धूमकेतू

(5)
  • 18
  • 0
  • 1.4k

अंधेरे का समय था। रामपुर नाम का एक छोटा-सा गांव गहरी नींद में डूबा हुआ था। मगर अजय अब भी जाग रहा था। किसी चीज़ पर ध्यान लगाकर काम कर रहा था। और करता भी क्यों नहीं — वह पेशे से एक इंजीनियर था, बस अभी तक नौकरी नहीं मिली थी। इसी बीच, उसके घर के बाहर एक तेज़ धमाका होता है। चौक कर अजय बाहर निकलता है। सामने वाले खेत में आग लगी होती है। अजय घबराकर अंदर भागता है और मां, पिताजी और बहन गीता को उठाता है। फिर वह दौड़कर कुएं की मोटर चालू करता है और पाइप से आग की ओर पानी छिड़कने लगता है।

1

धूमकेतू - 1

अंधेरे का समय था।रामपुर नाम का एक छोटा-सा गांव गहरी नींद में डूबा हुआ था। मगर अजय अब भी रहा था। किसी चीज़ पर ध्यान लगाकर काम कर रहा था। और करता भी क्यों नहीं — वह पेशे से एक इंजीनियर था, बस अभी तक नौकरी नहीं मिली थी।इसी बीच, उसके घर के बाहर एक तेज़ धमाका होता है। चौक कर अजय बाहर निकलता है। सामने वाले खेत में आग लगी होती है।अजय घबराकर अंदर भागता है और मां, पिताजी और बहन गीता को उठाता है। फिर वह दौड़कर कुएं की मोटर चालू करता है और पाइप से आग ...Read More

2

धूमकेतू - 2

अजय दौड़कर जाता हैं और नहाने से पहले जो पैंट उसने पहनी हुई थी उस पैंट के जेब मैं डालकर उस पत्थर को निकालता हैं।लेकिन अब वो पत्थर रात की तरह चमक नही रहा था।अजय अचंभित हो जाता हैं।थोड़ी देर पत्थर को निहारने के बाद अजय को लगता है कि यह बात छुपाई नहीं जा सकती किसी को तो बताके इसका तोड़ निकल होगा। तभी उसको अपने पुराने दोस्त अतुल की याद आती है। जो डॉक्टर होमी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर था।अजय उसको कॉल लगाता हैं।अजय : पहचाना?अतुल : तुझे नहीं पहचानूंगा तो किसे पहचानूंगा! बड़े दिनों ...Read More

3

धूमकेतू - 3

धूमकेतु – भाग 3: सच्चाईचारों ओर सन्नाटा।पुलिस की गाड़ियों की लाइटें अब भी टिमटिमा रही थीं। लोग अभी भी में थे।अजय की मां चीख रही थीं—“अजय! अजय कहाँ गया?”लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।आकाश में काले बादलों के बीच से एक परछाई छलांगें लगाते हुए शहर से दूर निकल चुकी थी — अजय को लेकर।---धीरे-धीरे अजय को होश आता है।उसकी पलकें भारी थीं, सिर में दर्द और शरीर थक चुका था।आंखें खुली तो खुद को एक अजीब से बंद कमरे में पाया — चारों ओर धातु की दीवारें, बिना किसी खिड़की के।अजय डर गया।तभी एक गूंजती ...Read More

4

धूमकेतू - 4

अजय एकदम सन्न रह गया।उसके मन में सवालों का तूफ़ान उठने लगा — "ये अजनबी आदमी मेरे अपहरण के में कैसे जानता है?"वो शख्स मुस्कुराकर बोला,"मुझे पता है, तुम्हारे मन में सवालों का बवंडर चल रहा है। चलो… कहीं और चलकर तुम्हारे सभी सवालों का जवाब देता हूँ।"अजय कुछ पल सोच में पड़ा, फिर धीरे से हामी भर दी।---गाड़ी में बैठते ही माहौल गंभीर हो गया।थोड़ा सफर तय करने के बाद, वो आदमी एक विशाल बिल्डिंग की ओर इशारा करते हुए बोला,"देखो, ये मेरा घर… और मेरा ठिकाना है।"अजय ने उस बिल्डिंग की ओर देखा — सामने एक बड़ा ...Read More