Ishq e Prapanch - 26 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 26 - जल भून गई

Featured Books
  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 26 - जल भून गई

😘 😘 Jinu 😘 😘 😘:
राजवीर ने नैनो को फोन किया नैना ने फोन उठाया और बस हां कहा राजवीर मैंने तुम्हारी फ्लाइट बुकिंग को इक्नॉमी क्लास से फर्स्ट क्लास में अपग्रेड कर दिया है इससे तुम्हें कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी

नैना नहीं कोई दिक्कत नहीं होगी नैना यह जानती थी कि राजवीर ने ऐसा क्यों किया और इसके लिए वह राजवीर की बहुत एहसानमंद दी थी कि राजवीर उसके बारे में इतना सोचता है दरअसल जो टिकट स्टार किंग कंपनी की तरफ से किए गए थे उनके मुताबिक नैना लोरी और करण को फ्लाइट में एक ही लाइन में बैठना था और नैना यह बहुत अच्छे से जानती थी कि लॉरी शांत बैठने वालों में से नहीं है

वैसे ही लोरी है करण के साथ होगी और वहां नैना भी होगी तो वह अपने प्यार की नुमाइश जरूर करेगी और उनके तमाशा देखना नैना के लिए थोड़ा परेशानी वाला होगा इसी वजह से राजवीर ने उसके लिए फर्स्ट क्लास की टिकट बुक की थी नैना को सुकून था कि वह सुकून से सो पाएगी नैना ने आगे राजवीर को पूछा पर राशि और मीरा का क्या


राजगीर तुम घर आओ फिर उनके बारे में बात कर लेते हैं राजवीर को नैना की आवाज में झिझक समझ आ रही थी उसने नैना को पूछा अगर बात नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं घर आ जाओ हम बात कर लेंगे या फिर मुझे मैसेज कर दो नैना ने ओके कहा और फोन रख दिया और राजवीर को मैसेज किया मैं अभी फिलहाल मीरा पर पूरी तरह से भरोसा तो नहीं कर सकती पर इस वक्त अगर मैं मीरा और राशि को अलग अलग तरीके से ट्रीट करूंगी तो यह मीरा के साथ अच्छा नहीं होगा क्योंकि उसने मेरे साथ चलने का फैसला किया है तो अब मैं कंफ्यूज हूं कि मैं मीरा का क्या करूं


राजवीर और नैना एक दूसरे के पूरक हैं जब भी नैना को इस तरीके की डिसीजन लेने में उसकी होती है तो राजवीर उसको सही दिशा दिखाता है राजबीर ने नैना को मैसेज किया कोई बात नहीं देखो यह बात तो सच है कि मीरा मैं लाख कमियां है लेकिन उसने बहुत बड़े -बड़े आर्टिस्ट को मैनेज किया है यह भी एक पॉइंट है जिसे हम भूल नहीं सकते और उसे बड़ी बात यह है कि मीरा के बारे में सारी जानकारी हमारे पास है इस वक्त अगर हम यह जुआ खेलते हैं तो ज्यादा से ज्यादा हमारे साथ हमारे हाथ कुछ नहीं आएगा पर हम हारेंगे कुछ भी नहीं क्योंकि वह हमारा कुछ बिगाड़ भी नहीं पाएगी और अगर दोनों को देखा जाए तो राशि और मीरा में मीरा ज्यादा काबिल है और उसकी पहुंची ज्यादा है


नैना ठीक है जैसा आप ठीक समझें राज ठीक है मैंने उन लोगों को भी अपग्रेड करा दिया है देर रात को करण अपने घर में अपना सामान पैक कर रहा था तभी लॉरी उसके पीछे आई और उससे लिपट ते हुए बड़े प्यार से बोली सॉरी मैंने आज सुबह कुछ ज्यादा ही गुस्सा दिखा दिया था मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था मैं मानती हूं मेरी गलती थी करण तुम्हें क्या लगता है मुझे इस चीज की आदत नहीं होगी इतने सालों से तो मैं तुम्हें अच्छे से जाने लगा हूं अगर मुझे तुम्हारे और हमारे होने वाले बच्चे की फिक्र ना होती तो मैं खुद तुम्हारे साथ अमेरिका क्यों आता


मेरे आने की और क्या ही वजह हो सकती है खैर अभी के लिए लोरी तुम एक चीज अच्छे से समझ लो और अब तुम नैना के साथ लड़ना बंद करो हमें उसकी जरूरत है लोरी मैं उससे लड़ना नहीं चाहती वो बस में डर जाती हूं कि कहीं तुम दोनों फिर से एक साथ ना हो जाओ करण पागल हो तुम कुछ भी सोचती रहती हो तुम अच्छे से जानती हो मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हें प्यार करता हूं अपने दिमाग को थोड़ा शांत रखो और जायदा सोचना बंद करो इस प्रेगनेंसी की हालत में मैं तुम्हें जितना ज्यादा हो सके खुश रखना चाहता हूं यह तुम्हारे और बच्चे दोनों के लिए अच्छा है लोरी ठीक है लेकिन कल फ्लाइट में तुम नैना को एक बार भी नहीं देखोगे तुम नैना तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे साथ रहोगे और मुझे देखोगे लॉरी ने लाड दिखाते हुए कहा


करण ठीक है जैसा तुम चाहो दरअसल लोरी स्टिप्पर नैना को यह साबित करना चाहती थी कि करण असल में किस से प्यार करता है और वह नैना को यह भी साबित करना चाहती थी कि चाहे नैना के कैरियर की कितनी ही भी ऊंचाइयों पर चले जाए वह करण को वापस नहीं पा सकती है दूसरी और नैना भी अपने घर में अपना सामान पैक कर रही थी जब वह अपनी वॉक इन वॉडरोब में गई तो उसकी नजर एक और बैग पर पड़ी जो राजवीर ने अपने लिए पैक किया हुआ था उसने उत्सुकता से राजगीर के स्टडी रूम में जाकर पूछा आप भी कहीं जा रहे हो क्या राजवीर में नाना को नहीं बताया कि वह भी अमेरिका आ रहा है राजवीर हां मेरी कल सुबह की फ्लाइट है नैना ने देखा कि राजवीर अपने काम में बिजी है और उसके बार- बार सवाल करने से उसे डिस्टर्ब हो सकता है इसीलिए वह वापस लौट आई और अपने कमरे में आकर लेट गई क्योंकि कल सुबह उसकी सुबह जल्दी ही फ्लाइट है इसीलिए उसने सोना ही बेहतर समझा




मीरा और राशि दोनों नैना को लेने के लिए सुबह जल्दी ही हयात रेजिडसी के गेट पर आ चुके थे तीनों जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे वहां पर उन्हें करण लोरी और बाकी की टीम भी मिल गई क्योंकि फ्लाइट काफी सुबह की थी इसीलिए एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी करण और लोरी एक दूसरे की बाहों में बाहें डाल कर घूम रहे थे नैना को सामने देखकर लोरी ने उसकी ओर देखा और उसे कह रही हो कि देख लो यह मेरा है


नैना ने उसे नजरअंदाज किया और वह सब एयरपोर्ट के अंदर आ गए करण प्राची जाओ हमारे बोर्डिंग पास रख ले के आओ राशि ने मन ही मन बोला कि मैं क्यों जाऊं मैं तुम्हारी नौकर नहीं हूं नैना राशि जाओ बोर्डिंग पास लेकर आओ एक पल के लिए तो राशि को समझ ही नहीं आया पर नैना का इशारा समझते ही वह बोर्डिंग पास लेने के लिए काउंटर पर चली गई और कुछ देर के बाद वापस आई उसके हाथ में सिर्फ तीन बोर्डिंग पास ही है उसका मीरा का और नैना का


लोरी राशि क्या बदतमीजी है तुम बाकी सब के बोर्डिंग पास क्यों नहीं लेकर आई हो राशि का कि मुझे सिर्फ सैलरी ना तो तुम देती हो और ना ही करण और ना ही करण की कंपनी मुझे सैलरी देती है मेरी तनखा नैना देती है इसीलिए मैं नैना के यह काम करूंगी किसी और के लिए नहीं और लोरी वैसे भी तुम्हारे पास असिस्टेंट है ना तो इससे काम करवाओ वरना इसको क्या देखने के लिए लाई हो लोरी को बहुत ज्यादा गुस्सा आया लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल पाए करण ने नैना की और देखा पर नैना उसे अनदेखा करके आगे निकल गई


लोरी ने मन ही मन कहा नैना तुम तो ठहरो मैं तुम्हें फ्लाइट में बताती हूं जैसे ही बोर्डिंग पास चालू हुई तीनों बोर्डिंग गेट की तरफ बढ़ गए नैना को उसके कुछ फैंस ने रोक लिया और ऑटोग्राफ मांगने लग गए लोरी और करण दोनों जाकर फ्लाइट में बैठ गए लोरी करण की बाहों में बाहें डाल कर बैठी हुई थी वह करण से जितना चिपक कर बैठ सकती थी उतना चिपक कर बैठी थी उसका इरादा सिर्फ इतना ही था कि नैना को यह सब देख कर दुखी हो और बुरा लगे


नैना अंदर आई और दोनों को अनदेखा करके वह आगे बढ़ने लगे तो लोरी में थोड़ा हंसते हुए कहा नैना यह तुम्हारी सीट है नैना नहीं मिली सीट फर्स्ट क्लास में है पीछे से राशि में दूर -दूर से हंसते हुए कहा सॉरी और हमारी भी सीट फर्स्ट क्लास में ही है मेरा को अभी तक भी नहीं पता था कि मीरा उसका भी टिकट अपग्रेड कर आया है जिंदगी में पहली बार उसे कंपनी के मालिक से भी ज्यादा इज्जत मिल रही है लोरी उन तीनों को आगे जाते हुए देख रही थी लोरी गुस्से से लाल थी और बस जल भुन जा रही थी लोरी करण की ओर मुड़कर यह सब क्या है वह फर्स्ट क्लास में कैसे जा सकती है करण मुझे नहीं पता


लोरी इन की टिकट कंपनी ने करवाई है करण मैं ऐसा क्यों करूंगा लोरी जल कर राख हो गई वह तो नैना को जलाना चाहती थी पर यह मौका तो गया हाथ से यह सोच कर लोरी का पारा चढ़ गया जैसे ही नैना पर्सनल कैम्प में पहुंचे तो वह पूरा खाली था उसके अलावा कोई भी नहीं था राशि नैना क्या है वह दोनों अभी यहां आ जाएंगे यहां तो पूरा खाली है कोई है ही नहीं तभी एक एयर होस्टेस में आकर कहा मैम आप आराम कीजिए दरअसल मिस सिंघानिया को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मिस्टर ओबरॉय पूरा का पूरा फर्स्ट क्लास बुक कर लिया है आप यहां पर रेस्ट कर सकते हैं किसी भी चीज की जरूरत हो तो आप मुझे बुला लेना


राशि नैना क्या जिंदगी है मीरा के चेहरे पर बिल्कुल कंफ्यूज एक्सप्रेशन थे वह समझ ही नहीं पा रही थी कि यह हो क्या रहा है मीरा अब कुछ कुछ समझ पाते उससे पहले ही फर्स्ट क्लास के बाथरूम से ब्राउन कोट एक में एक आदमी बाहर निकला जिसे देख कर उसकी आंखें फटी की फटी रह गई यह ओबेरॉय इटरनेशनल के मालिक राजवीर ओबरॉय हैं मीरा अभी कुछ समझ पाते इसके पहले ही राजवीर नैना की ओर बढ़ा और नैना ने राजवीर को प्यार भरी नजरों से देखा और उसकी तरफ बढ़कर राजवीर की कमर में हाथ डाल कर कहा तो मिस्टर ओबरॉय आप सुबह -सुबह मुझे बिना बताए कहां गायब हो गए थे राजवीर मिसेज ओबरॉय ऐसा लग रहा है आपको मेरा यहां आना अच्छा नहीं लगा नैना नहीं ऐसी कोई बात नहीं है पर मैं यह समझ नहीं पाई कि आप यहां आएंगे यह मेरे लिए सच में एक सरप्राइज है राजवीर और नैना बात करते- करते फर्स्ट क्लास के केबिन के अंदर चले गए

Thankyuuuu