Psycho Lover - 13 in Hindi Love Stories by Jiyaa books and stories PDF | Psycho Lover - 13

The Author
Featured Books
Categories
Share

Psycho Lover - 13

मानिक ज़िद्दी और नाराज काव्या को एक होट बाथ के बाद अपनी गोद मे उठाकर रूम मे ले आया उसने न्यूड काव्या को केयरफुली बेड पर बिठा दिया बिना कपड़ो के काव्या बहोत शाय फिल कर् रही थी इसलिए उसने ब्लेकिट से खुद को कवर कर लिया....वही मानिक ने अलमारी से काव्या के लिए एक व्हाइट जिन्स और ब्लू टॉप निकाला और उसे देते हुए बोला.....स्वीट हार्ट बहोत ठंड है जल्दी कपड़े पहन लो वरना बीमार हो जाओगी....!!!इतना सुनकर काव्या ने तिलमिला कर कपड़े दूर फेक दिए और इर्रिटिड वॉइस मे बोली.... मुझे नही पहनने वैसे भी थोड़ी देर बाद तुम इन्हे उतार हीं दोगे..!!!मानिक इतना शेमलेस था कि वो दिन मे कितनी बार काव्य के कपड़े रिमूव कर देता था काव्या की बात सुनकर मानिक के फेस पर नॉटी स्माइल थी...उसने वापिस कपड़े काव्या के पास रखते हुए कहा...."हाँ ये बात तो है..."!!!
मानिक खुद ही काव्या को कपड़े पहनाने लगा लेकिन वो ज़िद्द की वजह से पहनने से इंकार कर रही थी और बार बार मानिक से बाहर जाने के लिए कह रही थी....प्लीस मुझे अकेला छोड़ दो..... लेकिन मानिक काव्या को अच्छे से हैंडल करना जानता था उसने काव्या की चेस्ट को प्रेस कर उसके लिप्स करीब आकर हस्की वॉइस मे कहा.... अगर तुम कपड़े नही पहनोगी तो आज पूरा रात मै तुम्हे ऐसे हीं रखूँगा और तुम्हारे करीब आकर तुम्हे तड़पाता रहूँगा.....!!!!
मानिक की बात सुन काव्या ने अपनी बॉडी को लूस कर दिया जिस वजह से मानिक उसे कन्फर्टेबली कपड़े पहनाने लगा....वैसे तो उसे बस ये उतरने आते थे लेकिन काव्या उसकी लाइफ मे पहली ऐसी लड़की थी जिसे वो कपड़े पहना रहा था ये सोच कर उसने फेस पर एक स्माइल के साथ कहा....कोंग्रेट्स बेबी...तुम फर्स्ट हो...!!! उसकी ये बात काव्या के बिल्कुल पल्ले नही पड़ी वो बस मानिक की इस हरकत से थोड़ी हैरान थी क्योकि मानिक उसे बहुत रोमेंटिकली उसके कपड़े पहना रहा था..!!!ड्रेसप करने के बाद मानिक ने उसके हैयर ड्राई किए...इन द लास्ट उसने ब्यूटीफुल काव्या का लाइट मेकअप किया जो उसे बिल्कुल नही आता था....वाओ स्वीटी...तुम तो सच मे बहोत ब्यूटीफुल लग रही हो...!!!!
काव्या को अच्छे से रेडी करने के बाद मानिक उसे डायनिंग टेबल पर ले आया उसने ऑलरेडी खाना ऑडर कर दिया था जो वो फौरन किचन से गर्म कर ले लाया था काव्या के पास चेयर पर बैठ उसने काव्या के माउथ के सामने खाने से भरा स्पुन करते हुए कहा.... तुमने सुबह से कुछ नही खाया स्वीटी...इस तरहा तो तुम वीक पड़ जाओगी...जो मुझे बिल्कुल अच्छा नही लगेगा...!!! लेकिन ज़िद्दी काव्या ने स्पुन से अपना फेस साइड कर रूढ़ वॉइस मे कहा....." तुम मुझे सेक्स के लिए युस करना चाहते हो..." काव्या की बात सुन मानिक को बहोत  हर्ट फिल हुआ उसने स्पुन वापिस प्लेट मे रखते हुए कहा...." तुम्हे ऐसा लगता है मै तुम्हे युस कर रहा हूँ वो भी सेक्स के लिए....अगर तुम्हे ऐसा लगता है तो ठीक है मै तुम्हारे करीब नही आऊँगा लाइफ टाइम तुमसे कोई सेक्सुअल एक्टिवि नही करूंगा... लेकिन तुम्हे मुझसे वादा करना होगा तुम मुझे छोड़कर नही जाओगी तुम यही बैंकॉक मे मेरे साथ मेरे पास रहोगी.....!!!!
मानिक की बात सुनकर काव्या शॉक्ड हो गई उसकी बात उसके गले मे अटक कर रह गई वो एक टक हैरान नज़र से मानिक को देख रही थी मानिक ये सब कहते हुए बहोत पैन फिल कर रहा था लेकिन वो काव्या को पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार था...." तुम यहां जैसे चाहो वैसे रहो जहा चाहो वहा जाओ....लेकिन स्वीट हार्ट मुझसे दूर नही और उस इडियट के पास तो बिल्कुल नही...!!!! इतना सुन काव्या के तन बदन मे आग लग गई उसने तिलमिला कर कहा....."आखिर तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है विक्की से तुम्हारी कोई दुश्मनी है जिसका बदला तुम मेरे थ्रू लेना चाहते हो....!!!!
काव्या की बात सुनकर मानिक को थोड़ी हँसी आ गई उसने हल्की सी मुस्कुराहट के साथ कहा...." मेरी जान अगर ऐसा होता तो अब तक मै उसे बर्बाद करके हम दोनो की लाइफ से बहुत दूर फेक चुका होता....एनी वे अब खाना खाओ वरना मुझे तुम्हे जबरदस्ती खिलाना पड़ेगा...."!!!
काव्या गुस्से मे हीं सही लेकिन खाना खाने लगी क्योंकि उसे अपने सामने बैठे बिस्ट पर जरा भी भरोसा नही था। डिनर के बाद वो हॉल मे बैठ कर काव्या के साथ मूवी देखने लगा तभी उसके फोन की रिंग बजी उसने जैसे ही फोन टेबल से उठा कर देखा... वो थोड़ा घबरा गया 
उसके चेहरे की शिकन काव्या साफ साफ देख सकती थी मानिक ने फोन बंद करके साइड मे रख दिया उसके ऐसा करने के पाँच मिनट बाद हीं डोर बैल बज गई डोर बैल की आवाज़ सुन मानिक समझ गया कि कौन आया होगा इसलिए उसने काव्या को रूम मे ले आया काव्या को कुछ समझ नही आ रहा था वो कुछ कह पाती इससे पहले हीं मानिक ने उसे कुछ देर अंदर वेट करने के लिए कहा...स्वीटी रात बहोत हो गई है तुम सो जाओ...मै बस पाँच मिनट मे आया....!!!इतना कहतें ही मानिक ने काव्या के रूम का डोर बाहर से लॉक कर दिया।।
मानिक ने जैसे ही मैन डोर खोला उसके सामने एक जवान टोल हैडसम अट्रेक्टिव प्रश्नेलिटी वाला इंसान बहोत गुस्से मे खड़ा था उसने अंदर आते हीं मानिक को खींच कर एक थप्पड़ लगा दिया....बेवकूफ गधे...तुम कहा गायब हो...!!!!
ये मानिक का बड़ा भाई विवेक था जो बहुत दिनों से उससे कॉन्टेक्ट करने कि कोशिश कर रहा था ओर आज निखिल ने विवेक को मानिक के बैंकॉक आने के बारे मे बता दिया था जिस वजह से विवेक गुस्से मे उबलते हुए मानिक को मारने और उस पर चिल्लाने लगा....मै तुम्हे इतने दिन से कॉन्टेक्ट कर रहा हूँ तुम अपना फोन क्यो नही उठा रहे...और ये बताओ तुम इतने दिन से हो कहा पर...मानिक सच सच बताओ इस बार तुमने क्या हरकत की है....!!!!विवेक को इतना गुस्से मे देख मानिक उनसे मांगी मागने लगा....सोर्री यार....तुम जैसा सोच रहे हो वैसा कुछ नही है मै....इससे आगे मानिक कुछ कह पाता काव्या लाउड वॉइस मे चिल्लाने लगी क्योंकि उसे विवेक की आवाज़ क्लियर सुनाई दे रही थी....हेलो...प्लीस कोई है मेरी हेल्प कीजिए इसने मुझे यहां बंद कर दिया है प्लीस कोई है....!!!! काव्या की आवाज़ सुन विवेक शॉक्ड हो गया उसने हैरानी से मानिक की तरफ देख कर पूछा.... लड़की तुम्हारे साथ कोई लड़की भी है.... क्या ये वही लड़की है जिसके लिए तुमने इतना इम्पोर्टेन्ट काम छोड़ दिया....!!!! काव्या नॉनस्टॉप चिल्लाए जा रही थी उसकी ये हरकत देख मानिक को बहोत हंसी आ रही थी उसने विवेक को धीरे से बाहर निकालते हुए कहा...मै तुमसे कल ऑफिस आकर बात करूंगा...अभी प्लीस तुम यहां से जाओ....!!!!!
विवेक बाहर निकलते हुए मानिक को रोकने की कोशिश करते हुए बोला....ठीक है चला जाऊंगा पहले ये बताओ क्या तुमने उसे यहां कैद करके रखा है...!!!!
मानिक ने विवेक को घर से बाहर निकाल कर लाउड वॉइस मे कहा.... बाद मे बताऊंगा अभी तुम प्लीस यहां से जाओ कल मै ऑफिस मे आकर मिलता हूँ....!!!!
इतना कह मानिक ने डोर लॉक कर दिया इसलिए विवेक कार मे आकर बैठ गया वो इर्रिटेट होकर बोला.... इस बार तो ये लड़का ज्यादा पागल हो गया आई हॉप वो लड़की ठीक हो....!!!! मानिक जैसे ही काव्या के पास रूम मे वापिस आया उसके फेस पर हल्की सी हँसी आ गई उसने धीरे से काव्या के पास आकर उसे गले लगा लिया काव्या मानिक को दूर करने लगी जो वो नही कर पाई....कुछ देर काव्या को हग करने के बाद मानिक उसका फेस अपने दोनो हाथो मे लेकर उसके होठो को चूमने लगा....उसने  काव्या को पीछे कर दिवार से पीन कर दिया बेचारी काव्या मानिक के सामने अपने हाथ खड़े कर चुकी थी वो जानती थी वो कुछ भी करले लेकिन मानिक से नही जीत सकती अब उसे मानिक के इन सब कामो की आदत हो चुकी थी मानिक के करीब आने से काव्या को गुस्सा आता था नफ़रत होती थी लेकिन वो खुद को मानिक के करीब जाने से रोक नही पाती थी बिल्कुल एक ड्रग्स की तरहा उसे मानिक की स्ट्रांग आदत पड़ चुकी थी....!!!!
मानिक बेतहाशा काव्या के होठो को चूम रहा था अचानक ही उसे काव्या की कही बाते याद आई उसने फौरन आँखे खोल कर काव्या की तरफ देखा जो किस्स करने मे मानिक का पूरा साथ दे रही थी मानिक काव्या के रेड लिप्स को छोड़ थोड़ा दूर होकर बोला... आई सोर्री मुझे ऐसा नही करना था मै बस....!!!!! काव्या मानिक की बात को पुरी तरहा इग्नोर कर उसके करीब आकर फिरसे उसे किस्स करने लगी उसने मानिक की नेक के अराउंड अपने हाथों को कस लिया काव्या के करीब आने से मानिक अपना कंट्रोल खो रहा था उसने खुद को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन मैन... विल.. बी.. मैन...मानिक ज्यादा देर कंट्रोल नही कर पाया ओर वो काव्या को अपनी बाहो मे लेकर बेड पर आ गया उनकी किस्स कब इंटिमेशन मे बदल गई उन्हे पता नही चला।।।
वही मानिक के ये सब करने से काव्या के दिमाग़ मे एक हीं बात चल रही थी की अब वो इसकी सज़ा मानिक को किस तरह देगी उसने मानिक को उकसाया अपने करीब आने के लिए....मानिक काव्या की इस चाल से अनजान उसकी बाहों मे खोया हुआ उसके नशे मे चूर था।। और वही काव्या ये सोचने मे कि..." इतनी रात को बाहर कौन आया होगा...जिससे मानिक इतना घबरा गया कि मुझे रूम मे लॉक कर दिया...क्या ये नही चाहता इसकी फॅमिली को हमारे बारे मे पता चले...!!! 
काव्या इस बात से पुरी तरहा अनजान थी कि मानिक एक बहुत स्मार्ट अमीर फैमिली से बिलोंग करने वाला लड़का था उसके लिए ये सब आम बात थी किसी लड़की के साथ सेक्स करना प्यार का नाटक करना... वो एक बार किसी लड़की के करीब आकर दोबारा कभी उससे मिलता भी नही था... लेकिन काव्या उसकी लाइफ मे पहली ऐसी लड़की है जिससे ना सिर्फ मानिक प्यार ने लगा था बल्कि काव्या के लिए उसका प्यार जूनून बन गया था वो काव्या को पाना चाहता था उसके साथ रहना चाहता था....वही   काव्या के सिर पर अलग जूनून सवार है मानिक से दूर जाने का..... अब कौन अपने इरादों मे कामयाब होगा ये जानने के लिए बने रहिए इस मोस्ट रोमेंटिक लव स्टोरी के साथ आई हॉप आप सभी को स्टोरी पसंद आ रही है....मुझे कॉमेट करके जरूर बताना....!!!!