दूध का क़र्ज़

(0)
  • 1.7k
  • 0
  • 615

एक दिन जब तनुजा ने अपने घर फोन किया , उसके पापा ने फोन उठा कर कहा “ हाँ बेटा , बोल कैसी चल रही है तेरी पढ़ाई ? “ “ वो सब ठीक है , मुझे आपलोगों को एक खुशखबरी देनी है . “ “ हाँ बेटा जल्दी से बोल क्या है वह गुड न्यूज़ ? “ “ उंहूं , ऐसे नहीं . मम्मी को भी बताएं और फोन स्पीकर पर रखें . “ तनुजा ने कहा “ अजी सुनती हो , कहां हो ? तनु का फोन है तुम्हें बुला रही है . “ सुरेश ने पत्नी सीमा को आवाज दिया तनु का नाम सुनते ही सीमा आटा गूंथना छोड़ कर किचेन से दौड़ी आयी , उसके हाथों में गीला आटा लगा था . उसे देख कर सुरेश ने कहा “ अरे भागवान , हाथ तो धो लिया होता . “

1

दूध का क़र्ज़ - 1

भाग -1 दूध का क़र्ज़ एक दिन जब तनुजा ने अपने घर फोन किया , उसके पापा ने उठा कर कहा “ हाँ बेटा , बोल कैसी चल रही है तेरी पढ़ाई ? “ “ वो सब ठीक है , मुझे आपलोगों को एक खुशखबरी देनी है . “ “ हाँ बेटा जल्दी से बोल क्या है वह गुड न्यूज़ ? “ “ उंहूं , ऐसे नहीं . मम्मी को भी बताएं ...Read More

2

दूध का क़र्ज़ - 2

भाग -2 दूध का क़र्ज़ नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि झारखण्ड की रहने वाली तनूजा ने पूरी कर हैदराबाद में नौकरी ज्वाइन किया . वहां उसके माता पिता ने जब उसकी शादी की बात की तब उसने कहा कि शादी वह अपनी पसंद से करेगी पर फिलहाल नहीं . वह तैयार नहीं हुई और उसके पेरेंट्स लौट गए . अब आगे पढ़ें … हालांकि कहने के लिए तनूजा ने अपने माता पिता से कह दिया था कि अभी उसे शादी के चक्कर में नहीं पड़ना है . पर इसी बीच अमेरिका में ही माइक्रोसॉफ्ट में ...Read More

3

दूध का क़र्ज़ - 3

भाग - 3 दूध का क़र्ज़ नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि तनूजा अमेरिका गयी वहां एयरपोर्ट उसका प्रेमी कृष उसे रिसीव करने आया था . तनु को होटल ड्राप कर उसने कहा कि शाम को आ कर उसे गोल्डन गेट की सैर कराएगा . अब आगे पढ़ें … कृष के जाने बाद तनु ने रूम सर्विस को फोन कर कहा “ मैं बहुत थकी हूँ ,मेरा लंच रूम में सर्व कर दें . “ और फोन रख दिया शाम को कृष आया तब दोनों कार से गोल्डन गेट के लिए निकल पड़े ...Read More