आर्यन की बाते सुन कर आलिया उसे गुस्से से देखने लगती है और बोलती है, "मैं तुम्हारे साथ नहीं सोऊंगी, मैं सोफे पर सोऊंगी"।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट मैं कोई गैर थोड़े ही हूं जो तुम ऐसे बोल रही हूं, मैं तो हसबैंड हूं तुम्हारा, और हसबैंड और वाइफ एक साथ ही सोते हैं "।
तब आलिया बोलती है, "मैं तो तुमसे कब से तलाक मांग रही हूं, तुम मुझे तलाक क्यों नहीं दे देते हो और खत्म करो ये नाम का रिश्ता "।
ये सुनते ही आर्यन को गुस्सा आ जाता है और वो गुस्से में उठ कर आलिया के पास जाता है और उसका हाथ कस की पकड़ लेता है और बोलता है, "आज तो ये बोल दिया है तुमने मगर आइंदा ये कभी भी मत बोलना समझी "।
तब आलिया बोलती है, "आर्यन मेरा हाथ छोड़ो मुझे दर्द हो रहा है "।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट दर्द तो मुझे भी बहुत हो रहा है और तुमसे ज्यादा हो रहा है "।
आलिया की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वो बोलती है, प्लीज आर्यन छोड़ दो न मुझे बहुत दर्द हो रहा है"।
उसके बाद आर्यन आलिया का हाथ छोड़ देता है और उसे गोद में उठा लेता है और बेड पर लेटा देता है और बोलता है, "अब चुप चाप मुंह बंद करके सो जाओ "।
तब आलिया बोलती है, "मुझे तुम्हारे साथ नहीं सोना है"।
तब आर्यन बोलता है, "चुप एक दम चुप"।
उसके बाद आर्यन बेड पर लेट जाता है और आलिया को अपने हाथों पर सुला लेता है, आलिया झटपटाती रहती है हटने के लिए मगर आर्यन उसे कस की पकड़ लेता है और हटने नहीं देता है।
तब आर्यन धीरे से कान में बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम्हे सुबह अपनी मां और बहनों से मिलना है न तो फिर अच्छे से खुद भी सो जाओ और मुझे भी सोने दो"।
उसके बाद आलिया चुप चाप सो जाती है।
आलिया को अपनी बाहों में देख कर आर्यन को बहुत ही सकून मिलता है और वो उसी सकून की वजह से जल्दी से सो जाता है। आलिया भी दवाई खाने की वजह से जल्दी से सो जाती है।
सुबह होती है..........
अचानक से आलिया की आंख खुलती है और वो देखती है कि वो आर्यन की बाहों में सोई रहती है। आर्यन सोया रहता है तभी जल्दी से वो उठ कर बैठ जाती है और घड़ी में देखती है कि सात बज रहे होते हैं। उसकी तबियत ठीक नहीं होती है। मगर फिर भी वो जल्दी से बेड से उठती है और बाथरूम में जा कर मुंह धोती है। और कमरे में आ कर देखती है कि आर्यन सोया रहता है।
आलिया धीरे धीरे कमरे में बाहर चली जाती है और देखती है कि कमरे के बाहर भी कोई नहीं होता है, वो जल्दी से भाग जाती है और नौकर कुछ काम से बाहर गया होता है और बाहर का दरवाजा भी खुला रहता है। तभी आलिया जल्दी से भाग कर घर से बाहर आ जाती है।
बाहर आते ही उसे एक ऑटो वाला दिखता है और वो जल्दी से ऑटो में बैठ जाती है और घर के लिए निकल जाती है।
आलिया के जाने के बाद वहां पर अरुण आता है और देखता है कि आर्यन आराम से सोया रहता है तो वो जा कर हॉल में बैठ कर चाय पीने लगता है।
आलिया घर पहुंच जाती है और जा कर घर का दरवाजा बजाती है। उसकी बहन मीनू आ कर दरवाजा खोलती है।
आलिया जल्दी से घर में जाती है और अपनी मां के गले लग जाती है और जोर जोर से रोने लगती है और बोलती है, "मां...... मुझे अपने पास रख लो मां, मां मुझे खुद से दूर मत जाने दो, मां मुझे उसके पास नहीं जाना है"।
आलिया की ये हालत देख कर उसकी मां और बहन घबरा जाती है।
तब आलिया की मम्मी बोलती है, "क्या हुआ तुम इतना रो क्यों रही हो और तुम तो होटल गई थी न बेटा, तो क्या हुआ तुम्हारे साथ बताओ"।
तब आलिया रोते हुए बोलती है, "मां मुझे कस की पकड़ लो, और मुझे किसी के पास भी मत जाने देना, मुझे बस आपके पास रहना है।
आलिया बुखार से तपी हुई रहती हैं और बहुत रोती हैं। आलिया की मम्मी अपनी बेटी की ऐसी हालत देख कर रो रही होती है और बोलती है, "बेटा बता न क्या हुआ है इतना क्यों रही है"।
तब आलिया रोते हुए बोलती है, "मां...... मैं अब बहुत थक चुकी हूं मुझसे और अब नहीं हो रहा है, मैं बस अब आराम चाहती हूं, मां मैं मरना चाहती हूं अब मां, क्योंकि मुझे पता है कि मुझे अब मरने के बाद ही सुकून मिलेगा, क्योंकि जीते जी मुझे वो कोई सुकून नहीं लेने देगा "।
ये बोलते ही आलिया बेहोश हो जाती है।
आलिया के बेहोश होते ही उसकी मां और बहने चीखने लगती है और रोने लगती है................