।। तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ।।

(0)
  • 21
  • 0
  • 810

❗"लेखिका अब Matrubharti पर नई कहानियाँ प्रकाशित नहीं कर रही हैं। सभी नई कहानियाँ केवल Substack, YouTube और Instagram पर उपलब्ध हैं।" ? Substack: shivangi989551 ?️ YouTube: @kahaniya_by_shivangi ? Instagram: kahaniya_by_shivangi

1

।। तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ।। - प्रस्तावना

तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ️यह कहानी है रेयांश मल्होत्रा की — एक ऐसा नाम, जो कभी रंगों दुनिया में जादू करता था, पर अब उसकी दुनिया अंधेरे में डूबी हुई है। उम्र है सिर्फ 22 साल, पर अनुभव ऐसे हैं जैसे ज़िंदगी ने कई इम्तिहान ले लिए हों। रेयांश एक बेहद प्रतिभाशाली आर्टिस्ट थे। वो अपनी कूंची से वो सब बना लेते थे जो लोग सिर्फ महसूस करते थे। पर किस्मत ने एक ऐसा मोड़ लिया कि 17 साल की उम्र में एक हादसे ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली। और बस, यहीं से शुरू हुई ...Read More

2

।। तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ।। - 1

एक लड़की कमरे मैं शीशे के सामने खड़े होकर बाल सवार रही थी उसे देख कर ऐसा लग रहा कि अभी नहा कर आई हैं इस समय उसने एक खूबसूरत स अनारकली सूट पहना हुआ था उसके हाथ मैं एक टॉवल था जिसे वो गिले बाल सुखा रही थी उसने टॉवल को साइड मैं रखते हुए बोला मेहर क्या कर रही है जल्दी उठ कॉलेज नहीं जाना 9:30 बज रहे है यह सुनकर मेहर जो कि ब्लैंकेट ओढ़ सो रही थी उठ कर अपनी जगह पर बैठ गई और बोली क्या 9:30 बज गए दी अपने मुझे उठाया क्यो ...Read More

3

।। तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है ।। - 2

तुम्हारे नाम अब भी धड़कता है [भाग - कॉलेज का पहला दिन]मेहर और रुहानिका कॉलेज पहुंच चुके थे।सुरेश जी "ठीक है बेटा, अपना ख्याल रखना।"रुहानिका – "जी पापा।"सुरेश जी – "और मेहर, तू भी ख्याल रखना और किसी से लड़ना-झगड़ना नहीं, समझी?"मेहर बच्चों की तरह मुंह बनाकर –"मैं कहां लड़ती हूं! ध्यान से देखिए, कितनी मासूम हूं मैं पापा।"रुहानिका हँसकर – "अच्छा जी, मैं कहां लड़ती हूं? याद दिलाऊं तुझे?"मेहर मुंह बिचकाकर बोली – "दी..."सुरेश जी – "अच्छा अच्छा, नहीं लड़ते। बस अब जाओ, वरना लेट हो जाओगी।"दोनों, रुहानिका और मेहर मुस्कराकर सुरेश जी को गले लगती हैं ...Read More