Hasy ka Tadka - 32 in Hindi Comedy stories by Devjit books and stories PDF | हास्य का तड़का - 32

The Author
Featured Books
  • જીવન પથ - ભાગ 33

    જીવન પથ-રાકેશ ઠક્કરભાગ-૩૩        ‘જીતવાથી તમે સારી વ્યક્તિ ન...

  • MH 370 - 19

    19. કો પાયલોટની કાયમી ઉડાનહવે રાત પડી ચૂકી હતી. તેઓ ચાંદની ર...

  • સ્નેહ સંબંધ - 6

    આગળ ના ભાગ માં આપણે જોયુ કે...સાગર અને  વિરેન બંન્ને શ્રેયા,...

  • હું અને મારા અહસાસ - 129

    ઝાકળ મેં જીવનના વૃક્ષને આશાના ઝાકળથી શણગાર્યું છે. મેં મારા...

  • મારી કવિતા ની સફર - 3

    મારી કવિતા ની સફર 1. અમદાવાદ પ્લેન દુર્ઘટનામાં મૃત આત્માઓ મા...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 32

पहली नौकरी के मिलते ही
लड़के छोकरी के बारे में सोचने लगते है
आखिर उनके कमाये हुए पैसों को
खर्च करने वाली भी तो कोई चाहिए
बस यहीं से शुरू होती हैं
🥳😜🥳 डबल नौकरी 🥳😜🥳



🤑🤑🤑

पड़ोसी - यार तेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती है इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या हैं ?

आदमी - मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती हैं
लग जाये तो वो हँसती हैं
ना लगे तो मैं हँसता हूँ भगवान की कृपा हैं
बस ऐसे ही हंसी खुशी जिंदगी गुजर रही हैं
🤣🤣🤣😜😜🤣🤣🤣




🤑🤑🤑

मेरी जिंदगी में पथ के पत्थरों ने
बड़ा गुनाह कर दिया
जिससे मोहब्बत की आस रखी थी
उसने गुस्से में पत्थर से सिर फोड़ दिया
🙉🤕❤️‍🩹😝😂😝❤️‍🩹🤕🙉




🤑🤑🤑

लड़कों को प्रवचन सुनने की आदत बचपन से ही पड़ जाती है जो जिन्दगी भर नहीं जाती 🤔

👉बचपन में माँ से प्रवचन सुनना
👉जवानी में पिता से प्रवचन सुनना
👉ऑफिस में बॉस से प्रवचन
👉शादी के बाद पत्नी से प्रवचन सुनना
👉बुढ़ापे में बेटे बहु से प्रवचन सुनना

😜😜😜😜और😜😜😜😜

👉 जब अकेले हो तो बाबाओं के प्रवचन सुनना
लगता है जीवन का लक्ष्य ही प्रवचन हैं
🤣🤣🤗🤗🤗🤗🤣🤣





🤑🤑🤑

दो लवर्स आपस में झगड़ा कर रहे थे

तभी लड़की गुस्से में बोली -
तुम से अच्छा तो मेरा टॉमी (कुत्ता) हैं जो दिन रात मेरे आगे पीछे दुम हिलाता रहता है।

लड़का - तो जा उसी से शादी कर लेना
मेरा टाइम और पैसा क्यों बर्बाद करवा रही हैं
🤣🤣🤣🤣😜😜😜🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑

दो आदमी की आपस में लड़ रहे थे

पहला आदमी - अंतिम बार कह रहा हूं
अगर तूने मुझ पर पानी डाला तो देख लेना

दूसरा आदमी - ले डाल दिया,
बता,अब क्या कर लेगा

अरे ,पोपट कि अम्मा सुनती हो ??
जरा जल्दी आओ
हमारा पोपट हो रहा है
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣




🤑🤑🤑🤑

संपत -( फोन पर ) कहाँ हो भाई , बड़े दिनों से नजर नहीं आए?

गणपत भाई - ससुराल में हूं यार।

संपत - क्यों क्या कर दिया भाई ?
किसी का मर्डर वर्डर कर दिया क्या ?

ससुराल वाले तो बड़ी बुरी खातिरदारी करते हैं
मार मार कर पिछवाड़ा लाल कर देते हैं
🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅🍅

गणपत भाई - चुप कर साले, तेरी भाभी के मायके आया हूँ।
🤫🤫🤫😡😡😡😡🤫🤫🤫

संपत - क्या भाई,
क्लीयर क्लीयर नहीं बता सकते
खामखा टेंशन दे दिया।
🤣🤣🤣🤣😜😜😜😜




🤑🤑🤑

प्राइवेट नौकरी वालों के लिए पहले ही छोकरी मिलना आसान नहीं था

सारा बढ़िया कोटा सरकारी नौकरी वाले ले जाते थे

जो मिली थी उसे भी पंडित जी पूजा के नाम पर मंत्र मारकर भगा ले जा रहे हैं
🥳 😜😜🙉🙉😜😜🥳





🤑🤑🤑

कॉलेज में कभी सीनियर बनकर
एक दो बार जिसकी रेगिंग की थी
वो आज मेरे घर में
मेरी बीबी बनकर
मेरी रोज रेगिंग करती हैं
😜🤣😜🙉😜🤣😜



🤑🤑🤑

आम बेच रहे हैं एक ठेले वाले से
महिला ने पूछा

" इन्हें केमिकल से तो नहीं पकाया है ना"

ठेले वाला - नहीं बहन जी,
इनको दो औरतों के पास रख दिया
उनकी बातें सुन सुन कर खुद ही पक गए

🤣🤣🤣🤣🤣🤣





🤑🤑🤑🤑

Daughter listening a song

📯Love is waste of time🎶🎶
📯प्यार व्यार waste of time🎶🎶

Mom - यह गाना अपनी उन दोस्तों को भेज दो जो पढ़ाई छोड लव के चक्कर मे पड़ी हैं ,और तुम्हें भी बिगाड़ रही हैं l

Daughter - यह गाना सबसे पहले अपनी mom को भेज देती है

Mom - what is this ?

Daughter - हमारे देश की जनसंख्या सभी देशों को पछाड़कर no.1 पर पहुंच गयी है
किसकी वज़ह से ?
🙉🙉😜😜🥰🥰😜😜🙉🙉
Daughter rock🤯 mom shock