Shyambabu And Sex in Hindi Drama by Swati Grover books and stories PDF | Shyambabu And SeX - 25

Featured Books
Categories
Share

Shyambabu And SeX - 25

25

गड़बड़

 

 

मोना शालू और प्रीति आकाश,  जयंत दिवाकर और अजय  के साथ जाकर डांस करने लगी I  उन सबको डांस करते देखकर बबलू सुधीर और सुनील भी वहीं आ गएI  सब बड़े मज़े से आपस में  हँसते-खिलखिलाते हुए डांस कर रहें हैं I अजय ने पूछा, “तुम्हारा नाम क्या है? मोना!!” “ओह !! लायन की मोना डार्लिंग I” वह हंसा तो मोना ने मुँह बना लिया I  अब दिवाकर ने प्रीति से पूछा, “ तुम्हारा कोई बॉयफ्रैंड है?”” नहीं I” “ मेरा भी नहीं हैI”  वह भी ज़ोर से हँसा तो वह धीरे से बुदबुदाई, “क्या !! पागल इंसान है I अभी मज़ा चखाती हूँ I”  अब उसने  डांस करते हुए  दिवाकर को धक्का मारा तो वह साथ में  डांस करने वाली लड़की पर गिरा I “ओह !! आई.एम.सॉरी I” उस लड़की  ने गुस्से से उसे घूरकर देखा और एक ज़ोरदार थप्पड़ उसके मुँह पर मारने ही लगी थीं कि तभी गायत्री बीच में  आ गई I

 

“बेटा, गलती से लग गया,  तभी तो इन्होने आपको  सॉरी कहा है I” अब वह प्रीति को डाँटते हुए बोली,  “आप अपने फ्रेंड्ज़ के साथ जाकर डांस करें I” यह सुनकर प्रीति मुँह बनाकर वहाँ से चली गई I फिर दिवाकर की देखा देखी, बाकी दोस्त भी मोना और शालू से अलग हो गएI अब दिवाकर बोल पड़ा,

 

थँक्स गायत्री !! तुमने बचा लिया यार, वरना मैं तो पिट ही जाता I

 

तुम्हें पता नहीं है ये स्टूडेंट कैसे है I तुम भी पिटते और हम भी  मरते I

 

तुम्हारे कॉलेज के है?

 

नहीं, श्याम के कॉलेज के है I

 

“वो कहाँ है? “ अजय ने पूछा I  तभी सबकी नज़र श्याम पर गई जो इस समय ज्योति के साथ  डांस कर रहा है I

 

“अपना श्याम अपने पहले प्यार के साथ डांस कर रहा है I” बबलू हँसते हुए बोला I गायत्री उसका मुँह ताकने लगी I “पहला प्यार ??” हाँ यार, श्याम स्कूल में  ज्योति को बहुत  पसंद करता था I इसकी वजह से ही उसने तुमसे बात करनी बंद कर दी थी I”  सब यह सुनकर शोर मचाने लगे, मगर गायत्री के चेहरे पर सन्नाटा छा गया,  उसकी आँख भर आई और वह एक्सक्यूज़्मी कहते हुए वहाँ से निकल गई I अब तीसरे प्रोग्राम के बाद ब्रेक  हो गया  और सबने डांस बंद कर फिर से खाने पीने लग गए I

 

तीनों  लड़कियाँ अपने ग्रुप के पास  लौट आई, “यार!!! वो गायत्री मैडम बीच में  आ गई, वरना उस पागल को एक चाटा  तो पड़ ही जाता I”  प्रीति  ने कोल्डड्रिंक पीते  हुए कहा I “कोई नहीं, बॉडी शेम की विक्टिम का क्या बुरा मानना,”  राकेश की यह बात सुनकर सभी ज़ोर से हँसने लगे I” संजू तेरा प्लान??” अब उसने पीले रंग के गिलास के अंदर वही नीले रंग  की गोली डाली और शालू को कहा, “इस बार कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए I”

 

अब शालू हाथ में ट्रे लिए श्याम की तरफ जा रही है जो फिर से अपने दोस्तों के साथ खड़ा हँसी मज़ाक कर रहा है I शालू ने उसके पाँच पहुँचकर कहा, “सर,  आज आप अच्छे लग रहें हैं I” ” थँक्स !!! पर तुम क्यों ड्रिंक सर्वे कर रही हो?” आपने फेस्ट के लिए इतनी मेहनत की है तो हम स्टूडेंट्स का भी कुछ फर्ज तो बनता हैI “

 

“यह तो मेरी ड्यूटी थी,”  अब उसने ग्रुप में सभी को ड्रिंक ऑफर किया तो श्याम के फ्रेंड्स ने थँक्स बोलते हुए ड्रिंक ले लिया I अब आख़िरी में पीले रंग का गिलास बचा जो उसने श्याम की तरफ कर दियाI “यस यस शालू, यू कैन दो डिस !!!” संजू और उसके दोस्त चिल्ला रहें हैं I  अब श्याम के ड्रिंक हाथ में लेते ही  “यस कहकर!!!! सब उछल पड़े I “अब आएगा मज़ाII” “ भाई! बता भी दें कि तूने ड्रिंक में जमालगोटा की गोली डाली है,”  अब संजू सबको देखकर बोला,  “नहीं, वियाग्रा !!!!! डाली हैI’ सबके मुँह खुले के खुले रह गएI