उस आदमी की बात सुनने के बाद कबीर शेखावत शॉक्ड हो जाता है और बोलता है, "ये आर्यन इतना नीच और गिरा हुआ इन्सान है, ये मुझे आज पता चला"।
तब वो आदमी बोलता है, "सर वो आलिया अभी हॉस्पिटल में गई है "।
ये सुनते ही कबीर शेखावत शॉक्ड हो जाता है और बोलता है, "हॉस्पिटल में गई है मगर क्यों उसे क्या हुआ ???
तब वो आदमी बोलता है, "सर ये तो हमे नहीं पता"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "अच्छा ठीक है मुझे हॉस्पिटल का एड्रेस भेजो"।
उसके बाद कबीर शेखावत कॉल काट देता है।
उधर आर्यन आलिया के लिए परेशान हो रहा होता है।
उधर आलिया हॉस्पिटल में होती है मगर उसे अभी तक होश नहीं आता है। तब उसकी मम्मी बोलती है,"पता नहीं मेरी बच्ची को क्या हो गया है जो वो ऐसी बहकी बहकी बाते कर रही थी"।
तब मीनू बोलती है,"मम्मी अब हमे शहर में नहीं रहना है, आप गांव में ही चलो, वहां पर हम रूखी सुखी खा लेंगे, क्योंकि मुझ से दीदी की हालत नहीं देखी जा रही है, दिन ब दिन दीदी की हालत और ज्यादा खराब होती जा रही है "।
तब उसकी मां बोलती है, "बेटा तू बिल्कुल ठीक बोल रही है, वैसे भी इस शहर में अब हमारा बचा हो क्या है, इस शहर ने तुम्हारे पापा को तो छिन ही लिया और अब मेरी बेटी को न छिन ले "।
उसके बाद आलिया की मम्मी रोने लगती है। तभी वहां पर कबीर शेखावत आता है और वो बोलता है, "आपका आलिया को मम्मी है ????
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "हा..... मगर आप कौन ?????
तब कबीर शेखावत बोलता है, "मैं कबीर शेखावत हु, मेरे होटल में ही आलिया काम करती है "।
ये सुनते ही आलिया की मम्मी चिल्लाने लगती है और बोलती है, "क्या किया अपने मेरी बेटी के साथ कल कितना खुश हो कर गई थी मेरी बेटी होटल और आपने उससे दिन में भी काम कराया और रात में भी, और ना जाने कि क्या किया मेरी बेटी के साथ जो वो इस हाल में पहुंच चुकी हैं, आप अमीर लोगों को बिल्कुल भी शर्म नहीं आती है हम गरीबों को परेशान करने में "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आंटी आप ये क्या बोल रही हैं, आलिया कल रात होटल में नहीं थी, वो तो कल शाम को ही आर्यन के साथ चली गई थी और वो रात में आर्यन के साथ में ही थी "।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "नहीं नहीं आप झूठ बोल रहे हो मेरी बेटी ऐसी नहीं है और वो यूं ही किसी के साथ नहीं जाती है "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आंटी आलिया को कल चक्कर आ गया था और आर्यन उसे बेहोशी में ही ले कर गया था ये बोल कर की आलिया उसकी वाइफ है "।
ये सुनते ही आलिया की मम्मी चौक जाती है और बोलती है, "क्या????? आर्यन मेरी बेटी को जबरदस्ती ले कर गया था "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "जी....... और मैने कल रात जब आलिया को कॉल किया था तब वो आर्यन के साथ ही थी और उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी नहीं पता "।
उधर एक आदमी आर्यन को कॉल करता है और बोलता है कि आलिया हॉस्पिटल में है और कबीर शेखावत भी वहां पर गया हुआ है ये सुनते ही आर्यन को बहुत गुस्सा आता है.............