Ishq e Prapanch - 7 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | इश्क ए प्रपंच - 7 - शोभा नहीं देता

Featured Books
  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

  • मंजिले - भाग 14

     ---------मनहूस " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ कहानी है।...

Categories
Share

इश्क ए प्रपंच - 7 - शोभा नहीं देता


नैना नहीं आप कॉल मत उठाइए इसके लिए अभी समय नहीं आया है
नैना वही खड़ी होकर कॉल उठा लेती है और करण से बात करने लगती है
करण नैना इस वक्त कहां हो तुम
नैना मैं शहर से बाहर हूं मीडिया रिपोर्टर कहीं मुझे ढूंढ ना ले इसलिए मैं यहां आ गई हूं
करण तुम मुझे नहीं पता मीडिया में क्या चल रहा है
नैना क्या हो रहा है
तुम करण तुम्हारी मैनेजर की मेहरबानी से तार स्टार स्टार किंग बर्बाद होने की कगार पर आ गया है और तुम कह रही हो कि तुम्हें कुछ भी नहीं पता वह बहुत खूब बहुत अच्छा
नैना मुझे सच में नहीं पता है कि क्या हुआ है यह जगह शहर से बाहर है इसीलिए यहां मुझे कोई खबर पता ही नहीं लगती है
करण तुम पहले ऑफिस आओ हम यहीं बैठ कर बात करते हैं मैंने आज तुम्हारे लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है कंपनी को बचाने के लिए अब सिर्फ तुम मेरी मदद कर सकती हो इस वक्त मुझे बस तुम्हारा ही आसरा है
प्रेस कॉन्फ्रेंस मतलब सारा इल्जाम नैना पर डालने की तैयारी कर रहे हैं इन्हें लगता है कि नैना अब भी पहले जैसी नादान है
नैना ने कॉल रख दिया
राजवीर मैंने अपना नंबर तुम्हारे मोबाइल में सेव कर दिया है तुम्हें कोई भी परेशानी हो कुछ भी हो या कुछ भी चाहिए हो फॉरेन मुझे कॉल कर देना
नैना थैंक यू मिस्टर ओबरॉय
राजवीर मुझे नहीं लगता कि तुम्हें अब मुझे किसी और से नाम से बुलाना चाहिए ना कि मिस्टर ओबरॉय
राजवीर ने थोड़ा गुस्से में हो कर कहा मेरे लिए कोई अच्छा सा नाम सोचो वरना मैं तुम्हें कहीं नहीं जाने दूंगा
नैना शरमाते हुए बोली बी hubby कैसा रहेगा
राजगीर के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट आ गई वैसे ऐसी हंसी राजवर के चेहरे पर मुश्किल से ही देखने को मिलती थी
राजवीर तैयार हो जाओ मैं तुम्हें ऑफिस छोड़ देता हूं नैना ठीक है 40 मिनट बाद राजवीर ने नैना को स्टार किंग बिल्डिंग के पास पहुंचा दिया था
राजवीर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बेताज बादशाह था और इसीलिए वह यहां के सारे राज जानता था अब वह देखना चाहता था कि नैना कैसे बदला लेती है और कैसे अपनी सुपरमॉडल की जगह वापस लेती है
नैना अच्छी तरह जानती थी कि वह क्या कर रही है बस उसे बहुत चालाकी से काम करने की जरूरत है
नैना पीछे के दरवाजे से बिल्डिंग के अंदर आ गई उसे देखते ही ऑफिस में बातें होने लगी कोई उसे नफरत से तो कोई गुस्से से देख रहा था नैना सब को नजरअंदाज करते हुए
करण के केबिन की तरफ चली गई जैसे ही दरवाजा खुला करण दरवाजा की और पीठ करके बैठा हुआ था आहट सुनकर उसने गुस्से में नैना को देखते हुए कहा कहां आ गए तुम
नैना बोलो मुझे क्यों बुलाया है तुमने
करण तुम्हें क्या पक्का यकीन है कि तुम राशि की हरकत के बारे में कुछ नहीं जानती नैना के सामने न्यूज़पेपर फेंकते हुए कहा अगर राशि को तुमने ऐसा करने के लिए नहीं कहा होता तो उसकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा करने की
नैना तुम ही बताओ मैं ऐसा क्यों करूंगी क्या मैं नहीं जानती ऐसा करने से तुम नाराज होंगे मैं तुम्हें नाराज क्यों करना चाहूंगी हम तो शादी करने वाले हैं ना
करण परंतु यह बताओ तुमने क्राउन स्टार ब्रेसलेट को पायल की तरह क्यों पहना जब कि तुम अच्छे से जानती थी कि तुम्हारे पैर तुम्हारी पहचान है और तो और लोरी और तुम में सबसे बड़ा फर्क यही है
नैना मेरे पास उस पायल की तरह पहनने के अलावा कोई चारा नहीं था तुम्हें यकीन ना हो तो लोरी के मैनेजर से पूछ लो वह भी वहीं था
करण पूछ लिया है उसने कहा जो भी हुआ है तुमने अपनी मर्जी से किया है नैना उदास होने का नाटक करते हुए मैं तुम्हारी मंगेतर हूं फिर भी तुम्हें बाहर वालों पर मुझसे ज्यादा भरोसा है
नैना को पिछली सारी बातें याद आ रही थी पहले भी इसी तरह करन लोरी को बचाने के लिए सारा का सारा इल्जाम नैना पर डाल देता था तब नैना को लगता था कि करन अपनी कंपनी और अपने करियर के लिए ऐसा कर रहा है पर आज सच उसके सामने था और आज तक हमेशा से बस वह लोरी को ही बता बचाता आया है
करण कुछ भी कहने सुनने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है जो नुकसान होना था वह हो चुका है क्राउन स्टार ने मेरी कंपनी पर धोखाधड़ी का केस कर दिया है और बची खुची कसर तुम्हारी मैनेजर ने पूरी कर दी है उस की मेहरबानी से आज हर कोई ऐरा गैरा मेरी कंपनी को गाली दे रहा है
मैं कुछ नहीं जानता तुम्हें इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी तुम्हे मीडिया में यह कहना होगा कि तुमने यह सब और तुम्हारी मैनेजर ने किया है मेरा या मेरी कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है जल्दी ही हमारी शादी होने वाली है और मैं नहीं चाहता कि मेरी होने वाली बीवी की वजह से मेरी कंपनी बंद हो जाए और या फिर मैं बर्बाद हो जाऊं

नैना तो तुम से शादी करने के लिए क्या मुझे खुद को बर्बाद करना होगा और इससे राशि का भी करियर खत्म हो जाएगा
करण लोगों ने तुम्हें तुम्हारी गलती से पहचाना है तो अब तुम्हें ही इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी यह बोलते ही करण को एहसास हुआ कि उसने बहुत कुछ ज्यादा ही बोल दिया है उसने अपने गुस्से पर काबू पाते हुए करण कहता है प्लीज मान जाओ वरना मैं बर्बाद हो जाऊंगा यह आखिरी बार है मैं तुम्हें ऐसा कुछ करने को कह रहा हूं
नैना पर ठीक है पर यह हमारी शादी की खातिर नहीं कर रही हूं बल्कि इसीलिए कर रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती मेरी वजह से तुम्हारा कैरियर खत्म हो जाए करन हां पक्का 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है और तुम कुछ ही देर में मीटिंग है तब तक यह पढ़ लो कि तुम्हें क्या स्टेटमेंट देना है
करण जानता था कि वह नैना को इसके लिए तैयार कर लेगा और जरूरत पड़ने पर नैना को फिर से मना लेगा वैसे भी शादी के बाद नैना को करण की बात ही माननी पड़ेगी
नैना राशि को कॉल करती है
नैना करण मुझे ढाल की तरह इस्तेमाल करना चाहता है
राशि तो इसमें क्या नया है तुम बस यह बताओ आगे क्या करना है राशि पूरी तरह लड़ने को तैयार थी
नैना मैं 3:00 स्टेटमेंट दूंगी कि सब मैंने किया तुम किसी अननोन नाम से करण और लोरी की हॉस्पिटल वाली रोमांटिक फोटो रिलीज कर देना राशि ठीक है मैंने तो हैडलाइन भी सोच रखी है धोखेबाज करण और लोरी यह सुनकर नैना हंस दी नैना सॉरी राशि तुम्हें इस सब में घर सीखने के लिए राशि में तुम्हें तुम्हारी सुपरमॉडल की जगह दिला कर ही रहूँ गी

12:00 स्टार किंग मैं मीटिंग से पहले करण नैना को वहीं पास के एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए ले कर गया वैसे करण को नैना के सदियों वक्त बिताते जमाने हो गए थे पर शायद आज ऐसा करना उसकी मजबूरी थी
खैर उसने नैना को इंप्रेस करने के लिए अच्छा खासा इंतजाम किया हुआ था कैंडल लाइट लंच और गुलाब के फूल
करण मैंने तुम्हारा फेवरेट पास्ता मंगाया है
नैना करण को आश्चर्य से देखने लगी और मन ही मन सोचने लगी 5 साल साथ रहने के बाद भी करण को मेरे बारे में कुछ नहीं पता है
अभी तक करण ने जैसे ही नैना को इस तरह घूरते हुए देखा उसे महसूस हो गया कि शायद उसने कुछ गड़बड़ कर दी है
करण क्या क्या तुम्हें यह नहीं पसंद
नैना बोली ही वाली थी कि तभी शेफ ने आकर कहा मिस सिंघानिया मैं आपका फेवरेट पनीर टिक्का लेकर आया हूं मेरी और मेरे रेस्तरां की तरफ से शादी की शुभकामनाएं
करण इस वक्त इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहा था कि उसे कुछ बोला ही नहीं जा रहा था
करण शायद अब तुम्हारी पसंद बदल गई है खैर मैं अब याद रखूंगा कि मेरी बीवी को क्या पसंद है

नैना खुद को शांत करते हुए जल्दी करो हमें मेरा स्टेटमेंट भी डिस्कस करना है तभी उसे 0819 मैसेज आती है यह नैना और राजवीर की शादी की तारीख थी
राजवीर पनीर टिक्का मेरी तरफ से है और शेफ का शादी से मतलब हमारी शादी से था नैना हंसते हुए टेबल के नीचे से मैसेज करती है
आपको कैसे पता कि मैं यहां पर हूं राजवीर मैं जो भी चाहूं जिसके बारे में भी पता करना चाहूं कर लेता हूं नैना न हीं चारों ओर नजर दौड़ाई लेकिन राजवीर उसे कहीं भी नहीं दिखा पर राजवीर के आस पास होने का एहसास हो रहा था
नैना को करण कहां खोई हुई हो नैना है है है कहीं नहीं बस ऐसे ही हमारी शादी कब रजिस्टर करेंगे नैना ने बात बदलते हुए कहा
करण जैसे ही सब ठीक हो जाएगा हम कर लेंगे तुम्हें पता है यह टॉप मॉडल कंपटीशन लोरी के लिए कितना इंपॉर्टेंट है लोरी बहुत लकी है कि तुम उसकी मदद कर रही हो वरना इस बार तो वह खत्म ही हो गई थी
करण ने नैना के गिलास में रेड वाइन डालते हुए बोला नैना जो भी तुम्हारा और वह मैं तुम्हें वापस करूंगी करन नैना की बातों का छुपा हुआ मतलब नहीं समझ पा रहा था नैना जानती थी कि यह जो लंच है वह उसे लोरी की मदद करने के लिए बदले में दिया जा रहा है
करण प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपनी मैनेजर को कॉल करो मुझे लगता है कि हमें उसके अगेंस्ट लीगल एक्शन लेना होगा
नैना ओके
चाहे कुछ भी हो जाए नैना राशि को कुछ भी नहीं होने देगी
ठीक 2:00 बजे स्टार किंग के ऑफिस में सभी तरह के मीडिया रिपोर्टर मौजूद थे सब जानना चाहते थे कि नैना क्या कहना चाहती हैं सब के पास अपने अपने सवाल थे
नैना अचानक से क्यों गायब हो गई थी कहां थी उसे लोरी की जगह क्यों लेनी पड़ी क्या उसके साथ कोई जबर्दस्ती हुई थी ऐसा करने के लिए इतने दिनों से नैना नहीं हमेशा एक अच्छी इमेज बना कर रखी थी
उसके बारे में कभी कुछ बुरा सुनने को नहीं मिला था 3:00 बजे नैना सादे कपड़ों में कॉन्फ्रेंस हॉल में आ गई नैना तुमने ऐसा क्यों किया क्या तुम लाइमलाइट में आना चाहती थी क्या कंपनी तुम्हें काम नहीं दे रही थी इसलिए मजबूरी में तुम्हें ऐसा करना पड़ा और भी बहुत कुछ हालात अब हाथ से निकलते देखकर कंपनी के स्टाफ ने सभी मीडिया वालों को संभाला और शांत कराया

नैना यह मैंने खुद किया था इसके लिए मैं अपनी कंपनी के मालिक करण और लोरी से माफी मांगती हूं मैंने लोरी की जगह खुद भी यह मेरा फैसला था इसमें मेरी कंपनी का कोई हाथ नहीं है और ना ही लोरी का हाथ है यह सब कुछ मैंने खुद किया है और हां इसमें मेरी मैनेजर का भी कोई हाथ नहीं है
उसने बस मेरे आर्डर फॉलो किए हैं मीडिया वालों को यह बात हजम नहीं हो रही थी कि कोई भी सेलिब्रिटी इतनी आसानी से अपनी गलती कभी नहीं मानती है नैना को लगा सारी बात यहां पर खत्म हो गई पर करण ने उसके लिए कुछ और ही सोच रखा था
इस बात के बीच में आर्टिस्ट डायरेक्टर स्टेज पर आए और उन्होंने कहा कि पहले भी मैं नैना लोरी की कई जगह पर बिना बताए रिप्लेस किया गया है पर हमें उसे फिर भी एक मौका देते हैं उम्मीद है आगे ऐसा कभी नहीं करेंगे
अब सब को यह लग रहा था कि नैना लाइमलाइट पाने के लिए ही ऐसा सब कुछ कर रही थी करण सच में बहुत ही बह रहे बेरहम निकला प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही कंपनी का स्टाफ नैना को वहां से ले गया
यह सब के लिए हंसने का मुद्दा बन चुका था और तो और ओबेरॉय इंटरनेशनल के स्टाफ भी इस बात का मजाक उड़ा रहे थे राजवीर एक मीटिंग से बाहर आया तभी उसे इससे बारे में पता चला उसने अपने असिस्टेंट की और देखा तो असिस्टेंट ने जल्दी से उसे सारा मामला समझा दिया दरअसल हुआ था कि यह
असिस्टेंट सर क्या मैं मैम की मदद करने के लिए कुछ करूं राजवीर नहीं मैं देखना चाहता हूं कि वह सब कुछ कैसे संभालती है राजवीर ओबरॉय की बीवी होने के नाते इतनी जल्दी हार मान लेना उसे शोभा नहीं देता है



तो सभी रीडर्स बताइएगा जरूर कि अब नैना क्या करेगी कैसे करेगी करण और लोरी को बर्बाद और क्या बन पाएगी वह टॉप की मॉडल क्या राजवीर ओबरय की बीवी होने के नाते मान जाएगी वो इतनी जल्दी हार कमेंट में जरूर बताएगा कि नेक्स्ट पार्ट चैप्टर में क्या होगा प्लीज एंड लाइक एंड कमेंट प्लीज जरूर कीजिएगा और रेटिंग भी दीजिएगा कि कैसी लग रही है आपको स्टोरी आए हो कि आपको यह स्टोरी पसंद आए थैंक यू सो मच बाय बाय