीगल और इल्लीगल काम होते हैं (कृपया स्टोरी को स्टोरी के हिसब से ही ले मेरी कही हुई सारी बातें काल्पनिक )

अपने दुश्मन  के बारे में पता लगाने के लिए मुंबई शहर बेस्ट शहर है अब या तो इंतकम मैं जलूंगी या यह शहर 

4 महीने बाद 

स्टार महाविद्यलय नैंसी इस समय उसे कॉलेज के पास ही खड़ी थी वह कॉलेज से थोडी दूरी पर ही थी तभी उसे दिखाई दिया एक लड़की रोते हुए सड़क पर दौड़ रही  उसी केसामने से एक ट्रक आ रहा था जो किसी भी वक्त उसे लड़की को टक्कर मार सकता था 

नैंसी मन में में जब इनको मरना ही है तो कोई अच्छी जगह देखे ना ऐसे सब लोगों के  सामने मारेंगे तो कोई ना कोई  तो इसे हॉस्पिटल ले जाएगा ना

तभी नैंसी ने उस लडकी का  चेहरा देखा जो कुछ समय पहले उसने अपने दोनों हाथों से ढक रखा था चेहरा देखते ही नैंसी की आंखें बहुत बड़ी-बड़ी हो  गई

यह तो नैना है यह क्या कर रही है 

आगे नाचतेऔरकुछ नहींसोच और नैना के पास गई और उसे पड़कर ट्रक से अलग कर दिया लेकिन नैंसी खुद के हाथ पर चोट आ गई नैंसी ने इस समय ब्लैक कलर की पेंट और ऊपर ब्लैक कलर की शर्ट पहन रखी थी

वही नैना ने एक  प्लाजो कुर्ता पहन रखा था नैना के चेहरे पर इस  समय बहुत ज्यादा मेकअप लगा हुआ था इस समय  नैना बहुत ज्यादा फनी लग रही थी

इस समय नैना नीचे सड़क पर थी और नैंसी उसके ऊपर नैंसी नैना को   बुरी तरीके से घूर रही थी 

नैना तो बस हैरान हो कर नैंसी  को देख रही थी 

नैना दिखने  में खूबसूरत गोल मुंह के साथ छोटी नाक सुंदर हॉट ब्लू आंखें लेकिन नैना ने इस समय उसे पर धूप धूप कर मेकअप लगा रखा था जिससे वह बहुत ही ज्यादा दिखाई दे रही थे 

नैंसी नैना के ऊपर से उठी और लगभग चिल्लाते हुए कहां की क्या तूम पागल हो तुम मरना क्यों चाहती हो