अथर्व रस्तोगी जिसकी बस पर्सनालिटी ही अट्रैक्टिव है पर उसका दिल एक पत्थर से कम नहीं था उसकी उम्र लगभग तीस साल की थी पर वो अपने उम्र से कम ही लगता था छेह फ़ीट चार इंच का ये अथर्व जिसमे कोई इमोशंस ही नहीं था उसकी मुक्युलर बॉडी और पैसो की करोड़ो लड़किया दीवानी थी उसकी ब्लू आईज किसी को भी हाइपनौटाइज़ करने के लिए काफ़ी है पर उसकी वही आंखे किसी को हार्ट अटैक दिलाने के लिए भी काफ़ी है अथर्व रस्तोगी को पूरी दुनिया जानती है उसका नाम ले कर कइयों ने अपना उल्लू सीधा भी किया है उसका नाम किसी को भी उसकी नानी याद दिलाने के लिए काफ़ी है |
अथर्व अपने चेयर मे बैठे ड्रिंक कर रहा था और अपनी वाइन की ग्लास को घुमा रहा था उसकी आँखे इस वक्त सर्द थी |
उस ने एक तिरछी मुस्कुराहट के साथ अपने सामने खड़ी लड़की से कहा, " यू आर अ ब्लडी फूल तुम्हे क्या लगा तुम अथर्व रस्तोगी को सेडूस करोगी तुम्हारी इतनी औकात नहीं की तुम मेरे करीब भी आ सको अब तुम्हे इस गलती की भरपाई करनी ही होंगी |
वो लड़की जिसका नाम लीना था इस वक्त उसने काफ़ी रिवलिंग ड्रेस पहनी हुई थी और उसकी नज़रे झुकी हुई थी | उसने माफ़ी मांगते हुए कहा, " आई ऍम सॉरी प्रेजिडेंट , आई ऍम रियली रियली सॉरी आगे से ऐसी गलती क़भी नहीं होंगी मुझे माफ कर दीजिये |
अथर्व ने उसे अपनी नीली आँखों से घुरा तो वो लड़खड़ा कर गिर गयी |
अथर्व ने जोर से चिल्लाते हुए अपने बॉडीगार्ड से कहा, "इस कचड़े को मेरे ऑफिस से बाहर फेक दो और इसे ऐसी सजा देना की ये लड़को को नजरें उठाकर भी देख ना सके और अब मेरे ईमपायर मे ऐसे लोग नहीं दिखने चाहिए अगर ऐसा हुआ तो मार देना |
ये बोल वो अपने आँखों मे शेड्स चढ़ा कर बाहर आ गया | तभी उसके असिस्टेंट ने उसे रोकते हुए कहा," प्रेजिडेंट इंडिया के लिए कब निकलना है |
अथर्व ने उसे एक बार डेविल वाला लुक दिया और बिना कुछ बोले वहा से चला गया जिससे उसके असिस्टेंट ने कुछ नहीं कहा और अपना सिर झुका लिया | उसने खुद से कहा,
"प्रेजिडेंट किसी डेविल से कम नहीं है कुछ भी पूछो तो एक ख़तरनाक लुक दे कर चले जाते है पता नहीं ये कब सुधरेंगे | ओह गॉड प्लीज हेल्प अस "
वही दूसरी तरफ अथर्व ज़ब अपने फरारी के पास पंहुचा तो ड्राइवर ने जल्दी से डोर ओपन कर दिया वो बिना कुछ बोले अंदर बैठ गया तो ड्राइवर ने जल्दी से कार सड़को पर भगा दी |
अथर्व के आगे पीछे और भी बहूत सारी गाड़िया चल रही थी | जिसमे उसके बॉडीगार्ड थे जो उसे 24/7 hours उसे प्रोटेक्ट करते थे और इन सब के लिए उनकी salary कम नहीं थी | उनकी एक महीने की salary ही लगभग 4,995.88 पाउंड थी | India मे ये पांच लाख के आस पास है |
थोड़ी देर मे अथर्व अपने ऐ . आर विला पहुंच गया |
ये विला एक एकर के जमीन मे बना हुआ था ये सफ़ेद विला किसी स्वर्ग से कम नहीं था सामने बने बड़े से फाउंटेन जिसमे एक एंजेल की स्टेचू थी चार चाँद लगा रही थी चारो तरफ गार्डन मे हरे भरे अलग अलग तरह के ट्रीज और रंग बिरंगे फूल काफ़ी शानदार लग रहे थे |
अथर्व सीधा अपने कमरे मे चला गया और अपनी टाई की नोड ढीली कर सोफे पर फेक दिया उसने एक सिगार निकाला और उसे जलाकर पिने लगा वो अपने सोफे मे हाथ फैला कर बैठ गया इतने बड़े विला मे होने के बाद भी वो अकेले था उसके परिवार मे कोई नहीं था जिसे वो अपना कह सके पांच साल की उम्र मे ही उसके डैड ने उसे इंग्लैंड के एक बड़े से हॉस्टल मे भेज दिया फिर पता नहीं क़भी फ़ोन ही नहीं किया ना ही क़भी बात हुई पच्चिस साल तक उसने अपने पेरेंट्स की आवाज नहीं सुनी हॉस्टल की फीस तो टाइम टू टाइम पे हो जाती थी उसे सब मिला अच्छा स्कूल अच्छा कॉलेज पर क़भी उसे प्यार ही नहीं मिला जिसे उसे सबसे ज्यादा जरुरत थी | उसके जिंदगी मे तो प्यार की बस एक ही परिभाषा थी अगर आप किसी को शिद्दत से प्यार करो तो उसे हमेशा अपने पास रखो और अगर वो मना कर रहा है तो उसे कैद कर लो अपने प्यार को पाने के लिए चाहे कुछ भी क्यों ना करना पड़े किसी की जान भी लेनी क्यों ना पड़े ले लोक्योंकि उसे ऐसा लगता है की कोई भी चीज क़भी भी बिना लड़े नहीं मिलती अगर कोई भी चीज आपको चाहिए तो छीन लो क्योंकि अच्छाई से कोई चीज हासिल नहीं होती सिर्फ दर्द मिलता है इस दुनिया ने अब कोई भी अच्छाई जिन्दा नहीं है क्योंकि आज के दुनिया मे जीत हमेशा बुराई की ही होती है ज़ब अथर्व बीस साल का था तब उसने अपनी मेहनत से ये इमपायर खड़ी की थी और आज वो बहूत बड़ा और फेमस बिसनेस टाइकून था जिसके नाम से ही सब काँपते है आज वो यूरोप का किंग था 'दी अथर्व रस्तोगी '
अथर्व ने cigar जमीन पर फेक दिया और पैर से मसल दिया उसकी नीली आंखे लाल हो रही थी उसने गुस्से से एक लात टेबल पर मार दिया और गुस्से से चिल्लाते हुए कहा , "आई हेट देम "
फिर वो तुरंत वाशरूम चला गया और शावर ऑन कर उसके नीचे खड़ा हो गया | ठंडा ठंडा पानी उसके चेहरे से होते हुए बदन पर गिर रहा था पर फिर भी वो अथर्व के गुस्से की आग को बुझा नहीं पा रहा था |
थोड़ी देर बाद वो वाशरूम से बाहर निकला और एक ट्रॉउज़र और टी शर्ट पहन लिया उसने एक मेड को बुलाया और रूम साफ कर ने को कहा |
कुछ मिनट मे ही मेड ने रूम को अच्छे से क्लीन कर दिया और नीचे चली गयी अथर्व अपना लैपटॉप खोल कर बैठ गया और काम करने लगा उसकी टाइपिंग बहूत फ़ास्ट थी उसकी उंगलियां तो जैसे लैपटॉप के कीबोर्ड पर नाच रही थी लगभग रात के दो बजे अथर्व ने अपना लैपटॉप बंद किया और अपने असिस्टेंट को कॉल लगा दिया |
थोड़ी देर मे असिस्टेंट ने फ़ोन उठा लिया तो अथर्व ने अपने रूड वॉइस मे कहा,
"कल सुबह आठ बजे जेट रेडी करवा देना कल हम इंडिया के लिए निकलेंगे"
जारी है .....