Shoharat ka Ghamand - 152 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 152

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 152

सुबह होती है...........

आर्यन और आलिया सो रहे होते हैं। तभी अचानक से आलिया की आंख खुलती है और वो उठने की कोशिश करती है मगर उठ नहीं पाती है क्योंकि आर्यन उसे पकड़ कर सोया रहता है।

आलिया धीरे से आर्यन का हाथ हटाती है मगर वो नहीं हटाता है । आर्यन की आँखें बंद रहती है और वो वैसे ही बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट क्यू मुझे परेशान कर रही हों सोने दो ना"।

तब आलिया बोलती है, "मैं क्यों तुम्हे परेशान करूंगी, तुम्हारी मर्जी तुम आराम से सो "।

तब आर्यन बोलता है, "तुम मुझे परेशान कर रही हो, सोने दो न और तुम्हारी भी तो तबियत ठीक नहीं है चलो सो जाओ आराम से "।

तब आलिया धीरे से बोलती है, "मुझे वाशरूम जाना है "।

आर्यन आंखे खोल कर आलिया को देखता है और अपना हाथ हटा लेता है।

आलिया उठ कर वाशरूम चली जाती है।

उसके उठने के बाद आर्यन भी उठ जाता है।

थोड़ी देर बाद आलिया वाशरूम से आती है। उसके बाद आर्यन नहाने के लिए चला जाता है।

आलिया कमरे में चुप चाप बैठी रहती है।

थोड़ी देर बाद आर्यन आता है और देखता है कि आलिया बैठी रहती है।

आर्यन मिरर के सामने आ कर तैयार हो रहा होता है।

आलिया नज़रे झुकाए बैठी रहती है। तब आर्यन बोलता है, "क्या हुआ ?????

तब आलिया बोलती है, "कुछ नहीं "।

तब आर्यन बोलता है, "तो ऐसे क्यों बैठी हो भूख लग रही है"।

तब आलिया बोलती है, "नहीं ........

तब आर्यन बोलता है, "तुम मेरे सामने ऐसे मत रहा करो मुझे अच्छा नहीं लगता है"।

तब आलिया गुस्से में बोलती है, "तो क्या तुम्हारे सामने नाचूं "।

ये सुनते ही आर्यन हंसने लगता है और बोलता है, "तुम सच में गुस्से में बहुत ही क्यूट लगती हो, चलो अब नाश्ता करने"।

तब आलिया बोलती है, "मेरे को भूख नहीं लगी है "।

तब आर्यन बोलता है, "मगर मुझे तो लगी है"।

तब आलिया बोलती है, "हा तो जा कर खाओ"।

तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारे साथ खाऊंगा न चलो"।

उसके बाद आर्यन आलिया का हाथ पकड़ कर उसे डाइनिंग टेबल पर ले आता है और अपने हाथों से आलिया के लिए नाश्ता निकालता है।

आलिया चुप चाप बैठी रहती है और अपने फोन की तरफ देखती रहती है।

तब आर्यन बोलता है, "किसकी कॉल का इतंजार कर रही हों मैं तो उधर हु"।

ये सुनते ही आलिया घबरा जाती है और आर्यन को देखने लगती है।

आर्यन अपने हाथ में खाने का निवाला लेता है और आलिया की तरफ बढ़ाता है तब आलिया बोलती है, "मैं खुद खा लूंगी"।

तब आर्यन बोलता है, "नहीं मैं खुद अपने हाथों से खिलाऊंगा अपनी प्यारी बीवी को"।

उसके बाद आलिया चुप चाप खाने लगती है। आर्यन खुद भी खाता है और आलिया को भी खिलाता है।

दोनों नाश्ता कर रहे होते हैं। तभी आर्यन के घर में पुलिस आ जाती है अचानक पुलिस को देख कर आर्यन घबरा जाता है ।

तब आर्यन बोलता है, " इस तरह अचानक इतनी सुबह सुबह मेरे घर में "।

तब पुलिस वाला बोलता है, "सर आपके खिलाफ कंप्लेन करवाई है "।

तब आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "ये क्या बकवास कर रहे हो"।

तब पुलिस वाला बोलता है, "सॉरी सर हम मजबूर हैं"।

तब आर्यन बोलता है, "और ये हरकत की किसने ???

तभी पीछे से कबीर शेखावत आता है और बोलता है, "मैने .......

कबीर को देख कर आर्यन का पारा बढ़ जाता है और वो गुस्से में बोलता है, "तू क्या कर रहा है यहां पर "।

कबीर बिना कुछ बोले डाइनिंग टेबल पर बैठ जाता है और चाय पीने लगता है।

तभी आर्यन गुस्से में कबीर के पास आता है और उसका कॉलर पकड़ कर बोलता है, "तेरी हिम्मत कैसे हुई यहां पर आने की"।

तब कबीर शेखावत बोलता है, "हिम्मत की बात मत कर, हिम्मत बहुत है मेरे अंदर"।

तब पुलिस वाला बोलता है, "सर हमारे पास टाइम नहीं है "।

तब कबीर शेखावत अकड़ कर बोलता है, "हा तो किसका इंतजार कर रहे हो, ले जाओ इसे"।

तभी वहां पर अरुण आ जाता है और पुलिस और कबीर शेखावत को देख कर बोलता है, "ये क्या हो रहा है यहां पर "।

तभी कबीर शेखावत बोलता है, "आइए आइए आपकी ही कमी थी"।

आर्यन आलिया से बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम कमरे में जाओ"।

तभी कबीर शेखावत बोलता, "स्वीट हार्ट कमरे में क्यों जायेगी वो तो यही पर रहेगी"।

कबीर शेखावत के मुंह से स्वीट हार्ट सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो खींच कर कबीर शेखावत को थप्पड़ मारता है जिससे कि कबीर शेखावत जमीन पर गिर जाता है और उसके बाद आर्यन उसे मारने लगता है। अभी जल्दी से पुलिस उसके घर आती है और आर्यन को हटाती है।

अरुण आर्यन को शांत करवाता है और साइड में खड़ा कर देता है। आलिया ये सब देख कर बहुत ही ज्यादा डरी रहती है और चुप चाप खड़ी रहती है।

तभी आर्यन चिल्ला कर आलिया से बोलता है, "तुम्हे एक बात समझ में नहीं आती है क्या, जब बोल है कि कमरे में जाओ तो यहां पर क्यों खड़ी हो"।

तब कबीर शेखावत बोलता है, "वो कमरे में नहीं जायेगी और यही पर ही खड़ी रहेगी "।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "लगता है कि आज तेरी मौत मेरे ही हाथों लिखी हुई है "।

तभी पुलिस वाला बोलता है, "देखिए आप ये सब बाद में करना, हम जिस काम से आए हैं हमे वो करने दो "।

तब अरुण बोलता है, "ओर आप यहां किस काम से आए हैं ?????

तब पुलिस वाला बोलता है, "आर्यन सर को अरेस्ट करने "।

ये सुनते ही अरुण चौक जाता है और बोलता है, "आर्यन को अरेस्ट करने मगर क्यों ?????

तब पुलिस वाला बोलता है, "इन्होंने MS आलिया से जबरदस्ती शादी की और उन्हें टॉर्चर करते हैं और न जाने क्या क्या ........

ये सुनते ही आर्यन और अरुण चौक जाते हैं और आलिया की तरफ देखने लगते हैं।

तब अरुण बोलता है, "और आपको ये किसने कहा ?????

तब पुलिस वाला बोलता है, "MS आलिया ने खुद कंप्लेन की है इनकी "।

ये सुनते ही आर्यन और अरुण आलिया की तरफ देखने लगते हैं और कबीर शेखावत आलिया के साइड में आ कर खड़ा हो जाता है और उसके चेहरे पर शातिर मुस्कान होती है और वो आलिया से बोलता है, "MS आलिया आप ठीक तो है ?????

तब आलिया बोलती है, "जी मैं ठीक हू "।

तभी अरुण आलिया के पास जाता है और बोलता है, "आलिया ये सब क्या है ????

तब आलिया बोलती है, "अंधे हो दिखाई नहीं दे रहा है कि पुलिस वाले क्या बोल रहे हैं,  कि मैने आर्यन के अगेंस्ट कंप्लेन की है कि आर्यन ने मुझसे जबरदस्ती शादी की और मुझे रोज टॉर्चर करता है "।

ये सुनते ही आर्यन की होशो हवाश उड़ जाते हैं...........