आलिया के फोन पर कबीर शेखावत की कॉल आती है ये देख कर आर्यन गुस्से से पागल हो जाता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट ये रात में तुम्हे कॉल क्यों कर रहा है"।
तब आलिया डरते हुए बोलती है, "मुझे नहीं पता "।
तब आर्यन बोलता है, "फोन उठाओ और स्पीकर पर रखो"।
उसके बाद आलिया डरते हुए फोन उठाती है। तब कबीर शेखावत बोलता है, "हेलो आलिया आप कैसी है"।
तब आलिया बोलती है, "मैं ठीक हू"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आपको अचानक क्या हो गया था "।
तब आलिया बोलती है, "पता नहीं कैसे अचानक चक्कर आ गया था"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आपको पता है कि आपके बेहोश होने के बाद वहां पर क्या हुआ था ????
तब आलिया बोलती है, "मेरे बेहोश होने के बाद क्या हुआ था ????
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आपको सच में कुछ नहीं पता"।
तब आलिया बोलती है, "जी सर मुझे सच में कुछ भी नहीं पता है कि मेरे बेहोश होने के बाद क्या हुआ था"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आपके बेहोश होने के बाद मैने आपको पकड़ा था, मगर तभी वहां पर आर्यन आ गया था और उसने आपको मुझ से छीन लिया और बोलने लगा कि आप उसकी बीवी है, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है, मैं सब कुछ आपके मुंह से जानना चाहता हूं कि क्या सच है और आर्यन ऐसा क्यों बोल रहा था "।
ये सुनते ही आलिया चौक जाती है और आर्यन की तरफ देखने लगती है।
तभी आर्यन बोलता है, "वैसे तू सच में बड़ा ही बेशर्म इंसान हैं, और जब तुझे मैने उस टाइम बोल दिया था कि मेरी बीवी से दूर रह, तो तुझे बात समझ में नहीं आई जो तू कॉल कर रहा है"।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "तुम आलिया के साथ क्या कर रहे हो आर्यन "।
तब आर्यन बोलता है, "अब मैं तेरी तरह तो नहीं हूं कि दूसरों की बीवी पर नजर रखूं और उसे परेशान करु, मैं तो अपनी ही बीवी के साथ हूं "।
आलिया चुप चाप बैठी रहती है वो कुछ भी नहीं बोलती है। तब कबीर शेखावत बोलता है, "मैं तुमसे कोई बात नहीं करना चाहता हूं आर्यन आलिया को फोन दो " ।
तब आर्यन बोलता है, "और मेरी बीवी तुमसे बात नहीं करना चाहती है समझे और अब आइंदा इस नंबर पर कॉल नहीं आनी चाहिए, वरना तुम मेरा गुस्सा तो जानते ही हो "।
उसके बाद आर्यन खुद ही कॉल काट देता है। और आलिया को देखने लगता है।
तब आलिया बोलती है, "क्या मिला तुम्हे ये सब करके, क्यों मुझे चेन से जीने नहीं दे रहे हो आर्यन, क्यों मेरा तमाशा बना रखा है तुमने सबके सामने, तुम्हारी तो अच्छी खासी इंगेजमेंट हो रही थी, तो फिर ये सब क्यों" ??????
तब आर्यन बोलता है, "मैने कुछ गलत नहीं किया है स्वीट हार्ट "।
तभी नौकर आर्यन का दरवाजा बजाता है तब आर्यन दरवाजा खोल के खाना लेता है और बेड पर आ कर बैठ जाता है और आलिया से बोलता है, "इधर आओ स्वीट हार्ट खाना खा लो "।
तब आलिया बोलती है, "मुझे भूख नहीं है"।
तब आर्यन बोलता है, "देखो गुस्सा बाद में करना पहले खाना खा लो, क्योंकि तुम्हे दवाई भी खानी है"।
तब आलिया चिल्ला कर बोलती है, "ना ही मुझे खाना खाना है और ना ही दवाई "।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम्हे तुम्हारी मां और बहनों से प्यार नहीं है क्या, देखो अगर तुमने अभी खाना नहीं खाया तो मुझे गुस्सा आ जाएगा और में गुस्से में आ कर तुम्हारी मां और बहनों के साथ क्यो करूंगा मुझे भी नहीं पता "।
तब आलिया बोलती है, "आर्यन मेरी मां और बहनों से दूर रहो "।
तब आर्यन बोलता है, "तो तुम मेरे पास आ जाओ तो मैं उनसे दूर हो जाऊंगा"।
तब आलिया बोलती है, "कितने नीच और गिरे हुए इंसान हो तुम "।
तब आर्यन बोलता है, "अब तारीफ बाद में कर लेना, चलो अब जल्दी से मेरे पास आओ मैं तुम्हे अपने हाथों से खाना खिलाऊंगा"।
ये सुनते ही आलिया आर्यन को देखने लगती है और बोलती है, "ऊपर वाले ने मुझे हाथ दिए हैं और मैं खुद खा सकती हूं "।
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है तो फिर तुम खुद कैसे खा सकती हो, चलो जल्दी से आओ मेरे पास "।
आलिया मजबूर हो कर आर्यन के पास आ जाती है और उसके हाथों से खाना खाने लगती है। आर्यन काफी प्यार से आलिया को खाना खिला रहा होता है और उसे देख रहा होता है, मगर आलिया नज़रे झुकाए रहती है और वो आर्यन की तरह बिल्कुल भी नहीं देखती है।
खाना खिलाने के बाद आर्यन आलिया को दवाई खिला देता है और बोलता है, "चलो अब आराम से सो जाओ"।
आलिया बेड से उठ कर जा रही होती है।
तब आर्यन बोलता है, कहा जा रही हो ?????
तब आलिया बोलती है, "सोने"।
तब आर्यन बोलता है, "कहा सोने जा रही हो ????
तब आलिया बोलती है, "सोफे पर "।
तब आर्यन बोलता है, "तुम सोफे पर नहीं बेड पर मेरे साथ सोओगी"।
ये सुनते ही आलिया गुस्से में आर्यन को देखने लगती है...............