कभी यादो मे आओ

(3)
  • 3.1k
  • 0
  • 1.1k

ये गाना कार में तेज आवाज में बज रहा था । और वो कार पेड़ से लड़कर खड़ी थी । बोनट खुल चुका था और उसमें से धुएं निकल रहे थे । ड्राइविंग सीट पर बैठी औरत दर्द से चिल्ला रही थी । उसने अपना पेट पकड़ हुआ था जो कि काफी मोटा था । शायद वो लड़की मां बन ने वाली थी । उस लड़की के सर से लगातार खुन बह रहा था । गले पर खरोंचों के निशान थे जो शायद हादसे के वक्त लगे हो । उस लड़की ने बड़ी मुश्किल से पेसेनजर सीट पर पड़ा अपना फोन उठाया लेकिन उसका फोन टुट चुका था । लड़की ने चिल्लाकर वो फोन फेंक दिया ।

1

कभी यादो मे आओ - 1

कभी यादों में आओ ️ ( मुक्ति ) ( प्रोलोग )-------------------कभी यादों में आओकभी ख्वाबों में आओतेरी पलकों के सायेमें आकर झिलमिलाऊंमैं वो खुशबू नहीं जोहवा में खो जाओ....ये गाना कार में तेज आवाज में बज रहा था । और वो कार पेड़ से लड़कर खड़ी थी । बोनट खुल चुका था और उसमें से धुएं निकल रहे थे । ड्राइविंग सीट पर बैठी औरत दर्द से चिल्ला रही थी । उसने अपना पेट पकड़ हुआ था जो कि काफी मोटा था । शायद वो लड़की मां ...Read More

2

कभी यादो मे आओ - 2

कभी यादों में आओ ️ ( मुक्ति )**********हॉस्पिटल से वो अंजान लड़की घर ला चुंकि थी । सारा परिवार में डूबा था । किसी के मुंह से एक बोल नहीं फुंट रहा था । उस लड़की को घर के हॉल में लिटा दिया जाता है ‌। आस-पास परिवार वाले बैठे थे । उस लड़की का पति अपने गोद में अपने बच्चे को पकड़े बैठा था । वो बिल्कुल शांत था। ना कोई आंसू ना कोई चेहरे पर दुख के भाव । एक अजीब सी शांति पसरी हुई थी उसके चेहरे पर ।रात का समय था तो अभी अंतिम संस्कार ...Read More

3

कभी यादो मे आओ - 3

कभी यादों में आओ ️ ( मुक्ति )*************सुबह का समयनंदिता स्टुडियो ( काल्पनिक)मुंबईहर तरफ चहल पहल थी । करु अपना काम करके शोर्ट के स्टार्ट होने का इंतजार कर रहे थे । लेकिन अभी तक लीड अक्टरेस नहीं आई थी । उसका मेकअप स्टाइलिंग सबकुछ दो घंटे से चल रहा था । लीड अक्टर भी काफी देर से अभिनेत्री के आने का इंतजार कर रहा था । बाकि सारे फिल्म में काम करने वाले लोग भी ।डायरेक्टर भी सर पकड़ बैठा था । तंग आकर डायरेक्टर सबकुछ बंद करने ही वाला था कि एक आवाज ...Read More