अर्जुन रॉय ने अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा फ़ैसला लिया था। अपने पुराने शहर को छोड़कर एक नए शहर में शिफ्ट होना, जहाँ न उसे कोई जानता हो, न ही उसकी पुरानी ज़िन्दगी का कोई हिस्सा हो। अर्जुन, एक normal कॉलेज student, अपनी पुरानी ज़िन्दगी से थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा था। काफी वक्त से उसे ऐसा लग रहा था कि कुछ कमी है, कुछ गायब सा है। लेकिन फिर भी उसने कभी अपने दिल की नहीं सुनी थी, और ये सोचकर ही नए शहर के लिए ट्रेन पकड़ ली थी। एक छोटा सा शहर था जहाँ अर्जुन को अपने कॉलेज के लिए एडमिशन मिल गया था। यह शहर काफ़ी पुराना था, और यहाँ की गलियाँ और बस्तियाँ जैसे किसी दूसरी दुनिया का हिस्सा लगती थीं।

1

साया - 1

अर्जुन रॉय ने अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा फ़ैसला लिया था। अपने पुराने शहर को छोड़कर एक नए शहर शिफ्ट होना, जहाँ न उसे कोई जानता हो, न ही उसकी पुरानी ज़िन्दगी का कोई हिस्सा हो।अर्जुन, एक normal कॉलेज student, अपनी पुरानी ज़िन्दगी से थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा था। काफी वक्त से उसे ऐसा लग रहा था कि कुछ कमी है, कुछ गायब सा है। लेकिन फिर भी उसने कभी अपने दिल की नहीं सुनी थी, और ये सोचकर ही नए शहर के लिए ट्रेन पकड़ ली थी।एक छोटा सा शहर था जहाँ अर्जुन को अपने कॉलेज ...Read More