Psycho Lover

(37)
  • 58.7k
  • 3
  • 34.8k

सुबह खिड़की से आती सूरज की किरणों की वजह से रूम में चारो तरह रौशनी फैली हुई थी अपनी आँखों पर पड़ती हुई रौशनी से तंग आकर क़ाव्या ने धीरे से आँखे खोली आँखे खोलते हीं उसे अपनी बॉडी मे शार्प पैन फिल हुआ जिस वजह से उसे उठने मे बहोत तकलीफ हो रही थी पूरी रात सेक्स करने के कारण काव्या की बिस्तर से उठने की भी हिम्मत नही हो रही थी उसने अपनी नज़रे घुमा कर बिस्तर के दूसरी साइड में देखा तो मानिक आराम से गहरी नींद में सोया हुआ था।एक हफ्ते पहले.....

1

Psycho Lover - 1

सुबह खिड़की से आती सूरज की किरणों की वजह से रूम में चारो तरह रौशनी फैली हुई थी अपनी पर पड़ती हुई रौशनी से तंग आकर क़ाव्या ने धीरे से आँखे खोली आँखे खोलते हीं उसे अपनी बॉडी मे शार्प पैन फिल हुआ जिस वजह से उसे उठने मे बहोत तकलीफ हो रही थी पूरी रात सेक्स करने के कारण काव्या की बिस्तर से उठने की भी हिम्मत नही हो रही थी उसने अपनी नज़रे घुमा कर बिस्तर के दूसरी साइड में देखा तो मानिक आराम से गहरी नींद में सोया हुआ था।एक हफ्ते पहले.......क़ाव्या अपनी फ्रेंड ज्योति के ...Read More

2

Psycho Lover - 2

मानिक की हरकतों से परेशान काव्या सुबह घबराते हुए ऑफिस आई वो जैसे हीं टेबल पर पहुँची वहा मानिक से बैठा उसका वेट कर रहा था क़ाव्या को देख मानिक बहोत खुश हो गया उसने जल्दी से क़ाव्या के पास आकर धीरे से कहा.... गुड मॉर्निंग स्वीट हार्ट बहोत देर करदी मै कब से तुम्हें देखने के लिए मरा जा रहा था....!!! मानिक की बातो का कोई जवाब दिए बिना क़ाव्या अपनी चेयर पर आकर बैठ गई और मानिक भी मुस्कुराते हुए उसकी साइड में बैठ कर उसे काम सिखाने के लिए कहने लगा।।।।आज मानिक बहोत खुश लग रहा ...Read More

3

Psycho Lover - 3

मानिक बिना काव्या की प्रमीशन का वेट किए उसे किस्स करने लगा जो जल्दी हीं डिप हो गया मानिक देर तक काव्या की टंग को अपने माऊथ मे लिए केंडी की तरह चूसता रहा उसने किस्स ब्रेक कर काव्या के होठो से अलग होकर कहा.... प्लीस मेरा साथ दो आज की रात में अकेले इंजॉय नहीं करना चाहता.....!!!! इतना कहते हीं मानिक दोबारा क़ाव्या को किस्स करने लगा धीरे धीरे काव्या भी मानिक का साथ देने लगी आधे घंटे तक वो दोनो किस्स करते रहे मानिक बिना किस्स ब्रेक किए काव्या को उसके रूम में ले आया नशे और ...Read More

4

Psycho Lover - 4

एक घंटे बाद फुल स्पीड मे मानिक ऑफिस पहुँचा वो काव्या से दूर खड़ा होकर उसे कॉल करने लगा के कई बार कॉल करने पर भी काव्या ने उसका फोन नहीं उठाया ये देख मानिक फ़्रस्टेट हो गया कि काव्या जानबूझकर कॉल रिसीव नही कर रही है इसलिए वो उसके पास आकर धीरे से बोला..... मुझे तुमसे बात करनी है मेरे साथ चलो.....!!!! मानिक को अपने सामने देख काव्या थोड़ी घबरा गई लेकिन अगले हीं पल उसने हिम्मत कर अपनी पुरी स्ट्रेथ के साथ गुस्से में कहा...लेकिन मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी अब जाओ यहां से...!!! मानिक के ...Read More

5

Psycho Lover - 5

मानिक से एक लम्बी बहस के बाद मानिक काव्या को उसके अपार्टमेंट छोड़ने आया जहा ज्योति फिर से काव्या नाराज हो गई....तुम्हे हुआ क्या है काव्या तुम बहोत चेंज हो गई हो क्या तुम प्लीस मुझे बताओगी प्रॉब्लम क्या है...!!!काव्या बिना ज्योति की बातो का कोई जवाब दिए अपने रूम मे चली गई वो अभी ज्योति को कुछ भी नहीं बताना चाहती थी क्योंकि ज्योति का ऑफिस वर्क बहोत ज्यादा था जिस वजह से वो बहोत बीजी थी और काव्या उसे अपनी प्रॉब्लम बताकर और ज्यादा परेशान नहीं करना चाहती थी।।।।।नेक्स्ट डे से काव्या की लाइफ ने एक न्यू ...Read More

6

Psycho Lover - 6

सुबह के चार बजने वाले थे काव्या ने अपनी आँखे खोल कर अपनी साइड में सोए हुए मानिक की देखा काव्या के पूरे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था मानिक को देख उसकी आंखे आसुओ से भर गई किसी तरहा खुद को संभाल अपने आंसू पोछते हुए काव्या कपड़े पहन कर नीचे अपने रूम में आकर लेट गई।सुबह हीं क़ाव्या के मम्मी पापा को किसी काम से बाहर जाना पड़ा जिस वजह से घर में काव्या और उसकी कजन सिस्टर अनु अकेली थी तभी नीचे आकर मानिक ने अनु को उसके लिए एक कप कॉफी बनाने के ...Read More

7

Psycho Lover - 7

काव्या अपने हाथ मे पकड़े एनवल्प खोलते इतनी शॉक थी कि उसके हाथ कापने लगे... उसकी आँखे हैरानी से की खुली रह गई.... शॉक और पैन से काव्या की आँखों के आंसू निकलने लगे क्योकि एनवल्प मे की कुछ पीचर्स थी जिसमे उसका फियोंसे विक्की किसी लड़की के साथ इंटिमेट हो रहा था...व्हॉट....विक्की...तुम... फोटोज देख काव्या को जोर का झटका लगा एक पल के लिए उसकी आँखों के सामने अंधेरा छा गया जिस वजह से ऑलमोस्ट उसका बैलेंस बिगड़ गया खुद को संभालते हुए काव्या बेड पर बैठ कर बोली.....तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो विक्की.....!!!काव्या इतनी ...Read More

8

Psycho Lover - 8

इतने वाइल्ड इंटिमेशन के बाद काव्या और मानिक थक कर गहरी नींद मे सो गए....मॉर्निंग मे जब काव्या की खुली तो उसने खुद को मानिक की बाहो में बुरी तरहा जकड़े हुए बिना कपड़ो के के पाया ये देख कर उसकी आंखे हैरानी से बड़ी हो गई उसने मन मे चिल्ला कर कहा....व्हॉट द हैल....क्या मै फिरसे इस बिस्ट के करीब आ गई....काव्या क्या तुम्हारा दिमाग़ खराब हो गया है....काव्या ने केयरफुली बिना मानिक को जगाए खुद को उसकी स्ट्रांग बाहो से आजाद किया उसने जैसे ही ब्लेकिट के अंदर झांक कर देखा तो खुद को पुरी तरहा नैक्ड ...Read More

9

Psycho Lover - 9

काव्या के बहोत कॉलस मैसेज करने पर भी ज्योति का कोई जवाब नही आया जिस वजह से वो बहोत हो गई उसे ज्योति की चिंता होने लगी वो बार बार ज्योति के भेजे उस मैसेज को देख रही थी जिसमे लिखा था....काव्या मेरा मेजर एक्सीडेंट हो गया है प्लीस मुझे तुम्हारी हेल्प की जरूरत है मै यहां बैंकॉक मे अकेली हॉस्पिटल के बेड पर हूँ मेरे पास पैसे भी नही है जिससे मै हॉस्पिटल बिल्स पे कर सकू....प्लीस जितनी जल्दी हो सके बैंकॉक आ है और मेरी फॅमिली को प्लीस इस बारे मे फिलहाल कुछ मत बताना वरना वो ...Read More

10

Psycho Lover - 10

मानिक और काव्या को बैंकॉक मे साथ रहते दो दिन बीत गए लेकिन ना तो काव्या के पास ना उसका पासपोर्ट था और ना ज्योति का एड्रेस उसके पास ज्योति का जो कॉन्टेक्ट नम्बर था वो भी बंद आ रहा था जिस वजह से काव्या बहोत परेशान थी....उसने मानिक से पुलिस कम्प्लेंड कर को कहा था जिस पर मानिक ने उसे बताया कि वो लास्ट डे ही कम्प्लेंड कर चुका है और पुलिस जल्दी ही उस चोर को ढूढ़ लेगी....हलाकि काव्या को मानिक पर कई बार डाउट होने लगता था लेकिन मानिक उसे इतनी केयरफुली कन्वेन्स करता कि काव्या ...Read More

11

Psycho Lover - 11

कव्या काफी देर तक कम्पनी के बाहर खड़ी यही सोचती रही....क्या मुझे अंदर जाना चाहिए....या फिर नही...कुछ देर की के बाद आखिर काव्या ने अंदर जाने का फैसला किया.....कम्पनी मे ऐंटर करते ही वो हर चीज़ को बहोत ध्यान से एक्सप्लोर करने लगी...लेकिन वो ज्यादा अंदर नही जा पाई क्योंकि कम्पनी के सिक्योर्टी गार्ड्स ने उसे बिना अपॉइंटमेंट विवेक ओब्रोए से मिलने नही दिया....उसने लास्ट नाईट ही मानिक को कॉल पर बात करते हुए विवेक ओब्रोए का नाम लेते सुना था जो टॉप बिजनेसमैन मे से एक था काव्या को अंदर ही अंदर ये सवाल खाए जा रहा था ...Read More