आर्यन की बात सुन कर आलिया बोलती है, "कैसी शर्त ??????
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हे मेरे उसी घर में रहना होगा जो मैने पहले तुम्हे दिया था और कल तुम मेरे पास आ जाओगी बोलो मेरी शर्त मंजूर है "।
तब आलिया बोलती है, "नहीं मैं आपके दिए हुए घर में नहीं रहूंगी "।
तब आर्यन बोलता है, "अच्छा तो फिर ठीक है मत मानो मेरी बात, अब मैं भी तुम्हारी बात नहीं मानूंगा और तुम्हे अपने साथ फार्म हाउस पर ले जाऊंगा, और हा इस बार कोई भी गलती नहीं करूंगा और ना ही तुम्हे भागने का मौका दुंगा और ना ही तुम्हे कभी तुम्हारी बहनों से और मां से मिलने दूंगा"।
ये सुनते ही आलिया आर्यन की तरफ देखने लगती है।
तब आर्यन बोलता है, "और हा स्वीट हार्ट तुम मुझ से ज्यादा जिद्दी नहीं हो , तो मेरे सामने तुम्हारी कोई भी जिद नहीं चलने वाली है "।
आलिया थोड़े देर चुप रहती हैं और फिर बोलती है, "अच्छा ठीक है मुझे आपकी शर्त मंजूर है "।
ये सुनते ही आर्यन के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है और वो प्यार से आलिया के माथे को चूमता और बोलता है, "अच्छा ठीक है एक शर्त और है ???
तभी आलिया जल्दी से बोलती है, "क्या सारी शर्ते आज ही मनवा लेनी है आपको "।
तब आर्यन बोलता है, "टाइम पर मेडिसिन ले लेना और हा टेंशन नहीं लेना और रोना भी नहीं है , बताओ मानोगी मेरी बात "।
तब आलिया हा मे सर हिलाती है।।
तब आर्यन बोलता है, "मैं ड्राईवर को बुला रहा हूं उसके साथ घर चली जाना और हा कुछ भी प्रॉब्लम हो मुझे कॉल कर देना, और हा कल मैं खुद तुम्हे लेने आऊंगा "।
ये बोल कर आर्यन वहां से आ जाता है और उसके बाद उसकी मां आलिया के पास आती है और उन्हें सब कुछ बता देती है जो आर्यन उससे बोलता है।
थोड़ी देर बाद आर्यन घर पहुंचता है।
आर्यन के डैड और मॉम आर्यन के इंतजार में ही बैठे रहते है। आर्यन उनसे बिना कुछ बोले अपने कमरे में जा रहा होता है।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "आर्यन यहां पर आओ हमे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है।
तब आर्यन बोलता है, "सॉरी डैड मैं अभी बात नहीं करना चाहता हूं किसी से भी और हा उस दिन जो भी हुआ उसमें मेरी कोई गलती नहीं है, मैने आप दोनों को पहले ही मना कर दिया था, मगर आप दोनों ने मुझे फोर्स किया था"।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "हम तुम्हारे मां बाप है और तुम्हारा भला चाहते है, देखो अब उस आलिया का पीछा छोड़ दो और नैना बिरला से शादी कर लो "।
तब आर्यन बोलता है , "मेरी शादी ऑलरेडी हो चुकी है मॉम और मैं अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हूं "।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मगर वो तुम्हारे साथ खुश नहीं हैं तभी उसने कबीर शेखावत को भेजा था हमारे पास "।
कबीर शेखावत का नाम सुनते ही आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "क्या..... वो कबीर शेखावत यहां पर आया था???
तब उसकी मॉम बोलती है, "आया ही नहीं था बल्कि हमें धमकी भी दे कर गया है कि, अगर तुमने आलिया का पीछा नहीं छोड़ा तो वो तुम्हारी कंप्लेन कर देगा"।
तब आर्यन बोलता है, "उसकी इतनी हिम्मत, की वो मेरी कंप्लेन करेगा"।
ये बोल कर आर्यन अपने कमरे में चला जाता है।
उधर आलिया उसकी मां और बहने आर्यन के दिए हुए घर में चली जाती है।
घर जाते ही आलिया की मम्मी उसके लिए अपने हाथों से खाना बनाने लगती है। और आलिया अपनी बहनों के साथ बात कर रही होती है।
आलिया को अपनी मां और बहनों के साथ बहुत अच्छा लगता है। तभी उसके पास कबीर शेखावत की कॉल आती है और वो बोलता है, "और कैसी है अब आप"।
तब आलिया बोलती है, "मैं ठीक हू"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "एक बात कहनी थी आपसे "।
तब आलिया बोलती है, "जी कहिए "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आप आर्यन की कैद से छुटना चाहती है ????
तब आलिया बोलती है, "जी......
तब कबीर शेखावत बोलता है, "अच्छा तो जो मैं बोलूंगा आप वो करेंगी "।
तब आलिया बोलती है, "हा मैं करूंगी "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "सच में न, कही आर्यन के डर से आप पीछे तो नहीं हट जाएगी"।
तब आलिया बोलती है, "नहीं..... मगर मुझे करना क्या है ????????