कबीर शेखावत आर्यन के घर पहुंच जाता है और उसे देख कर आर्यन के डैड और मॉम चौक जाते हैं।
तभी आर्यन के डैड बोलते हैं, "बेटा तुम यहां पर अचानक कुछ काम था क्या ????
तब कबीर शेखावत बोलता है, "जी कुछ जरूरी काम था तभी आया हूं"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "हा बताओ क्या काम है ???
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आप आर्यन को समझाते क्यों नहीं हैं, उसने उस बेचारी लड़की आलिया की जिंदगी तबाह कर रखी है, एक तो उसने जबरदस्ती उससे शादी की और अब उसे टॉर्चर करता रहता है, उसकी उम्र ही कितनी है बस 19 साल की है और आपका बेटा 28 साल का है "।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "बेटा हम तो उसे बहुत समझाते हैं मगर वो समझता ही नहीं है क्या करे "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "तो क्या आप उसे यू ही किसी की जिंदगी बर्बाद करने देंगे, देखिए जितनी गुंडा गर्दी करनी थी आपके बेटे को उसने कर ली, और अब मैं उसे आलिया के साथ कुछ भी बुरा करने नहीं दूंगा, आपके पास बस आज का दिन है उसे समझाने का, क्योंकि कल मैं उसके अगेंस्ट कंप्लेन कर दूंगा कि वो किस तरह एक शरीफ लड़की को परेशान करता है "।
ये सुनते ही आर्यन के डैड और मॉम चौक जाते हैं।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "बेटा तुम ये क्या बोल रहे हो"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "जो भी बोल रहा हूं बिल्कुल सही बोल रहा हूं"।
उसके बाद कबीर शेखावत वहां से आ जाता है।
तब आर्यन की मॉम बोलती है, "ये क्या बोल कर गया है"।
तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "मुझे खुद कुछ समझ में नहीं आ रहा है"।
उधर आर्यन डॉक्टर को इशारा करता है और डॉक्टर आलिया के घर वालों को वहां से जाने के लिए बोलती है। तब आलिया बोलती है, "नहीं मुझे अपनी मम्मी के पास रहना है"।
तब डॉक्टर बोलती है, "देखिए अब आपको थोड़ा रेस्ट करना है और आपके घर वाले भी तो थक गए होंगे न"।
उसके बाद वो बाहर चले जाते हैं। उनके जाने के बाद आर्यन आलिया के पास आ कर बैठ जाता है। आर्यन को देख कर आलिया अपना मुंह घूमा लेती है।
तब आर्यन आलिया के बालों को ठीक करने लगता है और बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट मुझ से गुस्सा हो ???
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है। तब आर्यन बोलता है, "एक बार देखो तो मुझे"।
आलिया फिर भी नहीं देखती है। तब आर्यन बोलता है, "थोड़ी देर बाद तुम मेरे साथ चलोगी मेरे फॉर्म हाउस और इस बार भागने की कोशिश मत करना"।
तब जल्दी जल्दी से बोलती है, "नहीं मैं अपनी मम्मी के पास जाऊंगी "।
तब आर्यन बोलता है, "नहीं स्वीट हार्ट तुम उनके पास नहीं जाओगी, तुम मेरे साथ जाओगी"।
ये सुनते ही आलिया रोने लगती है। तब आर्यन उसके आंसू पोंछता हैं और बोलता है, "स्वीट हार्ट मैं तुम्हे उनसे बाद में मिलवा दूंगा, और देखो मैने अभी तो तुम्हे उनसे मिलवाया, मैं तुम्हारी बात मान रहा हूं तो क्या तुम मेरी बात नहीं मानोगी "।
तब आलिया रोते हुए बोलती है, "मुझे मेरी मम्मी के पास जाना है "।
तब आर्यन बोलता है, "इतनी जिद क्यों करती हो स्वीट हार्ट, मान जाओ न मेरी बात, और वैसे भी लड़कियां शादी के बाद अपने पति के पास ही रहती हैं "।
तब आलिया और जोर से रोने लगती है और बोलती है, "प्लीज मुझे मेरी मम्मी के जाना है "।
आर्यन से आलिया का रोना नहीं देखा जाता है और वो बोलता है, "अच्छा ठीक है मैं तुम्हे तुम्हारी मम्मी के भेज दूंगा, मगर तुम पहले रोना बंद करो, देखो तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है न, मगर तुम्हे मेरी एक शर्त माननी पड़ेगी "।
तब आलिया बोलती है, "कैसी शर्त। ???????