भारतीय रेलवे का ट्रेन संचालन
रेल का अपना अलग नेटवर्क है और ट्रेन संचालन कंट्रोल के माध्यम से किया जाता है।कंट्रोल ही तय करता है कौनसी ट्रेन चलेगी।कौनसी खड़ी रहेगी।कौनसी ट्रेन का क्रासिंग होगा।
अब मैं सुनाता हूँ अपनी यात्रा की कहानी अपनी जुबान से और निर्णय करे आप क्या यह21 वी सदी की रेल है या जब शुरू हुई तब की।
मुझे हिम्मतनगर से आगरा की यात्रा करनी थी।मे्रे साथ अब इस उम्र में समस्या यह है कि घुटनो की परेशानी के कारण पत्नी को पुल चढ़ने में भारी दिक्कत होती है।हर स्टेशन पर लिफ्ट होती नहीं इसलिय बार बार प्लेटफार्म नही बदल सकता।और ट्रेनें अलग अलग प्लेटफार्म पर आती है।
आगरा आने के लिये मैने तय किया था जयपुर से हम ट्रेन बदलेंगे।
हिम्मतनगर से जयपुर के लिये 12982 आश्रवा ट्रेन चलती है।इस ट्रेन का समय 2120 का है लेकिन यह ट्रेन करीब 8 मिनट बिफोर आ गयी थी।हमारा 2 ac में रिजर्वेशन था। पूरी रात ट्रेन चलती रही।हमारा प्लान था।यह ट्रेन 745 पर जयपुर पहुचेगी और हम यहाँ से 22987 इंटर पकड़ लेगे।मेरी आँख अजमेर आने से पहले ही खुल गई थी।अजमेर यह ट्रेन करीब537 पर आ गयी थी।22987 अजमेर से चलती है।लेकिन 12982 को अजमेर पर620 बजे तक खड़ी रख कर 22987 को 605 पर निकाल दिया गया।और मुझे अजमेर में ही पता चल गया कि मेरी ट्रेन निकल चुकी है।जो ट्रेन अजमेर में करीब10 मिनट लेट थी।जयपुर एक घण्टा लेट पहुंची।और हमने यह विचार किया कि9636 रेवाड़ी पेसेंजर से बांदीकुई चलते हैं।यह ट्रेन सही समय पर आ गई और इसमें हम बैठ गये।यह ट्रेन सही समय पर910 बजे जयपुर से चली और सही समय करीब 11 बजे हम बांदीकुई पहुंच गए।
21 वी सदी की बुलेट ट्रेन
-------------------
64621 व 64622 ट्रेन ईद गाह आगरा और बांदीकुई के बीच मे चलती है।दोनों स्टेशनी के बीच कि दूरी 148 किलो मीटर है।64621 ईद गाह से 950 बजे रवाना होती है ऑर इस ट्रेन के बांदीकुई पहुचने का समय 1300 बजे का है लेकिन ट्रेन का इन तजार करते करते आंखे थक गई और यह ट्रेन 1445 बजे बांदीकुई पहुंची थी।इस ट्रेन में हम बैठ गए।यह करीब 3 बजे रवाना हो गयी थी।
के खेड़ली स्टेशन पर एक क्रॉसिंग अजमेर इन टर सिटी का हुआ और यह ट्रेन भरतपुर 5 बजे आ गयी थी यानी करीब96 किलो मीटर की दूरी करीब 2 घण्टे में पूरी कर ली थी।
भरतपुर से चलकर इकरण स्टेशन पर इसे क्रॉसिंग के लिये रोक दिया गया और एक ट्रेन आयी थी।फिर अगले स्टेशन पर यानी चिकसाना पर इस गाड़ी के3 3 क्रॉसिंग कराए गए करीब एक घन्टे तक इसको रोक कर रखा गया छोटा सा स्टेशन पर जिस पर न चाय पानी की सुविधा है न अन्य यात्री सुविधा।
जैसे तैसे यह ट्रेन चली और करीब1845 बजे raibhA स्टेशन पर आकर खड़ी हो गयी।इस स्टेशन पर इस ट्रेन को क्रॉसिंग के लिय करीब डेढ़ घण्टे तक रोका गया जबकि इस स्टेशन से ईद गाह कि दूरी मात्र 18 किलो मीटर है।जो ट्रेन ईद गाह5 बजे आनी थी रात 9 बजे आयी।
148 किलो मीटर की दूरी 6 घण्टे में पूरी की।लोगो ने बताया इस ट्रेन की रोज यही हालत है।
क्या मण्डल रेल प्रबंधक का कोई दायित्व हज6