आलिया बालकनी में खड़े हो कर आसमान की तरफ देखने लगती है तभी पीछे से आर्यन आता है और आलिया को गले लगा लेता है। जिससे आलिया की धड़कने बढ़ जाती है और वो घबरा जाती है और जल्दी से आर्यन का हाथ हटा देती है और उससे दूर हो जाती है।
आर्यन को ये बहुत ही अजीब सा लगता है और वो उसके पास जाने लगता है और आलिया पीछे होने लगती है। अब पीछे की तरफ रेलिंग आ जाती है और आलिया वही पर ही खड़ी हो जाती है और आर्यन उसके पास आ जाता है। आलिया बहुत ही घबरा जाती है और बोलती है, "देखो मुझ से दूर हो जाओ और मेरे पास आने की कोशिश भी मत करना"।
तब आर्यन बोलता है, "तुमने मुझे अपने पास आने ही कब दिया है जो दूर जाने को बोल रही हो "।
तब आलिया बोलती है, "हटो मेरे सामने से और मेरे पास मत आया करो"।
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हे क्या प्रॉब्लम है मुझ से स्वीट हार्ट, मैं कोई गैर थोड़े ही हूं, मैं तो तुम्हारा ही हसबैंड हूं "।
तब आलिया बोलती है, "तुम मेरे कोई भी नहीं हो "।
उसके बाद आर्यन आगे बढ़ कर आलिया को गोद में उठा लेता है और बिस्तर पर ला कर लेटा देता है।
आलिया बहुत ही डर जाती है और डर के मारे कांपने लगती है।
आर्यन प्यार से उसके माथे को चूमता है और बोलता है, "डरो मत मैं कुछ भी नहीं करूंगा तुम्हारे साथ, और वैसे तुम इतना ओवररिएक्ट क्यों कर रही हो, आज तक तो मैने तुम्हे हाथ भी नहीं लगाया, और ना ही तुम्हारी मर्जी के बिना लगाऊंगा, जिस दिन तुम्हारी मर्जी होगी उसी दिन तुम्हे हाथ लगाऊंगा"।
आर्यन की ये बाते सुन कर आलिया आर्यन की आंखों में देखने लगती है।
तब आर्यन बोलता है, "बस गले ही तो लगा था तुम्हारे और क्या किया था मेने जो ऐसे रिएक्ट कर रही थी और तुम्हे पता है तुम मेरा सुकून हो जब तुम मेरी बाहों में होती हो तो मुझे सुकून मिलता है"।
तब आलिया बोलती है, "ये डायलॉग्स कितनी लड़कियों पर मार चुके हों "।
तब आर्यन आलिया की आंखों में देख कर बोलता है, "सिर्फ और सिर्फ तुम पर, क्योंकि मैं बाकियों के साथ कुछ बोलता नहीं बस करता हूं "।
ये सुनते ही आलिया की धड़कने बढने लगती है।
तब आर्यन बोलता है, "तुम फिर से डर गई, अरे बाबा क्यों डर रही हो इतना, मैं तुम्हारे साथ बिना तुम्हारे मर्जी के कुछ भी नहीं करुंगा, अपनी कसम खा कर कहता हूं, अब तो मान जाओ स्वीट हार्ट, और मेरे साथ यू डरी सहमी मत रहा करो, चलो अब सो जाओ वैसे भी तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है "।
उसके बाद आर्यन आलिया को अपने हाथों पर लेटाता है और उसे पकड़ कर अपनी आंखे बंद करके सो जाता है।
आलिया को नींद नहीं आती है वो बस आर्यन की तरफ देखती रहती है और वो सब कुछ सोचती थी है जो आर्यन ने उससे बोला था ।
आधी रात होती है.......
आर्यन आराम से आलिया को पकड़ कर सोया रहता है और आलिया को नींद नहीं आती है तभी आलिया साइड में से हाथ बढ़ा कर अपना फोन लेती है और किसी को मैसेज करती है।
मैसेज करने के बाद आलिया अपना फोन साइड में रख देती है और वो आर्यन को देखने लगती है। आर्यन सोता हुआ बहुत ही मासूम बच्चे की तरह लगता है। आर्यन को देखने के बाद पता नहीं आलिया को क्या हो जाता है और वो उसमें खो जाती है और बस उसे देखती रहती है और अब वो उसे गुस्से से नहीं बल्कि प्यार से देख रही होती है..............