Saat fere Hum tere - 69 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - भाग 69

Featured Books
  • નિતુ - પ્રકરણ 52

    નિતુ : ૫૨ (ધ ગેમ ઇજ ઓન)નિતુ અને કરુણા બંને મળેલા છે કે નહિ એ...

  • ભીતરમન - 57

    પૂજાની વાત સાંભળીને ત્યાં ઉપસ્થિત બધા જ લોકોએ તાળીઓના ગગડાટથ...

  • વિશ્વની ઉત્તમ પ્રેતકથાઓ

    બ્રિટનના એક ગ્રાઉન્ડમાં પ્રતિવર્ષ મૃત સૈનિકો પ્રેત રૂપે પ્રક...

  • ઈર્ષા

    ईर्ष्यी   घृणि  न  संतुष्टः  क्रोधिनो  नित्यशङ्कितः  | परभाग...

  • સિટાડેલ : હની બની

    સિટાડેલ : હની બની- રાકેશ ઠક્કર         નિર્દેશક રાજ એન્ડ ડિક...

Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - भाग 69

सारी तैयारियां जोरों से चल रही थी।आज बिमल और अतुल भी आ गए थे।
नाश्ता विक्की ने बाहर से मंगवाया। कचौड़ी सब्जी जलेबी लस्सी सबने मिलकर नाश्ता किया और फिर माया ने कहा कि सब कुछ तैयार हो गया है।
नारियल का लड्डू, बेसन का लड्डू बन गया है।
नैना ने कहा हां दस बजे की ट्रेन है।
विक्की ने कहा हां आलू की पुरी और मसाला पुरी अचार रख लिया है ना।‌

माया ने कहा कि हां सब कुछ अच्छी तरह से रख दिया है।

विक्की ने कहा कि अच्छा ठीक है हम लोग आठ बजे तक निकल जाएंगे।
बिमल ने कहा हां ठीक है मैं भी सब तैयार कर लिया है।


फिर सब मिलकर कुछ देर आराम करने लगे।
आज बहुत दिनों के बाद सब खुश हैं।।
दोपहर का लंच आ गया वो वेज़ बिरयानी और दम आलू गर्म गर्म।।

विक्की ने कहा चलो अब खाना खाने चले।
नैना ने सबको सर्व करके दिया।।


फिर सब मिलकर खाना खाने लगे। और खाना बहुत ही लजीज था।
कुछ देर बाद काम वाली बाई भी आ गई और फिर वो काम करने लगी।

माया ने उसे बुला कर एक बनारसी साड़ी दिया एक हजार रुपए और मिठाई देकर कहा कि ये शादी के लिए।
और आपका दो महीने का पगार भी।
कांता बाई रोने लगी और फिर बोली कि इतना कुछ दिया तुमने बेटी सदा खुश रहो।।

कुछ देर बाद ही कांता बाई चली गई।
माया ने कहा चलो अब तैयार हो जातें हैं।
नैना ने कहा हां, हां आपको तो बस उस पल का इंतज़ार है जब सागर जी स्टेशन आएंगे।
माया ने कहा नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है।
विक्की ने कहा चलो अब तैयार हो जातें हैं।
विक्की ने कहा दीदी आपकी गाड़ी को भी भिजवा रहा हूं साथ में ही। हमें भी वहां जरूरत पड़ सकती है।
माया ने कहा क्या भाई वो तुम रख लो।
विक्की ने कहा नहीं दीदी वो आपको मैंने दिया था ना कैसे रख सकता हूं।
फिर सब तैयार होने लगे।
माया भी तैयार हो गई। नैना भी तैयार हो गई थी और फिर सब लगेज लेकर अतुल और बिमल नीचे रखने लगे।
विक्की ने ओला बुक कर दिया था।
फिर सब बैठ गए। और सामान भी रखवा दिया गया।
माया की गाड़ी भी बुक कर लिया गया था।
फिर सब खुब इन्जाय करते हुए स्टेशन पहुंचे।
रेल एक दम राईट टाइम पर थी।

फिर सब मिलकर गाड़ी में बैठ गए सबका सामान भी रखवा दिया गया।एसी सेकेंड की टिकट बुक करवाया था।
फिर कुछ देर बाद ही गाड़ी चलने लगी।
विक्की ने गाना शुरू किया।
युही कट जाएगा सफर साथ चलने से।यूँहीजाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
ला ला ला ला ला

हम हैं राही प्यार के
चलना अपना काम
हम हैं राही प्यार के
चलना अपना काम
पलभर में हो जायेगी
हर मुश्किल नाकाम
पलभर में हो जायेगी
हर मुश्किल नाकाम
हौसला न हारेंगे
हम तो बाजी मारेंगे
हौसला न हारेंगे
हम तो बाजी मारेंगे
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
ला ला ला ला ला

कहती हैं ये वादियां
बदलेगा मौसम
कहती हैं ये वादियां
बदलेगा मौसम
न कोई परवाह हैं
खुशिया हो या गम
न कोई परवाह हैं
खुशिया हो या गम
आँधियों से खेलेंगे
दर्द सारे झेलेंगे
आँधियों से खेलेंगे
दर्द सारे झेलेंगे
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी नज़र
साथ चलने से

होती उसकी जीत है
जो न मानी हार
होती उसकी जीत है
जो न मानी हार
रात जब ढल जाती है
सुबह सुहानी आती
रात जब ढल जाती है
सुबह सुहानी आती
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से
यूँही कट जाएगा
सफर साथ चलने से
की मंज़िल आएगी
नज़र साथ चलने से.

फिर सब मिलकर बहुत खुश हो कर ताली बजाने लगे।
विक्की ने कहा अरे वाह क्या बात है अब नैना गाएंगी।
नैना ने कहा नहीं नहीं मैं नहीं विक्रम सिंह शेखावत ही गाएंगे।
विक्की ने कहा ओके और फिर शुरू कर दिया।
तावना, दिन तना धिन धिन धिन

तना
, धिन तना धिन धिन धिन तना धिन धिन धिन धिन धिन

धिन न लेगा दिल तेरे बिन
धिन तना, धिन तना धिन धिन धिन
ताना, धिन तना धिन धिन धिन तना, धिन तना धिन धिन
धिन

तेरे बिन न लगेगा लगे िल तेरे बिन
तेरी चुनरी बन्नो लखन
बनो
की
पायल बन्नो लाखो की
पर तेरा दिल मेरी बन्नो है

अनमोल अनमोल तेरी चुनरी बन्नो लाखो की
तेरी बिंदिया बन्नो लाखों की
👍 तेरी चूड़ी बन्नो लाखो की तेरी
पायल बन्नो लाखो की
पर तेरा दिल मेरी बन्नो है।


दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन
तेरे बिन न लगेगा दिल तेरे बिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन
तेरे बिन न लगेगा दिल तेरे बिन
तेरी चुनरी बन्नो लाखों की
तेरी बिंदिया बन्नो लाखों की
तेरी चूड़ी बन्नो लाखों की
तेरी पायल बन्नो लाखों की
पर तेरा दिल मेरी बन्नो है
अनमोल अनमोल
तेरी चुनरी बन्नो लाखों की
तेरी बिंदिया बन्नो लाखों की
तेरी चूड़ी बन्नो लाखों की
तेरी पायल बन्नो लाखों की
पर तेरा दिल मेरी बन्नो है
अनमोल अनमोल

तेरा जो मुखड़ा है
यह चाँद का टुकड़ा है
यह भूले से भूले से
भूला जाए न
जाए न जाए न जाए न

यह सिंघार यह निखार
यह मिलान का खुमार
कहने से कहने से कहा जाए न
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन


तेरा टिक्का बन्नो लाखों का
तेरा छल्ला बन्नो लाखों का
तेरा कंगना बन्नो लाखों का
तेरा जोड़ा बन्नो लाखों का
पर तेरा दिल मेरी बन्नो है
अनमोल अनमोल

दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन
आज दिन है बिदाई का आज दिन

छोड़के सखियों को
तू अपनी गलियों को
तू चली रे चली रे
पिया संग चली रे
चली रे चली रे चली रे
छोड़के सखियों को
तू अपनी गलियों को
तू चली रे चली रे
पिया संग चली रे
चली रे चली रे चली रे

रब से है यह दुआ
खुश रहे तू सदा
हो गयी हो गयी तू परायी रे
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन
तेरी नथनी बन्नो लाखों की
तेरी मेहँदी बणणो लाखों की
तेरी लाली बन्नो लाखों की
तेरी पाली बन्नो लाखों की
पर तेरा दिल मेरी बन्नो है
अनमोल अनमोल
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा दिन दिन
दिन तारा धिन तारा धिन दिन दिन.

वाह वाह क्या बात है। माया ने कहा तूने रूला दिया मेरे भाई।जियो बहुत अच्छा लगा ये गाना।
विक्की ने कहा हां ये आपके लिए ही था।
क्रमशः