Reborn Agent Queen ka

(1)
  • 3.8k
  • 0
  • 1.5k

अमेज़न के घने जंगलो को चिरती हुई एक लड़की अपनी विशेष एजेंटो की टीम के साथ आगे बढ़ी जा रही थी। आज वह एक बहुत बढे मिशन को अंजाम देने जा रही थी। वो आगे बढ़ ही रही थी, तभी उसे अपने पास कुछ लोगो के होने का अहसास हुआ। उसने अपनी टीम को तुरंत अलर्ट किया और उन्हें चारो और फैल जाने के लिए कहा। उसकी टीम के लोग चारों और फैल गए, और वो आगे बढ़ गयी। उसने काफी ढूँढ़ा पर उसे आगे किसी के होने के निशान नही मिले, वो कुछ समझपाती उससे पहले उसका सिर घूमने लगा और उसे चक्कर से महसूस हुए। वो समझ गयी उसके साथ छल किया गया है, और अब कुछ गलत होने वाला है। उसने अपनी टीम को imform करना चहा, लेकिन वो किसी से संपर्क नही कर पा रही थी।

1

Reborn Agent Queen ka - 1

अमेज़न के घने जंगलो को चिरती हुई एक लड़की अपनी विशेष एजेंटो की टीम के साथ आगे बढ़ी जा थी। आज वह एक बहुत बढे मिशन को अंजाम देने जा रही थी।वो आगे बढ़ ही रही थी, तभी उसे अपने पास कुछ लोगो के होने का अहसास हुआ। उसने अपनी टीम को तुरंत अलर्ट किया और उन्हें चारो और फैल जाने के लिए कहा।उसकी टीम के लोग चारों और फैल गए, और वो आगे बढ़ गयी।उसने काफी ढूँढ़ा पर उसे आगे किसी के होने के निशान नही मिले, वो कुछ समझपाती उससे पहले उसका सिर घूमने लगा और उसे ...Read More

2

Reborn Agent Queen ka - 2

कुलकर्णी मेंशन में,वैष्णवी तुम उस तरह की लड़की हो, जो अपना पति होने के बाबजूद भी भी दूसरे मर्दो आकर्षित करती हो... तुम सिर्फ इसलिए सजती-संवरती हो क्योंकि तुम पुरुषो को रिझा सको... और आज तो तुम्हारी हिम्मत इतनी बढ़ गयी की तुमने हमारे ही घर में किसी के साथ इश्क फरमाने की कोशिश की।ये कहते हुए वैष्णवी की सास सुमित्रा कुलकर्णी ने वैष्णवी को पिटना शुरू कर दिया।सुमित्रा कुलकर्णी ने वैष्णवी को उसके बालों से पकड़कर बेडसाइड टेबल पर उसके सिर को पटक दिया।वैष्णवी के सिर से खून बहने लगता है, पर उसकी सास सुमित्रा पर कोई असर ...Read More

3

Reborn Agent Queen ka - 3

"वैष्णवी, क्या तुम सचमुच मुझसे तलाक लेने को तैयार हो?"आपको पता होना चाहिए कि उस समय, तुमने घुटनों के बैठकर ओल्ड मास्टर से अपनी शादी की भीख मांगी थी।और आज तुम्हारी हिम्मत इतनी बढ़ गयी की तुमने मुझे नाली का कीडा कहा...."वैष्णवी, बेहतर होगा कि तुम वही करो जो तुम कह रही हो। अगर तुम मुझसे झूठ बोल रही हो, तो मैं तुम्हें जान से मार दूँगा!"उसके शब्दो से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वैष्णवी कितनी बड़ी पापी हो।यदि यह अतीत वाली वैष्णवी होती, तो शायद इस समय उसका दिल टूट गया होता, लेकिन वर्तमान वैष्णवी के चेहरे ...Read More

4

Reborn Agent Queen ka - 4

अपने मुंह खोलते ही किसी को यह बताना कि वह मरने वाला है, इसमें किसी के प्रति आभार कहां किस बारे में बात कर रही हो, महिला विक्रम गाली देने वाला ही था, लेकिन रौनक ने उसे रोक दिया, और उसे एक तरफ धकेल दिया।कुछ समय पहले, रौनक ने वैष्णवी को सड़क के किनारे खड़ी एक साधारण महिला के रूप में देखा था।लेकिन, जब वह इतनी दिलचस्प चाल के साथ कार की छत पर चढ़ी......तब रौनक के चेहरे की सुन्दर आकृति के ऊपर, उसकी भौंहें सिकुड़ी हुई थीं।वह सही है.... रौनक ने कहा..कुछ समय पहले, ही उसे भूमिगत हत्यारों ...Read More

5

Reborn Agent Queen ka - 5

देवेश और मेघना किसी ऐसे ही अवसर को चाहते थे,जँहा वो वैष्णवी की बेज्जती कर सके। देवेश ने एक सूट और मेघना ने लेस ड्रेस पहनी थी। वे दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट दिख रहे थे।जब देवेश ने वैष्णवी को देखा, जो इतने सादे कपड़े पहने हुए थी, तो उसने तुरंत भौंहें सिकोड़ीं और गुस्से से पूछा, "तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहने हुए हो?""मैं जो पहनती हूं उसका तुमसे कोई लेना-देना नहीं है," वैष्णवी ने आलस के साथ उत्तर दिया।देवेश का स्वर कठोर था,और उसने वैष्णवी को चेतावनी देते हुए कहा......आज रात मुझे शर्मिंदा मत करना। ...Read More