bewafa - 13 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | बेवफा - 13

Featured Books
Categories
Share

बेवफा - 13

रेन = ' अच्छा पार्ट टाइम जॉब. पार्ट टाइम जॉब में क्या करते हो राहुल. वैसे राहुल पार्ट टाइम जॉब करते हो गुड वर्क. ऐसे पढ़ाई के साथ साथ दूसरा काम भी सीखते रहना चाहिए ताकि. हमे आगे जाके कोई प्राब्लम ना हो. '

राहुल = ' हा सर वो क्या है ना मेरे मम्मी पापा मना करते है. पर टाइम जॉब के लिए. लेकिन में ना चाहता हु. की में पढ़ाई के साथ साथ और भी दूसरे जो काम है. वो भी पढ़ाई के साथ सीखता जाऊ. जैसे आपने कहा. क्या पता ये पढ़ाई कहा तक साथ दे या न भी दे इस लिए अपना तो सेट है. पढ़ाई के साथ दूसरा जॉब भी चालू रखो. किसी एक में चांस तो लग ही जायेगा. '

विजय = ' अरे वाह भाई क्या बात है. आप लोग आप लोगो ने तो महफिल जमा ली यही की यही पर. अरे शादी के बाद वाली बाते भी रहने दो या फिर वो भी यही कर लोगे खड़े खड़े. लेकिन अच्छा है हा दामाद और साले साहब का. '

सलोनी = ' अरे विजय जी ऐसे ना बोलो जी. क्या कर रहे हो आप भी. चलो अब अंदर जाकर देखते है. की समीरा जी क्या कर रही है. '

बंटी = ' हा हा चलो देखते है. हम सब तो रह ही गए. हमे तो अंदर जाने का मौका ही नही मिला इन सब की भाग दौड़ में. '

सौम्या = ' अरे अब चलोगे भी या फिर बारी बारी बोलते ही रहेंगे सिर्फ. अब चलो भी अंदर ताकि हम भी समीरा को देख सके की वो अब थोड़ी ठीक तो है. या फिर कोई बात है. '

समीरा = ' अरे रे. . आराम से आराम से बाबा क्या कर रहे हो. फिर से मेरी जान लेनी है क्या. आराम से वन बाय वन आओ वरना फिर से मेरी टूटी हुई टांग फिर से टूट जायेगी. '

राहुल = ' आई आई आई एम रियली वेरी वेरी सॉरी माय डियर एंजल. दरसल मेरी गाड़ी का ना ब्रेक फेल हो गया था इस लिए ये सब हो गया. वरना में आपको कभी इतनी चोट कभी भी नही लगने देता. क्या करू मेरी किस्मत ही ऐसी है. '

समीरा = ' इट्स ओके अब गाड़ी का ब्रेक फेल था. तो क्या कर सकते है. अब जो हो गया सो हो गया. अब उसके बारे में बात मत करो. और खुदको यू परेशान मत करो. चलो अब मेरे पास आओ. अरे पागल अगर आप हमारी जान भी ले लेते ना. तो भी हम आपको कुछ नही कहते. '

रैनी = ' देखा राहुल इतना सब कुछ हो गया लेकिन तुम्हे कुछ भी नही कहा. लेकिन तुम्हारी जगह पर कोई और होता ना. तो अभी तक तो वो जेल में होता या फिर कही और लेकिन वो सलामत तो बिलकुल नहीं रहता ये तुम्हे में लिख कर दे सकता हु. तुम्हारी किस्मत तो बहुत अच्छी है. बेटा जो तुम्हे मेरी बहन मिली है प्यार के रूप में. '

विजय = ' हा भाई ये तो आप ने एक दम सही बात की है. आप लोगो ने देखा होगा. अक्षर लड़कियां लोग ना उनके साथ कुछ भी होता है. ना तो वो राई का पहाड़ बना लेती है. मगर भाई तुम सच में किस्मत दार इंसान हो. और एक बात मेरी इस बात पर कोई बुरा मत लगाना अक्षर ऐसे कई सारे किस्से देखने को मिलते है. में ये नही कह रहा हु की सब लड़कियां ऐसी होती है. में ना उन कुछ लड़कियों के बारे में बता रहा हु. जो ये ट्रेंड चलाती है. '


                                                             पढ़ना जारी रखे. . .