Hasy ka Tadka - 31 in Hindi Comedy stories by Devjit books and stories PDF | हास्य का तड़का - 31

The Author
Featured Books
  • अन्तर्निहित - 28

    [28]“तो अब आप पदयात्रा पर जाना चाहते हो श्रीमान शैल?” अधिकार...

  • NIKOLA TESLA

    निकोला टेस्ला की जवानी – एक सपने देखने वाले की कहानीयूरोप के...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 8

    अध्याय 40, XL1 और अब, हे मेरे बच्चों, मैं सब कुछ जानता हूं,...

  • भोली, गोलू और गल्गू की कहानी

    कोटद्वार, उत्तराखंड की गोद में बसा एक शांत और हरियाली से भरा...

  • यह जिंदगी

    मैं अपने अतीत को बहुत पहले ही छोड़कर आ चुकी थी मगर मेरा अतीत...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 31

पंडित जी ने कुंडली मिलाई
36 के 36 गुण मिल गए

लड़के वालों ने मना कर दिया

लड़की वाले हैरान हो पूछने लगे
जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं🤔

लड़के वाले
हमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है तो अब बहू भी उस जैसी लें आए क्या ?🤔🤔

🤪🤪🤣🤣🥳🥳🤣🤣🤪🤪



🤑🤑🤑

लड़की- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?

लड़का - उतना ही जितना
पूजा
राधा
गौरी
पार्वती
दुर्गा
गंगा
सरस्वती
यमुना
और लक्ष्मी जी से श्रद्धा से करता हूँ

तुम्हारी यही भक्ति देखकर तो मैं तुम्हारे प्यार में पागल हूँ Luv u dear
Luv u 2 sweetheart

😜 चक्कर ऐसे नाम वाली से चलाओ की कभी लड़की को शक न हो 🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑

पहला दोस्त- यार तेरी लाइफ में कोई बंदी आयी ?

दूसरा दोस्त- यार मेरी लाइफ में तो
पाबंदी आई,
रोड बंदी आई
शहर बंदी आई
देश बंदी आई
नोट बंदी आई

बस अब तक कोई बंदी नहीं आई
😜😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

देवरानी अपनी बहन की तारीफ करते हुए - मेरी दीदी तो बहुत पूजा पाठ करती हैं

जेठानी - कल बगल वाले मोहल्ले गयी थी
देखा बहुत सी औरते मिलकर आपकी दीदी की खूब पूजा कर रही थी

बदन पर बस सिंदूर की लालिमा ही नजर आ रही थी 😂😂😂

देवरानी की शक्ल तो देखने लायक थी
😜🙉😜🤯🥳🥳🤯😜🙉😜



🤑🤑🤑

माँ- चुलबुल चैन से कुत्ते को बांध दो ?

चुलबुल चैन से अपने पापा को बांध देती हैं l

माँ - ये तूने क्या किया, पापा को कोई चैन से बाँधता हैं

चुलबुल- आप ही तो कह लही थी,
जब से कुत्ता मेली जिन्दगी में आया है तब से
मेली जिन्दगी नलक बना दी है l

अब मैंने इन्हें चैन से बांध दिया है अब यह आपको बिल्कुल पलेशान नहीं कलेगा l

🙈🙈🙈🙉🙉🙉🙈🙈🙈




🤑🤑🤑🤑

एक मक्खी गंजे के सिर पर बैठे थी

दूसरी ने कहा वाह
क्या घर मिला है तुझे

पहली मक्खी - नहीं रे ,
अभी तो सिर्फ प्लॉट खरीदा है
😜😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑

लड़कियों को HOT बोल बोलकर
बेमतलब सूर्य भगवान से पंगा ले लिया है

अब वो रोज 1,1 डिग्री बढ़ा बढ़ा कर पूछ रहे हैं
की बोल HOT कौन🤔🤔

🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪




🤑🤑🤑

लल्लन के घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा थी

पंडित जी ने कहा बेटा पान के 5 पत्ते ले आओ

लल्लन दौड़ कर गया और ताश की गड्डी में से 5 पान के पत्ते निकाल लाया

उसके बाद पहले लल्लन की पूजा हुई और बाद में सत्यनारायण भगवान की
😂😂😂😂😂😂😂😂😂




🤑🤑🤑

लड़की - तुम्हारे चक्कर मे मेरा चैन खो गया

लड़का खुश होते हुए -
तो आओ , गले लग जाओ
तुम्हारे दिल को अभी चैन मिल जायेंगा

लड़की - अरे करमजले !
मेरी गले की चैन गुम हो गई
और तुझे आशिकी सूझ रही हैं
🙉🙉😜😜🙉🙉



🤑🤑🤑

टकिला - पाप का घड़ा भर जाय तो क्या करना चाहिए ?

शकिला - तो ड्रम लगा देना चाहिए

टकिला - और ड्रम भी भर जाये तो क्या करना चाहिए ?

शकिला गुस्से से - तो उसी ड्रम में साँस रोककर कुछ देर मुह डूबो कर रख कर अपने सारे पाप धो लेने चाहिए 😜😜🙉🙉😜😜