जैसे जैसे Lift 38th Floor की और बड़ रही थी वैसे वैसे राधिका की धड़कने तेज हो रही थी।उसे समझ नहीं आ रहा था कि किन बातों पर यकीन करे SKS से हुई उसकी बाते या फिर Mona जो उसे बता रही थी ?"
अचानक से Lift रुकी और उसमें दो लड़कियां अंदर आई वो आपस में बाते कर रही थीं। एक लड़की ने दूसरी से कहा —" कल का गुस्सा देख मुझे तो लगा था कि आज Boss हममें से कुछ लोगों का ट्रांसफर कर देंगे लेकिन आज उनका मुंड देख Office में सभी हैरान थे।"
" humm, ये तो तुमने सच कहा । मुझे यहां काम करते हुए इतना वक्त हो गया लेकिन मुझे कभी भी वो Serious मुंड के अलावा और किसी मुंड में दिखाई नहीं दिये ।
कही.... उन्हें Office में किसी से प्यार तो नहीं हो गया ?
एक वही चीज है जिसकी वजह से लड़के अपने आप को ऊपर से नीचे तक पूरा Change कर सकते हैं ।"
" Huh, ऐसा हो ही नहीं सकता । प्यार और उन्हें , नामुमकिन । मैने सुना हे आज तक उनकी Mom ने उन्हें कम से कम सौ Dates पर भेजा होगा लेकिन उनमें से कोई भी लड़की उन्हें 30 मिनट से ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाई, और जो कोई लड़की उन्हें बर्दाश्त कर भी लेती थी तो वो उसे Reject कर देते थे ।"
" ऊपर वाले ने उन्हें Handsome, Rich और Intelligent तो बना दिया, लेकिन शायद उनके सीने में दिल देना भूल गए ।" Lift का दरवाजा खुला और वो दोनो बाहर जाने लगी ।
उनकी बातें सुन राधिका को यकीन होने लगा कि SKS के बारे में जो Mona ने कहा था वो सब कुछ सच था वो एक पत्थर दिल इंसान है। कुछ पलों में ही Lift 38th Floor पर रुकी । राधिका SKS के केबिन की और जाते हुए अपने मन में सोच रही थी —" इस Job को छोड़ना सिर्फ एक बेवकूफी होगी, इससे बेहतर Job और कोई हो ही नहीं सकती तो क्या हुआ अगर मेरे Boss मुझ पर ठोड़ा गुस्सा करे ।"
" अगर मैं इस Job को करूंगी तो मां को बेकरी में कम वक्त गुजारना पड़ेगा ।
मैं.. इस Job को छोड़ने का Risk नहीं उठा सकती । मुझे अच्छा लगे या बुरा मुझे ये Job करनी ही होगी.. अपनी मां के लिए ।" थोड़ा भावुक होते हुए सोचा
वो जैसे ही केबिन के दरवाजे पर नॉक कर के अंदर गई तो उसे उसके सामने Yash खड़ा हुआ दिखाई दिया, वो अनजाने में उसे ही SKS समझ बैठी । वो जैसे ही उससे माफ़ी मांगने के लिए आगे बढ़ी वैसे ही Yash उसे इशारा करते हुए कहता है —" Boss तुम्हारा वहां इंतजार कर रहे है ।"
राधिका उस और देखती है और उसे दिखाई देता है एक इंसान दूसरी और मुंह कर के कुर्सी के ऊपर बैठा हुआ था । वो जैसे ही उसकी टेबल के सामने पहुंची उसे वैसे ही एक जानी पहचानी आवाज में सुनाई दिया " Welcome Miss Radhika"
उस आवाज को सुनते ही वो अपने मन में कहती हे —" ये आवाज तो मैंने कल इंटरव्यू के दौरान सुनी थी ।" उसने अपने दिमाग पर ठोड़ा जोर दिया और याद कर के कहा " ये तो उसी की आवाज हे जिसने मुझे वो अजीब सा सवाल पूछा था । क्या सच में वो मेरा नया Boss है। वहीं खडूस Boss जिससे ये पूरा Office डरता है ।" दूसरी और मुंह करे SKS को देखते हुए सोचा ।
SKS एक कातिलाना स्माइल के साथ पीछे मुड़ता है। राधिका की नजर जैसे ही उस पर पड़ती हे वो कुछ पलो के लिए भूल सी जाती हे कि उसके सामने मौजूद इंसान उसका खडूस Boss है । उसने उसे देखते हुए अपने मन में कहा —" सच में, ये बहुत ही ज्यादा Handsome हे । यकीन नहीं होता कि इनकी अभी तक कोई Girlfriend नहीं है ।"
तभी अचानक से उसे याद आया कि वो Handsome सा इंसान उसका खडूस Boss हे उसने तुरंत अपने आप से कहा —" ये तू क्या कर रही हे राधिका , भूल मत वो तेरा Boss है जिसका दिल पत्थर का हे ।
और वैसे भी प्यार जैसी चीज से मेरा भरोसा सालों पहले ही उठ चुका है ।"
SKS अपनी जगह से उठा और अपना Suit पहनते हुए राधिका से कहने लगा —" मैं तुम्हारा ही इंतजार कर रहा था । अब वक्त हे कुछ काम करने का । Yash.. अगर मीटिंग के लिए सभी लोग तैयार है, तो हमे अब चलना चाहिए हमारा नया Project शुरू करने के लिए ।" Radhika की और देखते हुए कहा
उसके पूछते ही Yash उसे बताता हे कि मीटिंग Room में सभी लोग आ चुके हे बस उनके वहां जाते ही मीटिंग Start हो जाएगी ।
SKS केबिन से बाहर निकलते निकलते राधिका से पूछता हे —" Miss Radhika, क्या आपको Coffee बनानी आती है ?"
राधिका बड़े ही कॉन्फिडेंट के साथ उससे हा कहती हे उसके हां कहते ही वो उसे मीटिंग Room में एक Cup Coffee के साथ आने के लिए कहता हे और वहां से चला जाता हे ।
राधिका Coffiee बनाते बनाते SKS के बारे में ही सोचें जा रही थी उसका दिल और दिमाग दोनो ही बुरी तरह कन्फ्यूज़ हो चुका था । उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या SKS सच में पत्थर दिल और अकड़ू हे या फिर वो सिर्फ ऐसा बनने का नाटक कर रहा हे ?
कुछ देर में ही Yash और SKS दोनों मीटिंग Room में पहुंच जाते हे वहां मौजूद किसी भी इंसान को नहीं पता था कि SKS का नया Project है क्या ? SKS ने मीटिंग Start करते हुए अपने नए Project के बारे में सभी को बताते हुए कहा —" हमारे नए Project का नाम होगा Project Hitler, और ये एक Non Profitable Project होने वाला हे।"
वो जैसे ही Non Profitable Project कहता हे वहां मौजूद सभी लोग SKS को हैरत भरी नजरो से देखने लगते हे । SKS एक बड़ा ही चालाक Businessman था जो डूबते हुए जहाज से भी अपना Profit निकाल लेता था और उसके मुंह से Non Profitable Project सुनना सभी के लिए एक Shocking News थी ।
वहां मौजुद कुछ शेयरहोल्डर और कंपनी के पार्टनर्स ने SKS से कहा —" SKS Group ऐसे Projects नहीं करता हे SKS, ये हमसे अच्छा तो तुम जानते हो ।
भला एक Non Profitable Project से इस कंपनी को क्या फायदा होगा ?"
तभी उन्हें मनाने के लिए SKS उनसे कहता है —" अगर हमारे Business को पूरे India में फैलाना हे तो हमे Government की Help चाहिए, और मेरा नया Project हमे Government के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाने में मदद करेगा ।"
" मैं बहुत अच्छे से जानता हु कि इस कंपनी की भलाई क्या करने में हे । मैं कभी भी अपने Dad की बनाई इस कंपनी के नाम पर आंच नहीं आने दूंगा ।"
SKS की ऐसी बातों से कुछ लोग खुश थे तो कुछ को अंदर ही अंदर बुरा लग रहा था । वो चाह के भी इस कंपनी को छोड़ नहीं सकते थे क्योंकि SKS Group का नाम India की मशहूर कम्पनियों में से एक था जिसके एक शेयर की कीमत लाखों में थी ।"
SKS ने अपने Project के बारे में बताते हुए आगे कहा —" Project Hitlar Government के साथ हमारी कम्पनी का एक Collaboration होगा जिसमें हम Government Schools को बिल्कुल किसी Private School के जैसा कर के दिखाएंगे । वहां के बच्चे Free में अच्छा Education लेंगे उन Schools को चलाने की सारी जिम्मेदारी हमारे द्वारा अपॉइंट किए एक Hitler की होगी ।"
" क्योंकि ये एक Non Profitable Project है इस लिए उस Hitler की Salary Government को देनी होगी । Hitler उन सभी Basic चीजों की जानकारी हमारी कंपनी को देगा जिसकी जरूरत उस School को चलाने के लिए चाहिए । हम वो सारी चीजें उसे Provide करवाएंगे ।"
" उन चीजों का 50% भुगतान Government, और बाकी बचा Hitler Fund और SKS Group की और से दिया जाएगा ।
Hitler Fund एक ऐसा Fund होगा जिसमें माता पिता अपनी स्वयं की इच्छा से Donation कर सकते है उस Donation का पूरा हिसाब वो Hitler. Com पर देख सकते हैं ।"
" Hitler का काम बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ साथ बेकार और Government की तनख्वाह पर मुफ्त में रोटी तोड़ रहे टीचर्स को भी ठीक करना होगा । इस पूरे Project का श्रेय हम Government को दे देंगे ।"
" अब आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि अगर सारा श्रेय हम Government को दे देंगे तो इसमें SKS Groups का क्या फायदा इसमें तो मेरा भी Loss है। लेकिन आप यही गलत है । SKS ने आज तक कोई Deal Loss ले कर नहीं करी ।"
" भले ही ये सारा Project हम Government के नाम कर रहे हे लेकिन जगह जगह उन स्कूलों में हमारी कंपनी की छाप होगी । उदाहरण के लिए वहां की हर डेस्क , प्रोजेक्टर, किताबें यहां तक Bus पर भी सिर्फ SKS ग्रुप का नाम ही छाया होगा"
" लोग जब Government School में SKS Group का नाम देखेंगे तो उनके दिमाग में एक Perspective बनेगा, हमारी कंपनी को ले कर । सभी जानते हे SKS Group Best की लिस्ट में शामिल हे और Government जगहों पर हमारा नाम देख कर उनका भरोसा हम पर और मजबूत हो जाएगा ।"
हमारी इस छोटी सी चीज से Private School के साथ साथ College भी हमारी चीजों को अपने अपने अलग अलग School College's में Use करेंगे, और ये सभी जानते हे कि India जैसी Country में Education एक कितना बड़ा Business है ।"
" हमारी कंपनी जो ठोड़ा बहुत Loss Government School से जनरेट करेगी उसे Hitler Fund और हमारी बड़ी हुई Sale मिल कर आराम से One Month में Profit के साथ Cover कर लेगी । हो सकता हे हमे कई नई Factories भी डालना पड़े, काम इतना जो बढ़ने वाला हे ।"
उसके इस Mastar Plan को सुनते ही वहां मौजुद सभी लोग जोर जोर से तालिया बजाने लगे जो Shareholders उससे रूठे थे वो भी उसकी बाते सुन खुश हो गए क्योंकि उसके Idea से इस कंपनी के शेयर Price बहुत जल्द आसमान छूने वाले थे ।
राधिका जो Coffee ले कर दरवाजे के पास खड़ी थी SKS का ये Plan सुन वो भी दंग रह गई । जिस सवाल का उसके पास कोई जवाब नहीं था SKS उस चीज को Apply कर रहा था वो भी इतने आराम से। उसने सभी Board Of Member और Shareholders को पल भर में मना लिया । जो राधिका कभी नहीं कर पाती ।
उसने हैरानी के साथ SKS को देखते हुए अपने मन में कहा —" अब समझ आया कि उन्होंने इतनी जल्दी इतना बड़ा साम्राज्य कैसे बनाया । उन्होंने बच्चो को Free में Education भी Provide कर दिया और अपनी कंपनी का फायदा भी करा दिया ।
कुछ भी कहो, ये है तो एक जीनियस ।" स्माइल करते हुए SKS को देख सोचा
वो अंदर गई और SKS के पास उस Coffee को रखते हुए उनकी बाते सुनने लगी । कुछ देर तक बाते करने के बाद और जरूरी फेर बदल करने के बाद SKS कुछ लोगों से शाम तक इस Project को Government के पास भेजने के लिए कहता हे ताकि वो उनका Offer Accept करे और वो अपना काम जल्द से जल्द शुरु करे ।
उसके ये सब कहते ही वहां मौजुद कुछ लोग उस Project का एक अच्छा सा Proposal Government को भेजने के लिए जुट जाते हैं । राधिका SKS से Impress होना शुरू हो चुकी थी लेकिन अभी भी SKS को ये पता लगाना था कि किस वजह से राधिका को प्यार से नफरत होने लगी साथ ही साथ उसे राधिका को अपनी और वैसे ही अट्रैक्ट करना होगा जैसे वो उसकी और हुआ था ।
SKS मीटिंग Room से बाहर आया और आते ही राधिका से पूछने लगा —" क्यों ना पहले थोड़ा खाना खा लिया जाए इसके बात हम बाकी की मीटिंग Attend करेंगे ।" राधिका जैसे ही उसकी और देखती हे वो वैसे ही बात को मोड़ते हुए कहता हे " क्या कहते हो Yash ?"
Yash SKS की ये सारी मस्ती देख रहा था लेकिन वो उसके लिए खुश था क्योंकि अपनी Life के नौ सालों तक SKS ने ये मजाक मस्ती अपने आप से दूर कर दी थी ।
Scene बदलता है,,
SKS के कहने की वजह से Yash उन्हें एक बहुत बड़े 5 Star Restaurent में ले कर आ जाता है उस आलीशान Restaurent को देख राधिका भी सोचने पर मजबूर हो गई कि सिर्फ खाना खाने के लिए वो इतने बड़े Restaurent में आए हे ।
वो उस आलीशान Restaurent को देखते हुए सीढ़ियों पर चढ़ रही थी तभी उसकी पहनी हुई एक Heel टूट जाती हे और राधिका सीढ़ियों पर गिरने लगती है...
To Be Continues…….
क्या SKS राधिका के दिल में प्यार की जोत जला पाएगा ? जानने के लिए बने रहे No 1 Businessman के साथ ।
इस Story की Audio Story और भी जल्दी सुनने के लिए बने रहे हमारे YouTube चैनल Black Racer के साथ ।