गीतिका की बात सुन कर यूवी चौक जाता है और बोलता है, "क्या हुआ तुम कार रोकने का क्यों बोल रही हों"????
तब गीतिका रोते हुए बोलती है, "मैने बोला कार रोकिए "।
उसके बाद यूवी कार रोक देता है और बोलता है, "हा अब बताओ क्या हुआ और तुम रो क्यों रही हों ????
गीतिका बिना कुछ बोले कार से उतर जाती है। ये देख कर यूवी घबरा जाता है और और वो भी जल्दी से कार से उतरता है। गीतिका गुस्से से आगे बढ़ती जा रही थी।
यूवी भी उसके पीछे पीछे चलने लगता है और उसका हाथ पकड़ कर उसे रोक लेता है और गुस्से में बोलता है, "ये क्या बचपना है, तुम कार से उतर कर कहा जा रही हो ???
तब गीतिका बोलती है, "आपसे मतलब मैं कही पर भी जाऊ"।
तब यूवी बोलता है, "बच्चा बात को समझो न, क्यों जिद कर रही हों"।
तब गीतिका बोलती है, "मेरा हाथ छोड़िए "।
तब यूवी बोलता है, "नहीं छोड़ता बोलो क्या कर लोगी, चुप चाप बिना ड्रामा किए कार में चल कर बैठो"।
तब गीतिका बोलती है, "मुझे नहीं बैठना "।
तब यूवी बोलता है, "बच्चा मेरे पास ज्यादा टाइम नहीं है क्यों ऐसा कर रही हों"।
तब गीतिका बोलती है, "मैने आपको पकड़ कर रखा है क्या जो आप ऐसा बोल रहे हैं आप जाइए आपको जहां जाना है "।
तभी वहां पर एक ऑटो आता है और गीतिका जल्दी से उस ऑटो में बैठ जाती है। गीतिका इतनी जल्दी बैठती है कि यूवी को कुछ बोलने का मौका ही नहीं मिलता है और ऑटो वहां से चला जाता है।
तब यूवी खुद से बोलता है, ये लड़की ऐसे नहीं मानेगी "।
उसके बाद वो कार में आ कर बैठ जाता है।
थोड़ी देर बाद गीतिका घर आती है और अपने कमरे में जा कर बेड पर लेट जाती है और रोने लगती है।
यूवी उसे बहुत कॉल करता है मगर वो उसका कॉल नहीं उठाती है।
उधर यूवी को शहर जाना होता है मगर वो गीतिका की वजह से परेशान होता है। तब बंटी उसके पास आता है और बोलता है, "क्या हुआ तू इतना परेशान क्यों है ???
तब यूवी बोलता है, "गीतिका गुस्सा हो गई है "।
तब बंटी बोलता है, "क्यों ??????
तब यूवी बोलता है, "शहर जा रहा हूं इसलिए"।
तब बंटी बोलता है, "तो यहां पर क्या कर रहा है जा अपनी रूठी हुई महबूबा को मना"।
तब यूवी बोलता है, "नहीं मान रही है "।
तब बंटी बोलता है, "हा तो एक गुलाब का फूल ले जा"।
तब यूवी बंटी को गुस्से से देखता है और बोलता है, "मैं मज़ाक के मूड में नहीं हूं"।
तब बंटी बोलता है, "मैं भी कोई मजाक नहीं कर रहा हूं आइडिया दे रहा हूं" ।
तब यूवी बोलता है, "अपने पास रख अपना बकवास सा आइडिया "।
ये बोल कर यूवी वहां से चला जाता है।
गीतिका कमरे में लेटी हुई रो रही होती है। तभी यूवी वहां पर आ जाता है और उसके साइड में बैठ जाता है और बोलता है, "बस करो और कितना रोना है बच्चा"।
यूवी की आवाज सुन कर गीतिका जल्दी से मुंह घूमा कर देखती है कि यूवी उसके पास बैठा रहता है। तब वो जल्दी से उठती है और उठ कर बैठ जाती है और बोलती है, "आप यहां पर क्या कर रहे हैं ?????
तब यूवी बोलता है, "तुम्हे इस हालत में छोड़ कर कहा जाऊ, देखो बच्चा जरूरी काम है तभी जाना पड़ रहा है, मगर तुम्हे इस तरह छोड़ कर नहीं जाया जाएगा मुझसे"।
तब गीतिका रोते हुए बोलती है, "आपको मेरे बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है, आप बस अपने काम पर ध्यान दीजिए "।
तब यूवी बोलता है, "मान जाओ ना बात, और मुझे जाने दो, पक्का दो दिन में वापस आ जाऊंगा "।
तब गीतिका बोलती है, "नहीं आपको मैं कही भी नहीं जाने दूंगी "।
तब यूवी बोलता है, "बच्चा मुझे उन लड़कियों के बारे में कुछ पता चला है तभी मुझे वहां पर जाना पड़ेगा "।
ये सुनते ही गीतिका यूवी की तरफ देखती है और बोलती है, "क्या उन लड़कियों के बारे में सब कुछ पता चल गया "।
तब यूवी बोलता है, "ज्यादा तो नहीं बस थोड़ा पता चला है, तभी तो जा रहा हूं पता लगाने के लिए, मगर तुम मान ही नहीं रही हो "।
तब गीतिका बोलती है, "पक्का आप उन लड़कियों के बारे में पता लगाने जा रहे हैं ????
तब यूवी बोलता है, "नहीं शादी करने जा रहा हूं"।
ये सुनते ही गीतिका यूवी को गुस्से से देखती है और तकिया फेक कर मारती है और बोलती है, "बस दो दिन, तीसरा नहीं होना चाहिए"।
तब यूवी बोलता है, "पक्का नहीं होगा, अब जाऊ"।
गीतिका सर झुका कर हा बोल देती है।
तब यूवी बोलता है, "अच्छा ठीक है अपना ध्यान रखना, और कुछ भी प्रॉब्लम हो मुझे कॉल कर देना "।
गीतिका हा मे सर हिला देती है। उसके बाद यूवी वहां से चला जाता है।
रात होती है..........
गीतिका सबके साथ बैठ कर खाना खा रही होती है।
तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "क्या हुआ बेटा तुम अच्छे से खाना क्यों नहीं खा रही हो, तुम्हारी तबियत तो ठीक है"।
तब गीतिका बोलती है, "मेरी तबीयत ठीक है और में अच्छे से खा रही हु "।
उधर राधा छत पर बैठी रहती है तभी रानी उसके आती है और बोलती है, "क्या हुआ दीदी तुम रात में यहां पर क्यों बैठी हुई हो तुम्हे नींद नहीं आ रही है क्या ????
तब राधा बोलती है, "नहीं.......
तब रानी बोलती है, "क्या हुआ तुम इतनी परेशान क्यों हो "।
तब राधा बोलती है, "में और परेशान नहीं तो"।
तब रानी बोलती है, "क्या हुआ जीजा जी से लड़ाई हो गई है क्या तुम्हारी"।
यह सुनते ही राधा रानी की तरफ देखने लगती है.................