My Devil President

(4)
  • 1.9k
  • 0
  • 708

अथर्व रस्तोगी जिसकी बस पर्सनालिटी ही अट्रैक्टिव है पर उसका दिल एक पत्थर से कम नहीं था उसकी उम्र लगभग तीस साल की थी पर वो अपने उम्र से कम ही लगता था छेह फ़ीट चार इंच का ये अथर्व जिसमे कोई इमोशंस ही नहीं था उसकी मुक्युलर बॉडी और पैसो की करोड़ो लड़किया दीवानी थी उसकी ब्लू आईज किसी को भी हाइपनौटाइज़ करने के लिए काफ़ी है पर उसकी वही आंखे किसी को हार्ट अटैक दिलाने के लिए भी काफ़ी है अथर्व रस्तोगी को पूरी दुनिया जानती है उसका नाम ले कर कइयों ने अपना उल्लू सीधा भी किया है उसका नाम किसी को भी उसकी नानी याद दिलाने के लिए काफ़ी है |

1

My Devil President - 1

अथर्व रस्तोगी जिसकी बस पर्सनालिटी ही अट्रैक्टिव है पर उसका दिल एक पत्थर से कम नहीं था उसकी उम्र तीस साल की थी पर वो अपने उम्र से कम ही लगता था छेह फ़ीट चार इंच का ये अथर्व जिसमे कोई इमोशंस ही नहीं था उसकी मुक्युलर बॉडी और पैसो की करोड़ो लड़किया दीवानी थी उसकी ब्लू आईज किसी को भी हाइपनौटाइज़ करने के लिए काफ़ी है पर उसकी वही आंखे किसी को हार्ट अटैक दिलाने के लिए भी काफ़ी है अथर्व रस्तोगी को पूरी दुनिया जानती है उसका नाम ले कर कइयों ने अपना उल्लू सीधा भी किया ...Read More

2

My Devil President - 2

अगली सुबह अथर्व अपने डाइनिंग टेबल मे बैठे ब्रेकफास्ट कर रहा था| उसका चेहरा काफ़ी सीरियस लग रहा था वो और भी हैंडसम लग रहा था |तभी उसका असिस्टेंट आ गया और सिर झुकाते हुए कहा, " प्रेसिडेंट जेट रेडी है"अथर्व ने हा मे सिर हिलाया और बाहर आ गया तो रोबिन भी उसके पीछे पीछे आ गया | अथर्व सीधा अपने कार मे बैठ गया और रोबिन पैसेंजर सीट मे तो ड्राइवर ने भी कार एयरपोर्ट की तरफ भगा दी |अथर्व अपने लैपटॉप मे कुछ कर रहा था उसकी आँखे इस वक्त झील जैसी शांत थी पर उसके ...Read More