Pakoda chintan in Hindi Comedy stories by Dr Narendra Shukl books and stories PDF | पकोड़ा चिंतन

Featured Books
  • ખજાનો - 86

    " હા, તેને જોઈ શકાય છે. સામાન્ય રીતે રેડ કોલંબસ મંકી માનવ જા...

  • ફરે તે ફરફરે - 41

      "આજ ફિર જીનેકી તમન્ના હૈ ,આજ ફિર મરનેકા ઇરાદા હૈ "ખબર...

  • ભાગવત રહસ્ય - 119

    ભાગવત રહસ્ય-૧૧૯   વીરભદ્ર દક્ષના યજ્ઞ સ્થાને આવ્યો છે. મોટો...

  • પ્રેમ થાય કે કરાય? ભાગ - 21

    સગાઈ"મમ્મી હું મારા મિત્રો સાથે મોલમાં જાવ છું. તારે કંઈ લાવ...

  • ખજાનો - 85

    પોતાના ભાણેજ ઇબતિહાજના ખભે હાથ મૂકી તેને પ્રકૃતિ અને માનવ વચ...

Categories
Share

पकोड़ा चिंतन

पकोड़ा चिंतन

मेरे घर के सामने बने पार्क में पकोड़ा चिंतन चल रहा था । मैं अचंभित था - चिंतन तो प्रभू का होता है और प्रभू मिलन तो केवल बाबा ही करा सकते हैं । देश के अधिकांश बाबा फिल्हाल जेल में हैं । चिंतन कैसे हो सकता है ! चिंतन में मुझे भी बुलाया गया था । दुबे जी मुझे लेने आये थे । मैं खुश हआ । कोतूहलता को पीछे छोड़ दिया । मैं मोहल्ले का विवेकानंद हूं । फर्क केवल इतना है कि उन्हें बाहर ख्याति मिली और मुझे घर पर मिल रही है । घर का ज्ञानी विदेशी ज्ञानी से ज्यादा स्ट्रांग होता है । मौका पड़ने पर वह शेर हो सकता है । यहॉं लोगों का मानना है कि मेरा रसूखदारों से लिंक है। मैं आम को इमली करवा सकता हॅूं । तपती धूप में ओले गिरवा सकता हूं । वैसे भी अंधों का राजा काना ही होता है । मैंने बीवियों की तरह बनावटी नखरा करते हुये कहा - ‘दुबे जी इस परिचर्चा में मुझे न घसीटो । परसों गुप्ता जी ने अपनी शादी की सालगिरह में बुला लिया था और वहॉं मेरे मुंह से गुप्ताइन की तारीफ निकल गई।‘ मैंने कहा -- ‘भाभी जी आज तो कयामत ढ़ा रही हैं । बनारसी डिजाइनर साड़ी और उस पर नौ लखा हार ! आज किसकी तपस्या भंग करने का इरादा है ?‘ छड़ों की अक्सर जबान फिसल जाती है । गुप्ताइन फूल कर कुप्पा हो गईं जैसे बिल्ली को छींका दिख गया हो । वे हल्की सी मुस्कराई्र । राय साहब गिरते - गिरते बचे । मैंने उन्हें संभालते हुये कहा - ‘राय साहब यहॉं नहीं । भाभी जी देख रहीं हैं ।‘ उन्होने पीछे घूमकर देखा, पत्नी दांत पीस रही थी - ‘कुछ तो शर्म करो । पोता आने वाला है और तुम्हारी लंपटता अभी तक नहीं गई । तुम घर तो चलो, तुम्हें मैं देखती हूं ।‘ राय साहब झेंपते हुये कुर्सी के नीचे अपनी बत्तीसी ढ़ंूढ़ने लगे । मैं मैदान में थोड़ा और आगे बढ़ा - ‘भाभी जी, आपके प्लाश जैसे लाल - लाल होंठ और उस पर यह अनार के दानों जैसे दांत और हाय यह मादक मुस्कराहट । भाभी जी कत्ल का सारा सामान लेकर आईं हैं ! लगता है, आज यहॉं से कोई जीवित नहीं जा पायेगा ।‘ राघे ने चुटकी ली - ‘भाभी जी देखना, गुप्ता जी हार्ट के मरीज़ हैं । अब और नहीं संभाल पायेंगे । यहॉं केवल हम ही सौ फीसदी स्वस्थ हैं ।‘ मिस्राइन से काली कलुटी गुप्ताइन की तारीफ न सुनी गई । उनकी सुंदरता की चर्चा पूरे शहर में थी । वे किटटी पार्टीज़ की सबसे हॉट मॉडल थीं । सुंदरता एक नशा है जिस पर छा जाता है वह मतवाला हो जाता है । मिस्राइन को मैं पंसद था और मुझे सब पंसद हैं । मॅंह बोला लेखक एक का नहीं हो सकता । वह सब का होता है । मिस्राइन की उम्र 50 के लगभग है लेकिन, लगती 25 की हैं । औरत की उम्र जैसे - जैसे ढ़लती जाती है वह और खूबसूरत होती जाती है । मर्द उम्र के साथ भिखारी हो जाता है । मिस्राइन के दो बेटे शादी के लायक हैं । अलबत्ता जवान बच्चों के चलते उन्होंने कभी मुझसे डारेक्टली बात नहीं की वे अक्सर अंखियों से ही गोली मारती रहीं हैं लेकिन यहॉं ख्ुला मंच था । ऑंखें नचा कर बोलीं - ‘शुक्ला जी, सुबह हो गई हैं । आंखें खोल कर देखो, बागों में बहार ही बहार है ।‘ उनकी ऑंखों में निमत्रंण था । मैं असमंजस में पड़ गया । दोनों गर्लफ्रेंड एक साथ सामने थीं । इससे पहले कि मैं गुलाब की ओर बढ़ता । बगिया का माली आ धमका - ‘माफ करना, गुप्ता जी ज़रा लेट हो गया । बॉस की बीवी की साड़ी लाने चला गया था । ‘ मिसराइन पैर पटकते हुये चली गईं । मैं जमीन पर आ गया । दुबे जी ने पूछा - ‘फिर क्या हुआ ?‘ मैंने कहा - ‘होना क्या था । पार्टी में हंगामा मच गया । गुप्ताइन, गुप्ताइन हो गई और मेरी स्थिति उस पेड बाराती की तरह हो गई जिसके सामने से छप्पन भोग की प्लेट खींच ली गई हो ।‘ बातें करते - करते हम पार्क में आ गये ।

स्थानीय सरकारी स्कूल के मास्टर जी कह रहे थे -‘सरकार बेरोज़गारों से पकोड़े तलवाना चाहती है । पेट काट - काट के बच्चो को पढ़ाओ । फिर उनसे पकोड़़े तलवाओ । सरकार पगला गई है । क्या टाइम आ गया है । कालेज़ों की मोटी- मोटी फीसें दो । सरकार को टैक्स पर टैक्स दो और उस पर सुन रहें हैं कि रोज 200 रूपये कमाने वाला बेरोजगार नहीं हैं । अब बच्चों को पढ़-लिखा कर पकोड़े तलवायें ।‘ कुछ सोचते हुये तनिक दार्शनिक अंदाज़ में बोले - ‘मैं मानता हॅू कि कोई काम बुरा नहीं होता पर, कोट - टाई के साथ रिक्शा तो नहीं न खींचा जा सकता । ऐसे बचकाने तर्क पर सरकार को शर्म आनी चाहिये और अगर सरकार की यही इच्छा है तो स्कूल, कॉलेज़, यूनीवर्सिटिज़ की दुकानों को ताला लगा देना चाहिये । पकोड़ों के लिये किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती ।‘

बिजली दप्तर के बाहर चाय - पकोड़े का ठेला लगाने वाले रामदीन ने कहा - ‘कोई इनसे पूछे साहब, सप्ताह में 50 - 100 रूपये नगर निगम बाबू खाता है उसका क्या ? रोज 10 - 20 रूपये सिपाही झटक जाता है । वह किस हिसाब में है ?‘

अर्थशास्त्र के प्रोफेसर कोहली पनीर का पकोड़ा उठाते हुये बोले - ‘एक्चूयली गर्वमेंट हैज़ नथिंग टू गिव । दे डोंट हैव एन एप्रोपरेट इंप्लॉयमेंट पॉलिसी फॉर यूथस । एक्चूयली मैक्सीमम इंप्लॉयमेंटस आर इन अन - ऑरगेनाइज़ड सैक्टर । बट इनसटिड ऑफ एक्सटैंडिट र्स्पोट टू दीज़ सैक्टर । दे जस्ट हैव करशड दीज़ सैक्टर बॉय डि मौनिटाईजेशन ।‘

पांचवीं पास बिजनैसमैन सिंगला साहब को कुछ समझ नहीं आया । मिर्च के पकोड़े से उनकी आंख - नाक से पानी निकल रहा था । वे गुस्से मे बोले - ‘सरकार हमसे जी. एस. टी ., इनकम टैक्स, रोड टैक्स, पापर्टी टैक्स, स्वच्छता टैक्स । न जाने कौन - कौन से टैक्स लेती है । इतने सारे टैक्स और फिर नारा, वन टैक्स, वन नेशन । नौटंकी बना रखा है ।‘

मास्टर जी भी तैश में आ गये - ‘सिंगला जी हमारी मेहनत की कमाई को बैंको के माध्यम से पूंजीपतियों की तिजोरियों में पहुंचाया जा रहा है । उनके चंदों से इलैक्शन लड़ा जाता है । वे हमारी खून - पसीने की कमाई डकार कर बाहर भाग जाते हैं । सरकार जॉंच के नाम पर लीपापोती में लगी रहती है । मेरी मानों, यह सब सिस्टेमैटिक ऑरगेनाइज़ड लूट है । वही वादे, वही कस्में, कहीं कोई बदलाव नहीं ।‘

हमारे देश में चार तरह के लोग हैं। । एक वे जो अपनी ही दुनिया में मस्त हैं । दूसरे वे, जिनके मुंह में ज़बान नहीं है । तीसरे वे जिनके मुंह में ज़बान तो है लेकिन कटने के डर से कछ बोलना नहीं चाहते और चौथे वे जो कभी - कभी बोलते हैं तो खूब बोलते हैं लेकिन भीड़ में उनकी सुनने वाला कोई नहीं है । इस मोहल्ले में अधिकतर गूंगें व बौड़म रहते हैं जो एक - दूसरे के सामने गूं - गूं करते हैं पर खुल कर कुछ कह नहीं पाते । वे दिल से सुनते हैं । इन्हें मालूम है कि ये ठगे जा रहे हैं लेकिन ये उसमें भी मज़ा ले रहे हैं ।

मसखरा नाई ननकू पनीर के पकोड़ों पर हाथ साफ करता हुआ चिल्लाया - ‘पढ़े पारसी बेचे तेल, यह देखो कदरत के खेल ।‘

मैंने दाल - मोठ की प्लेट अपनी ओर खिसकाते हुये, सभा में सबसे पीछे बैठे एक गूगे से पूछा - ‘यार, तिवारी जी, तुम्हारा बेटा तो यू.एस़ ए. में है न ! क्या कर रहा है आजकल ?‘ वे गुंगवाये - ‘कहॉं शुक्ला जी, वहॉं किसी आई .टी कम्पनी में सॅोफटवेयर इन्जीनियर था । पिछले दिनों छटनी में नौकरी चली गई । यहीं आ गया है । आपने देखा नहीं, यहीं बाज़ार में पनवाड़ी की गुमटी के पास पकोड़े की दुकान चला रहा है ।‘ ‘और लतिका, उसका तो इस साल बी.डी.एस. कम्पलीट हआ है न ?‘ वे गुंगवाये - ‘हॉं काफी कोशिश की लेकिन नौकरी नहीं मिली । आगे पढ.ाने के लिये मेरे पास पैसे भी नहीं है । वह भी बेटे विकास के साथ जलेबी छानती है । ‘

मैंने कहा - ‘भैया तिवारी, डॉक्टरी कर के जलेबी !‘ वे कुछ नहीं बोले बस आंखों से आंसू बहाते रहे ।

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है और किस्मत महलों में राज करती है ।

यह कैसा देश है जहॉ बकैंसियॉं निकलती हैं । फजऱ्ी फार्म बिकते हैं । बेरोज़गारों से परी़क्षा फीस ली जाती है । पेपर लीक होते हैं । मामला कोर्ट में जाता हैं फिर बकैंसी निकलती है फिर फीस ली जाती है । कहीं कोई विराम नहीं । बेरोज़गारों के दर्द को कोई समझना नहीं चाहता ।

मैंने देखा अचानक पार्क की रेलिंग फांदकर दुबे जी का पी़ एच ़ डी ़ बेटा राकेश हाथ में आमरण भूख हड़ताल की तख्ती लिये भागा चला आ रहा है । मैंने पूछा - ‘क्यों बेटा, यह हड़ताल किसलिये ?‘

वह बड़े जोश में था, बोला - ‘अंकिल, हम अपना हक लेकर रहेंगे सरकार हमें पकोड़े तलने पर मजबूर नहीं कर सकती । हमें हमारी पढ़ाई व योग्यता के अनुरूप नौकरी चाहिये । हमें सरकार से कोई भीख नहीं चाहिये ।‘ मैंने उसे समझाते हये कहा - ‘वो तो ठीक है पर ? ज़रा सोचो, क्या यह तरीका ठीक है ।‘ वह दो टूक बोला - ‘अंकिल, अब उन्हें कुछ सॉलिड फैसला करना ही होगा । मैं आप सब को निमंत्रण देने आया हूं

। कल सुबह दस बजे सरकारी बेरका बूथ वाले पार्क में रोज़गार हेतु यज्ञ का आयोजन है । आप सभी को आना होगा ।‘

रेडियो पर मन की बात चल रही है । सरकार देश के युवाओं को आगे लाना चाहती है । देश के विकास में भागीदार बनाना चाहती है । सरकार योजनाओं पर खर्च कर रही है । आप सभी नौजवानों से अनुरोध है कि हमारी रोज़गारोन्मखी योजनाओं को कामयाब बनाने में हमारी मदद करें । योजनाओं का लाभ उठायें । आगे बढें । हमसे रोज़गार मांगने की बजाय स्वंय रो़जगार पैदा करें । नया भारत बनाने में हमारी सरकार का सहयोग करें । जय हिंद ।

नोट - पकोड़ा चिंतन का सार यह निकला कि मास्टर जी को दस्त लग गये । बिज़नेसमैन सिंगला जी को पेचिश के कारण अस्पजाल में भर्ती होना पड़ा । अर्थशास्त्र के प्रोफेसर साहब गैस के कारण पूरी रात करवटें बदलते रहे । ननकू के घर में रात खाना नहीं बना । पकोड़ा चिंतन के आर्गेनाइज़र दूबे जी का अपनी बीवी को शॉपिंग न करा पाने के कारण हुक्का - पानी बंद हो गया और मैं घर आकर गहरी नींद सो गया ।

- डॉ. नरेंद्र शुक्ल

1573 सैक्टर 21

पंचकूला

हरियाणा ।