मोक्ष के अंदर वेदिका की जलाई हुई चिंगारी जो हर एक पल के साथ भयानक आग में बदल रहि थीं, उस आग के लपटों को अपने लफ्जों के जरिए वो काया के ऊपर उगलता इससे पहले डोर नॉक के साउंड से दोनों ही मुड़कर दरवाजे की तरफ देखने लगे । जहां वेदिका वापस से अपनी लाचारी भरी अवतार में आकर डोर के पास ही खड़ी काया के परमिशन का वेट कर रही थी। और वही केबिन के बाहर ही क्रिश चुपचाप खड़ा अपने डैड को देख रहा था। इस वक्त उसके चेहरे पर बस डर के भाव ही थे।
वेदिका डोर नॉक करते हुए बोली,"मे आई कम में डॉक्टर?"काया डोर के पास वेदिका को देखती है। और फिर एक तंज भरी नजर मोक्ष के ऊपर डालकर बोली ,"ऑफ कोर्स मिस बजाज , प्लीज़ कम इन। कुछ लोगों को शायद पता भी नहीं की मैनर्स नाम की कुछ चीज होती भी है।कहकर वो मोक्ष को ही घुर रही थी।
मोक्ष एक मायूस शक्ल बनाकर,"Ohhh, तो आपको मुझे मैनर्स सिखाना है !!फाइन लेकीन उस केलिए हम एक और सेशन रख लेंगे ।फिलहाल मेरे बेटे को जल्दी से मैनर्स सीखा दिजिए प्लीज।"प्लीज शब्द उसने काया को मोकिंग(चिढा ते हुए)करते हुए कहा।
काया मोक्ष के अजीब बिहेवियर को देख रही थी। क्योंकि वो एक साइकैटरिस्ट थी मोक्ष के एब्नार्मल बिहेवियर को वो अच्छी तरह से समझ पा रही थी।उसने मोक्ष के साथ बिना बहस किए बाहर खड़े क्रिश के तरफ देखा और बोली,"आप बाहर क्यों खड़े हैं क्रिश अंदर आइए अपनी मॉम डैड के पास।"क्रिश एक नजर मोक्ष को फिर वेदिका को देख कर बोला,"मुझे डैड के एक्स वाइफ के साथ कहीं नहीं जाना है में अपने घर पर ही रहूंगा।"कहते हुए उसकी नजर नीचे थी और उसके होंठ कांप रहे थे।
काया उसकी बात सुनकर एकदम से शॉक्ड आवाज से चेहरे के भाव अजीब करते हुए बोलि,"व्हाट?? अभी-अभी आपने क्या कहा??"मोक्ष ने एक नजर क्रिश को देखा जो कांप रहा था ,जैसे उसे पैनिक अटैक आया हो। और एक जलती नजर काया पर डाला।वेदिका साइड में खड़ी हुई अपनी जलाए हुए आग के लपटों को चारों ओर फैलते हुए बस मजा लेकर देख रही थी।
काया क्रिश को खामोश देख दोबारा से पूछा,"आपसे कुछ पूछा मैंने आंसर मि?"क्रिश ने धीरे से जवाब दिया,"मैं अपने घर पर ही रहना चाहता हूं।"काया शांत आवाज में दुबारा पूछी,"उससे पहले क्या कहा क्रिश? अपने मॉम को क्या कह कर बुलाया आपने ?"पूछते हुए उसने एक नजर वेदिका पर डाला जो अपने लाचार औरत और मां के किरदार में आ चुकी थी। और फिर मोक्ष को देखा जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे लेकिन आंखों में भर भर तूफान थी।
क्रिश को खामोश देख काया वापस से उसे कुछ बोलने ही वाली थी उससे पहले ही मोक्ष उसे रोकते हुए दबे लफ्जों में दांत पीसते हुए बोला,"He said he doesn't want to stay with his dad's ex wife,do you understand now?"बोलकर मोक्ष सिर टेढ़ा कर काया पर एक जलते नजर डालता है और कोर्ट के पॉकेट से दो ब्लैंक चेक निकालकर ऑलमोस्ट काया के ऊपर फेंकते हुए बेज्जती भरे लहजे में बोला ," एक में अपने काउंसलिंग फीस भर लेना और दूसरे को उन पेरेंट्स को दे देना जिनके बच्चों को मेरे बेटे की वजह से चोट पहुंची थी ।"कहते हुए उसने घड़ी देखा जिसमें 11: 10 हो चुके थे और वो काया की तरफ देख बोला ,"आई थिंक आपका यार आपका बाहर गाड़ी में वेट कर रहा होगा और बोर भी हो रहा होगा। मैं जो नहीं हूं बाहर उसके इंटरटेनमेंट के लिए सो बी क्विक।"
यार शब्द सुनकर काया गुस्से और नफरत से मोक्ष को देखने लगी और वही मोक्ष अपनी बात खत्म करते हुए क्रिश का हाथ पकड़ कर वहां से जाने लगा।"Mr सिखावत"काय ने पीछे से आवाज दिया । उसके बुलाने का तरीका इस कदर तेज और तीखा था कि वेदिका भी चौंक कर काया को देखने लगी।मोक्ष रुका और बिना पीछे मुड़े खड़ा रहा। काया दोनों चेक पकड़ कर उसके करीब आई और उसके बिल्कुल सामने खड़ी हो गई । बेझिझक वो पुरी तरह से उसके नजरों से नज़रे मिलाकर एक चेक फोल्ड कर उसके कोर्ट के पॉकेट में डाली। मोक्ष एक टक उसकी आंखों में ही देख रहा था । यूं कहें के दोनों के ही नजर गहराई से दोनों को ही अंदर तक स्कैन कर रही थी।
काया ने एक चेक उसकी पॉकेट में रखा और दूसरे को फाड़ कर टुकड़े-टुकड़े करते हुए उसी अंदाज में मोक्ष के चेहरे पर फेंकते हुए बोली ,"पेरेंट्स को चेक आप खुद ही अमाउंट भर कर दे दीजिएगा। क्योंकि मुझे नहीं पता के पेरेंट्स के लिए उनके बच्चों के चोट और बहते खून की कीमत क्या हो सकती है ।आप बिजनेसमैन है कीमत आप अच्छे से लगा सकते हैं।"कहते हुए उसने फर्श पर देखा जहां पर चेक के टुकड़े बिखरे हुए थे और वापस से मोक्ष को देखकर बोली,"और मेरे वक्त की कीमत लगाना आपकी औकात से बाहर हैmr सिखावत।"उसकी बात सुनकर जहां मोक्ष की नजर में जहर भर चुकी थी और उसने अपने हाथों की मुठिया कस ली थी, वहीं वेदिका के लिए ये एक और शॉकिंग इवेंट था ।मोक्ष के सामने उसकी नजरों से नज़रे मिलाकर इस कदर बात करना और वो भी एक लड़की इस बात पर यकीन करना उसके लिए तो नेक्स्ट टू इंपॉसिबल था।
लेकिन कुछ सोचते हुए उसके चेहरे पर एक डेविल स्माइल आ चुकी थी और वो उन दोनों को ही देखते हुए बोली,"वाह मोक्ष शेखावत तुमने तो अपनी लंका में खुद ही आग लगा दिया, अब तो मुझे ये अबला नारी की एक्टिंग करने की जरूरत ही नहीं है। अब तो मेरा काम डॉक्टर काया ही कर देंगी।"कहते हुए उसने क्रिश के तरफ देखा जो उसे ही तिरछी नजर से देख रहा था ,और फुसफुसाते हुए बोली ,"Ohhhh, poor baby."
काया अपनी बात खत्म करके वहां से जाने को हुई तो मोक्ष उसके बाहें पड़कर उसे एकदम से अपने करीब कर लिया। और अपना चेहरा काया के चेहरे के बेहद करीब करते हुए उसके चेहरे पर अपनी जलती नजर और गर्म सांसे छोड़कर दबे लफ्ज़ों में बोला ,"जानती भी हो तुम के जो तुमने अभी-अभी किया उसके वजह से तुम्हारे साथ क्या-क्या हो सकता है?"उसकी बात सुनकर काया उससे अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हुए उसके ही अंदाज में बोली ,"आप जानते हैं जो आप अभी कर रहे हैं उसके वजह से आपके साथ क्या-क्या हो सकता है?"कहते हुए ही दोनों एक दूसरे के बेहद करीब एक दूसरे के आंखों में झांक रहे थे।
इससे पहले के मोक्ष कुछ और बोलना क्रिश कांपती आवाज से उसे पुकारते हुए,"डैड नो, सम्राट बड़ी ने बोला था आज के दिन नो वॉयलेंस प्लीज।"उसकी बात सुनते ही मोक्ष की पकड़ काया के ऊपर ढीली पड़ गई और उसने अपनी आंखें बंद कर ली। दर्द नफरत गुस्सा न जाने किस चीज के लिए उसकी आंखों में पानी की बूंदे बहते हुए उसके चेहरे पर फिसल गई ।और उसके बहते आंसुओं को देख काया के नजरों के भाव बदल रहे थे। लेकिन दूसरे ही पल मोक्ष ने अपने आपको संभाला और काया को खुद से दूर धकेल कर क्रिश को देखते हुए,"लेट्स गो।"कहते हुए जैसे ही उसने क्रिश का हाथ पकड़ा काया क्रिश के तरफ देखते हुए स्ट्रिक्ट आवाज में बोली,"काउंसलिंग सेशन खत्म नहीं हुआ है क्रिश । even शुरू भी नहीं हुआ है।"कहते हुए उसने एक तिरछी नजर मोक्ष पर डाला लेकिन मोक्ष बेपरवाह अंदाज से क्रिश को लेकर वहां से जाने लगा। क्रिश उसे रोकते हुए ,"No dad,सम्राट बड़ी ने कहा था काउन्सलर मैडम के साथ बात करना है। और करने के बाद ही यहां से जाना है ।आप मेरा गाड़ी में वेट कीजिए मैं बस 10 मिनट में आ जाऊंगा।"मोक्ष दांत पीसते हुए उसके तरफ देखा और दबे लफ्जों में बोला,"तू और तेरे सम्राट बड़ी दोनों को ही आज जान से मार डालूंगा ।"क्रिश उसकी बात सुनकर झट से दबे लफ्जों में गुस्से से बोला ,"जो आपने आज किया उसके वजह से अगर कल हम कस्टडी कैसे हार गए तो सम्राट बड़ी आपकी ही जान ले लेंगे।"कहते हुए उसने मोक्ष से अपना हाथ छुड़ाया और काया के तरफ बढ़ गया।
मोक्ष सर्द आवाज में बोला," जस्ट ओनली 10 मिनिट् ।"कहते हुए तेज कदमों से वहां से चला गया।कुछ आधे घंटे के बाद जब क्रिश भाग कर आया और गाड़ी का डोर खोलकर अंदर बैठा तो मोक्ष ड्राइविंग सीट पर शांत बैठा हेड रेस्ट पर सिर टिकाए कानों में ब्लूटूथ लगाकर किसी से बिजनेस की बात कर रहा था । क्रिश उसे बिना देखे चुपचाप साइट पैसेंजर सीट पर बैठ गया। मोक्ष एक तिरछी नजर उसे पर डालकर ,"आई विल कॉल यू लेटर ।"बोलकर ब्लूटूथ ऑफ कर देता है। और गाड़ी स्टार्ट करते हुए बेहद ठंडे अंदाज से पूछा ,"क्या बात हुई ?"क्रिश कुछ देर खामोश रहा । फिर बिना उसके तरफ देख सर्द आवाज में ,"नॉन ऑफ योर बिजनेस।"मोक्ष गाड़ी रोककर उसे घूरते हुए शॉक्ड होकर,"अबे तू पूरा का पूरा मेरा ही प्रोडक्शन है। बाप हुं में तेरा ,भूल गया क्या?"उसकी बात सुनकर क्रिश विंडो के बाहर देखते हुए धीमी आवाज से ,"सम्राट बड़ी ने बिल्कुल सही कहा था।"उसकी बात सुनकर मोक्ष उसके और मुड़कर आंखें छोटी करते हुए दबे लफ्जों में"और क्या सही कहा था तेरे सम्राट बड़ी ने?"क्रिश उसके तरफ देखकर पूरी तरह से उसके ही अंदाज में उसे घूरते हुए ,"यही के तेरे बाप से मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं है । और तुझे ही सब संभालना पड़ेगा।"कहते हुए उसने कुछ पल घुर कर मोक्ष को देखा और वापस से चेहरा फेर कर बाहर कर लिया।और फुसफुसाते हुए रुंधी आवाज में बोला ,"आपने तो इतना गुस्सा दिलादिया है काउंसलर मैडम को के अब कुछ भी हो जाए वो हमारे सपोर्ट में कुछ भी अच्छा नहीं बोलेंगे। और अगर आपकी बेवकूफी के वजह से मुझे आपके एक्स वाइफ के साथ जाना पड़ा तो देख लीजिएगा।"कहते हुए क्रिश की आवाज धीमी हो चली थी।
मोक्ष ने उसके कांप ते आवाज को महसूस किया और गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ते हुए डेविल अंदाज में बोला ,"कहां था ना तुझे जहां तू चाहता है वही रहेगा ।नो वन कैन फोर्स यू ।"कहते हुए उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी।
To be continued ❤️
कल के कोर्ट केस में क्या होने वाला है जानने केलिए आगे के chapters पढ़ते रहीं और प्लीज एक लाइक और comment करदेना 🙏🙏🙏