I Hate Love - 19 in Hindi Love Stories by aruhi books and stories PDF | I Hate Love - 19

The Author
Featured Books
  • એઠો ગોળ

    એઠો ગોળ धेनुं धीराः सूनृतां वाचमाहुः, यथा धेनु सहस्त्रेषु वत...

  • પહેલી નજર નો પ્રેમ!!

    સવાર નો સમય! જે.કે. માર્ટસવાર નો સમય હોવા થી માર્ટ માં ગણતરી...

  • એક મર્ડર

    'ઓગણીસ તારીખે તારી અને આકાશની વચ્ચે રાણકી વાવમાં ઝઘડો થય...

  • વિશ્વનાં ખતરનાક આદમખોર

     આમ તો વિશ્વમાં સૌથી ખતરનાક પ્રાણી જો કોઇ હોય તો તે માનવી જ...

  • રડવું

             *“રડવુ પડે તો એક ઈશ્વર પાસે રડજો...             ”*જ...

Categories
Share

I Hate Love - 19

और ये सब नजारा वही पास खड़े अंश देख रहा था,,,,, वाह तो हेयरन था,, जानवी का एटिट्यूड देखकर,,,जिसे देख अंश अपने मन में dekhte hai,, yee भागी क्यों or कहां जा रही है

चलो छोड़ो मुझे क्या ,,,,, जहां जाना है ,,,,, जाए मुझे तो बस अपना काम करना है ,,,,or फिर वह भी gundo के पीछे,,,,,लेकिन उनसे थोड़ा दूर रहता है

*****

अब आगे 

सभी गुंडे वहां पहुंच जाते हैं ,,,,,जिस तरफ जानवी भागी थी , ,,,,लेकिन उनेह जानवी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी,,,

जिसे,,, गुंडे परेशान हो,,,, यार अभी तो यहीं थी,,,,, कहां चली गई है,,,

Or वहीं दूसरा गुंडा ,,,,, अपने प्राइवेट पार्ट को पकड़े हुए,,,,, साली ने मुझे मारा ,,,,,इससे तो मैं छोड़ूंगा नहीं ,,,,,,लेकिन अब मैं उससे छमक छल्लो को ,,, ,,मुफ्त में hi सबक सिखाऊंगा,,,

कि तभी तीसरा गुंडा ,,,,abee उसे ढूंढ तो ले,,,,, तब जाकर उसे सबक सिखा लेना,,,,, or वैसे भी उसने तुझे अकेले को नहीं मारा ,,,हमें भी मारा,,,,इसलिये , ,,,मैं भी नहीं छोरने वाले,,, 

कि तभी उन्हें अपने पीछे एक प्यारी और पतली ,,,,, लेकिन किसी शेरनी की दहाड़ने जैसी आवाज आती है ,,,,

पहले मुझे पकड़ तो लो ,,,,याह कहते हुए ,,,,,जानवी अपने दोनों हाथों को,,,,,, अपने पीछे कर ,,,,उन्हें gundo की तरफ चली आ रही थी

Or इधर गुंडे जानवी को अपनी तरफ आता देख खुद से,,,,,, क्या ये लड़की पागल है इसे सच में हमसे डर नहीं लगता,,,, देख,,,, कैसे बिना डरे हमारे पास चली आ रही है,,, ,

और phir अपना चेहरा ,,,,पहले वाले गुंडे को दिखाते हुए ,,,गुड्डा लगता हूं या नहीं,,,,, मुझे तो आज शक हो रहा है,,,, खुद पर,,,,

सही कहा यार मुझे तो खुद ,,, शक हो रहा है,,,,, कि ये अड़की है भी या नहीं,,,,

तब तक जानवी उनको एकादाम नजदीक ए जाती है।,,,,,or phir अपने फुल एटीट्यूड से ,,,,,तुम्हें मेरा हाथ चाहिए,,,,,,या phir कुछ or

जानवी की बात सुन,,,,, गुंडे आपस में एक दूसरे को देखने लगते हैं,,,, जैसे पूछ रहे हो,,,, कि हम क्या बोले,,,,, कि तभी उनमें से एक घुंडा कुछ or

हां सुनते ही janvi,,, अपने हाथों में पकड़े डंडे को घुमाया,,,,, गुंडे को मारती है ,,,,,जिससे वह गुंडा जमीन पर गिर जाता है,,,, or phir उसके कान से खून निकलने लगता है, ,,

Phir जानवी फुर्ती से दूसरे गुंडों पर भी डंडे का वार करने लगती है,,,, जिसे वह डॉन गुंडे भी जमीन पर गिर जाते हैं,,,, or उनके हाथ और दूसरे के लाट से खून बहने lagta है,,,

Or wahi जानवी किस्से बेरहमन की तरह ,,,unn गुंडों के ऊपर डंडे बरसाई जाति है ,,,,, or फिर गुस्से से दांत पिस्ते हुए ,,,,,बहुत शौक है ना लड़कियों को छेड़ने का,,,, अब तुम लड़कियां छेड़ने से पहले 200 बार सोचोगे,,,

सौ percent खुद से ,,,,or 100 percent मेरे बारे में सोच कर,,,

Or wahi वाह गुंडे दर्द से करा रहे थे,,,, क्योंकि जानवी unn पर डंडे बरसाये जा रही थी,,,

कि तभी उनमे से एक गुंडा प्लीज़ दीदी हमें छोड़ दो ,,,,हम अब दोबारा कभी भी किसी लड़की को नहीं छेड़ेंगे,,,,

आज ,,,आज से क्या अभी से सब लड़कियाँ हमारी बहन हुई ,,,,,पर प्लीज हमें छोड़ दो ,,,,,UN गुंडों की बात सुन ,, जानवी एक पल के लिए रुक जाती है,,,,,

और उनमें से गुंडा जानवी को रुकता देख,,, थोड़ी राहत के सांस लेता है,,,,, लेकिन उन दोनों की अब हिम्मत नहीं थी की,,,, वाह उथकर वहां से भाग भी सके,,,,

कि तभी उन लोगों से दूसरा गुंडा हम पागल थे ,,,जो हमने कुछ और मांग लिया,,,,

इसका कुछ or मंगने का मतलब था,,,, कि हमें डंडे से पीटा,,,, कश हम इसका हाथ मांग लेते ,,,,तो ये hmme पिटती ना ,,कहा कि हमसे शादी कर लेती,,,

उस गुंडे की बात सुन जानवी को phir से गुस्सा आने लगता है,,,,की इतना पिटने के बाद भी इन गुंडों को अक्ल नहीं आई,,,,जो yah मुझसे शादी करने की बात कर रहे हैं,,,,, 

रुको बताती हूं अभी ,,,,or phir उस डंडे से दोबारा पिटते हुए,,,, अगर तुम मेरा हाथ मांगते तो मैं तुम्हें hantho ,,,or पैरो से तुम्हारी मरममत करती ,,,,, डंडे से नहीं,,,or वही दूर खड़ा अंश जानवी को ऐसे अवतार में देख ,,,,,उसकी आंखें बहर आने को थी,,,, वाह तो डर ही गया था,,,, जानवी को देख,,, यह लड़की पागल है क्या ,,,

क्या वाह inn गुंडों को मार देगी ,, or यह साले gunde किसी काम के नहीं निकले,,,, एक लड़की को छेड़ भी नहीं पाये,,,

मेरे अरमानों पर तो पानी फिर गए ,,,,मैंने क्या सोचा था or क्या हो रहा है,,,, मैंने सोचा था ,,,,yah सेल गुंडे,,, जानवी को छेड़ेंगे ,,,,or मैं हीरो के माफिक जाउंगा जानवी को बचाना ,,,,,,


Or यहाँ उल्टा हो रहा है ,,,,,,मुझे तो ऐसा लगता है ,, ,की मुझे जानवी से इन गुंडों को बचाना होगा ,,,,ना कि गुंडों से जानवी से ,,,,or इधर जानवी unn गुंडों पर अपना हाथ साफ कर ,,,,आज तो मजा आ गया ,,,,तुम सब की धुलाई करके ,,,,कितने दिनों से कोई मजा नहीं आया था,,,, आज तो सच में दिल खुश हो गया ,,,,, तुम तीन नमुनो की धुलाई करके ,,,,, or वहां से बाइक par बैथ ,,,,अपने घर की तरफ चली जाती है,,,
और इधर अंश जानवी को बाइक पर बैठा,,,, वहां से जाता हुआ देखता रह जाता है,,,

यार इस लड़की को पताना आसान नहीं है,,, मुझे बहुत मेहनत लगती है,,,,

फ्लैशबैक और

आज अंश की आँखों में आँसू थे,,,,क्योंकि वह जानवी को इस तरह नहीं देख सकता था,,,, वाह भी उसकी वजह से,,,,

Or phir अंश शीश से जानवी को देखते हुए ,,,,,,मैं वादा करता हूं जानवी बस कुछ दिन ,,,or ,,,,

जैसी दादी ठीक हो जाएंगी,,,मैं तुम्हें इस रिश्ते से आजाद कर दूंगा,,,

मैं मानता हूं कि मैंने तुम्हारे साथ गलत किया,,, मैं स्वार्थी बन गया था,,,,लेकिन तुमने भी सही नहीं किया जानवी,,,मुझे ड्रग्स देकर,,,मेरे करीब आई,,,,जानवी मुझे नहीं पता तुम मुझसे सच में प्यार करती हूँ ,,,,ya नहीं ,,,,लेकिन मैं तुमसे प्यार नहीं कर सकता ,,,,मैं सिर्फ आलिया से प्यार करता था,,, or करता रहूंगा,,,मैं कभी तुम्हें हक नहीं दे सकता,,, कभी भी नहीं,,,

कि तभी डॉक्टर रूम से बाहर आते हैं ,,,उसे देख ,,,अंश जल्दी से डॉक्टर के पास जा ,,,अब वह कैसी है,,,

सर,, अब मैम पहले से बेहतर है,,,, or कुछ घंटों में उन्हें होश भी आ जाएगा,,,,अब चाहे तो जाकर देख सकते हैं,,,

याह कह डॉक्टर वहां से चला जाता है,,,

Or अंश भी जानवी के कमरे में चला जाता है,,,

Or हां पाठकों मैं आपको एक और बात बताना चाहता हूं ,,,,,किसी ने मुझे कहा था कि,,,, क्या जानवी पागल है,,, तो मैं आप सबको बता दूं ,,,की जानवी का मनाना है की अगर अंश अपने प्यार के लिए किसी को धोखा दे सकता है,,,, तो वह खुद क्यों अपने प्यार के लिए इतना नहीं कर सकती।   ,,चाहे अंश ने उसे प्यार किया हो या ना किया हो,,,, लेकिन उसने तो अंश से प्यार किया था,,,प्यार का असली मतलब बलिदान देना,,,ना की
और वैसी भी जानवी जिद्दी लड़की है ,,,,जो उसने एक बार थान लिया ,,,,वाह वही करती है,,,, चाहे वह सही हो या phir गलत हो 

आज के लिए बस इतना 💚💓💙💓

हेलो ,,, दोस्तों अगर आप इस कहानी के और भी चैप्टर पढ़ना चाहते हैं ,,, कृपया शेयर और कमेंट जरूर करें or साथ में रिव्यू रेटिंग भी करें ,,,

ताकि मुझे पता तो चले कि आप सब इस कहानी को कितना प्यार दे रहे हैं,,,या मेरा हौसला भी बड़े इस कहानी को लिखने में

ठीक है अलविदा और शुभ रात्रि

अब तो कमेंट करो

💙💓💚💓💓💙💙💚