Shoharat ka Ghamand - 146 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 146

Featured Books
  • ભાગવત રહસ્ય - 247

    ભાગવત રહસ્ય -૨૪૭   નંદ મહોત્સવ રોજ કરવો જોઈએ.મનથી ભાવના કરવા...

  • काली किताब - 7

    वरुण के हाथ काँप रहे थे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह धीर...

  • શ્યામ રંગ...લગ્ન ભંગ....21

    ઢળતી સાંજમાં યાદોના ફૂલોથી એક સુંદર ગુલદસ્તાને બન્ને મિત્રો...

  • અભિષેક - ભાગ 9

    અભિષેક પ્રકરણ 9અભિષેક કારતક સુદ એકાદશીના દિવસે ઋષિકેશ અંકલ સ...

  • લવ યુ યાર - ભાગ 82

    લવ યુ યાર પ્રકરણ-82લવ પોતાની બેગ લઈને ઉપર પોતાના બેડરૂમમાં ગ...

Categories
Share

शोहरत का घमंड - 146

आर्यन जल्दी से कॉल नहीं देता है और अरुण के साथ हॉस्पिटक के लिए निकल जाता है।

उधर आलिया को नहीं आता है जिससे कि उसकी मम्मी और बहने परेशान हो जाती है।

तभी वहां पर आर्यन पहुंच जाता है। आर्यन को देख कर कबीर शेखावत गुस्सा करने लगता है और बोलता है, "आर्यन तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां पर आने की ???

एक तो आर्यन वैसे भी गुस्से में होता है और कबीर शेखावत की बात सुन कर उसे और ज्यादा गुस्सा आ जाता है। तभी वो कबीर शेखावत का कॉलर पकड़ लेता है और बोलता है, "तुझे बोला था ना कि दूर यह मेरी बीवी से, तो फिर तू यहां पर क्या कर रहा है"।

तब कबीर शेखावत बोलता है, "वो तुम्हारी बीवी नहीं है , तुमने जबरदस्ती शादी की थी उससे"।

तब आर्यन बोलता है, "मैं जैसे भी शादी करु उससे तुझे इससे कोई मतलब"।

तभी अरुण आर्यन को हटाता है और बोलता है, "यार ये लड़ने का वक्त नहीं है, तू जा कर भाभी को देख, इसे में देखता हूं "।

उसके बाद आर्यन आलिया के पास चला जाता है। आलिया बेहोश पड़ी होती है। आर्यन जा कर उसका माथा चूमता है और बोलता है, "क्या जरूरत थी स्वीट हार्ट इस तरह आने की तुम्हे पता था न कि तुम्हारी तबियत खराब है।

तभी वो आलिया को गोद में उठाता है और बाहर आता है। तभी आलिया की मम्मी आर्यन के पास जाती है और बोलती है, "आप मेरी बेटी को कहा पर ले कर जा रहे हैं, छोड़िए इसे, क्या बिगाड़ा है मेरी बेटी ने आपका जो आप इसे इस तरह परेशान कर रहे हैं"।

तब आर्यन बोलता है, "सासुमा ये बीवी है मेरी और मैं भला इसे क्यों परेशान करूंगा, परेशान तो आपकी बेटी ने मुझे कर रखा है, बात ही नहीं सुनती है मेरी "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "छोड़ दीजिए आप इसे "।

तब आर्यन बोलता है, "सासुमा आप ये क्या बोल रही हैं उस हालत में मैं अपनी स्वीट हार्ट को कैसे छोड़ दूं, मैं इसे दूसरे हॉस्पिटल ले कर जा रहा हूं, और आप भी आ जाओ मेरे दोस्त के साथ"।

उसके बाद आर्यन अरुण को इशारा करता है और आलिया को अपनी गोद में उठा कर ले जाता है।

उसके पीछे पीछे अरुण आलिया की मम्मी और बहनों को ले कर आता है।

आर्यन आलिया को हॉस्पिटल ले कर पहुंच जाता है। तब वो डॉक्टर बोलती है, "आर्यन आपने क्या हालत कर दी है इनकी मेने आपको रात में ही समझाया था, आपको एक बात समझ में नहीं आती है क्या ?????

तब आर्यन बोलता है, "अभी मेरा दिमाग बिल्कुल भी ठीक नहीं है, जल्दी से मेरी स्वीट हार्ट को होश में लाओ"।

आलिया की मम्मी और बहने भी हॉस्पिटल में आ जाती है। तब अरुण बोलता है, "देखिए आंटी आप परेशान मत होइए आर्यन आलिया को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा, बल्की वो तो खुद उसके लिए परेशान हैं "।

तब आलिया की मम्मी बोलती है, "सब जानती हूं मैं उसके बारे में, की उसने किस तरह से मेरी बेटी को परेशान किया है और उसकी जिंदगी बर्बाद कर रखी है, अभी मेरी बेटी की उम्र ही कितनी है "।

उधर आर्यन आलिया के साथ में ही रहता है।

आर्यन आलिया की ये हालत देख कर बहुत परेशान रहता है।

थोड़ी देर बाद आलिया को होश आ जाता है और वो देखती है कि उसके सामने आर्यन खड़ा रहता है।

आलिया को होश में देख कर आर्यन खुश हो जाता है और उसके माथे को चूम लेता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम्हे होश आ गया, तुम्हे पता है कि मैं कितना परेशान हो गया था तुम्हारे लिए, और तुम मुझे बिना बताए क्यों आ गई थी"।

तभी आलिया धीरे से बोलती है, "मम्मी.......

तब आर्यन बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट मम्मी से मिलना है ???

तब आलिया हा मैं सर हिलाती है। तब आर्यन बोलता है, "अच्छा ठीक है मैं उन्हें अभी बुलाता हूं वो यही पर ही है"।

उसके बाद आर्यन आलिया की मम्मी और बहनों को बुला कर ले आता है।

आलिया की मम्मी और बहने आलिया को देख कर खुश हो जाती है और आलिया जल्दी से अपनी मम्मी के गले लग जाती है।

उधर कबीर शेखावत आर्यन के घर पहुंच जाता है.......