Shoharat ka Ghamand - 159 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 159

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 159

ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से आर्यन बेहोश हो जाता है। आलिया की मम्मी आलिया से सवाल कर रही होती है तभी डॉक्टर बोलती है, "देखिए आप सवाल जवाब बाद में कर लेना, पहले आप मुझे चेक अप करने दो"।

उसके बाद डॉक्टर आलिया का चेक अप करने लगती है। थोड़ी देर बाद आलिया के चेक अप हो जाता है और वो डॉक्टर दवाई दे कर चली जाती है।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "हा आलिया अब बताओ मुझे की तुम तो होटल गई थी न तो फिर तुम्हे आर्यन कहा पर मिल गया और तुमने ये बात कबीर को क्यों नहीं बताई"।

ये सुनते ही आलिया रोने लगती है।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "क्या हुआ तुम रो क्यों रही हों, बताओ बेटा क्या बात है मुझे बहुत ही घबराहट हो रही है "।

उसके बाद आलिया सब कुछ बता देती है जो कबीर शेखावत ने किया और फिर किस तरह आर्यन ने उसे बचाया।

इन बातों का किसी को भी यकीन नहीं होता है। तब आलिया बोलती है, "मम्मी आर्यन कितना ही बुरा है और उसने मेरे साथ कितना बुरा किया है, मगर उसने कभी भी मेरे साथ जबरदस्ती नहीं की, और अगर आज वो नहीं आता तो पता नहीं मेरे साथ क्या करता वो कबीर शेखावत, मम्मी मुझे अब बहुत ही बुरा लग रहा है कि मैने आर्यन के साथ बहुत बुरा किया है और आपको पता है वो मुझसे गुस्सा भी है और मुझसे बात भी नहीं कर रहा है"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ये तो अच्छी बात है कि वो तुमसे बात नहीं कर रहा है, माना कि उसने आज तुम्हे बचाया है, मगर वो भी अच्छा इंसान नहीं है और क्या पता ये सब उसी का किया धरा हो तुम्हारी नजरों में अच्छा बन कर, फिर कुछ बुरा करना चाह रहा हो "।

तब आलिया बोलती है, "नहीं मम्मी ऐसा नहीं है....

तभी आलिया की मम्मी उसकी बात काट कर बीच में ही बोलती है, "आलिया अब तुम आर्यन के बारे में कुछ भी बात नहीं करोगी और न ही सोचोगी समझी, और अब बहुत हुआ, मैं अब इस शहर में तुम तीनों को ले कर नहीं रह सकती हूं इसलिए अब हम मामा जी के घर जायेंगे और वहां पर जा कर तुम्हारे लिए अच्छा सा लड़का देख कर तुम्हारी शादी करवा देंगे "।

ये बोल कर आलिया की मम्मी किचन में चली जाती है और आलिया के लिए खाना बनाने लगती है।

शाम होती है.......

आर्यन यू ही कमरे में बेहोश पड़ा रहता। अरुण उसका नंबर कितनी बार लगाता है मगर वो उसकी कॉल नहीं उठाता है। जिससे कि अरुण परेशान हो जाता है और वो जल्दी से आर्यन के फॉर्म हाउस पर आता है और देखता है कि उसका कमरा अंदर से लॉक होता है।

उसके बाद अरुण उस कमरे का लॉक खोलता है क्योंकि उसकी दूसरी चाभी उसके पास होती है।

दरवाजा खोलते ही अरुण शॉक्ड हो जाता है क्योंकि सामने आर्यन बेहोश पड़ा रहता है और उसके चारों तरफ शराब की बोटल, सिगरेट और ड्रग्स होता है।

अरुण जल्दी से आर्यन के पास जाता है और उसे उठाने की कोशिश करता है मगर वो नहीं उठता है। तभी अरुण एक नौकर को बुला कर आर्यन को उठाता है और बेड पर लेटा देता है और नौकर से कमरा साफ करने के लिए बोलता है।

रात होती है..........

आलिया सबके साथ बैठ कर रात का खाना खा रही होती है। मगर उसका ध्यान बस आर्यन पर ही होता है क्योंकि आर्यन ने उसे एक बार भी कॉल नहीं किया और ना ही उसके बारे में पूछा ।

तभी आलिया की मम्मी बोलती है, "क्या हुआ बेटा तुम खाना क्यों नहीं खा रही हो"।

तब आलिया बोलती है, "खा तो रही हूं मम्मी "।

थोड़ी देर बाद आलिया खाना खा कर अपने कमरे में चली जाती है और बेड पर लेट जाती है।

तब आलिया की मम्मी उसके पास आती है और बोलती है, "अब कैसा लग रहा है"।

तब आलिया बोलती है, "ठीक लग रहा है"।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "आज हम तीनों तुम्हारे साथ सोएंगे ठीक है बेटा, ताकि तुम्हे डर न लगे"।

तब आलिया मुस्कुरा कर हा में सर हिला देती है।

उधर अरुण आर्यन के लिए परेशान होता है क्योंकि उसे होश नहीं आता है तभी अरुण डॉक्टर को बुलाता है। डॉक्टर आने के बाद आर्यन को देखता है और बोलता है, "इन्होंने हद से ज्यादा ड्रग्स का यूज किया है जो इनकी बॉडी झेल नहीं पाई, जिस वजह से ये बेहोश हो गए हैं, मगर आप परेशान मत होइए, ये जैसे ही ड्रग्स का असर खत्म होगा ये होश में आ जाएंगे"।

उसके बाद वो डॉक्टर वहां से चला जाता है।

उधर आलिया को नींद नहीं आ रही होती है वो बस आर्यन के बारे में सोच रही होती है कि आर्यन ने मुझे आज इगनोर क्यों किया और मुझसे बात क्यों नहीं की, कही वो मुझसे गुस्सा तो नहीं है, नहीं नहीं अगर वो मुझसे गुस्सा होता तो मुझे बचाने ही क्यों आता, मगर वो मुझसे बात क्यों नहीं कर रहा है और मेरे बारे में पूछ क्यों नहीं रहा है कि मैं ठीक हू कि नहीं, मैं उसे कॉल भी नहीं कर सकती हूं क्योंकि मम्मी भी यहां पर सोई हुई है, क्या करु मैं मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

सुबह होती है.........

आर्यन अभी तक होश में नहीं आता है। जिससे कि अरुण को गुस्सा आ जाता है और वो बाथरूम में जाता है और बाल्टी भर कर पानी लाता है और गुस्से में आर्यन पर पानी डाल देता है।

अचानक पानी डालने से आर्यन की आंख खुलती है और वो देखता है कि अरुण सामने खड़ा होता है। अभी भी आर्यन का नशा पूरी तरह से नहीं उतरता है। आर्यन को गुस्सा आ रहा होता है और वो बोलता है, "अरुण ये क्या बदतमीजी है.................

मैं ट्राई कर रही हूं कि लंबे एपीसोड दु, और मेरे ख्याल से ये थोड़ा ठीक है।

और बस लोग कंप्लेन ही करते हैं ये तो बताते नहीं हैं कि कहानी कैसी है।