मानिक और काव्या को बैंकॉक मे साथ रहते दो दिन बीत गए लेकिन ना तो काव्या के पास ना तो उसका पासपोर्ट था और ना ज्योति का एड्रेस उसके पास ज्योति का जो कॉन्टेक्ट नम्बर था वो भी बंद आ रहा था जिस वजह से काव्या बहोत परेशान थी....उसने मानिक से पुलिस कम्प्लेंड कर को कहा था जिस पर मानिक ने उसे बताया कि वो लास्ट डे ही कम्प्लेंड कर चुका है और पुलिस जल्दी ही उस चोर को ढूढ़ लेगी....हलाकि काव्या को मानिक पर कई बार डाउट होने लगता था लेकिन मानिक उसे इतनी केयरफुली कन्वेन्स करता कि काव्या को ना चाहते हुए भी उसकी बात माननी पड़ती.....दो तीन दिन उनके समुथली बित गए लेकिन उसके बाद स्मार्ट काव्या को मानिक की अजीब हरकतों पर क्लिरली डाउट होने लगा....क्योंकि काव्या अब तक जितना मानिक को समझ पाई थी वो काव्या को देख कर ही अपना कंट्रोल खो देता था खुद को उसके करीब आने से रोक नही पाता था लेकिन आज मॉर्निग मे जब काव्या शावर लेकर वाशरूम से बार आई तो अचानक मानिक उसके रूम में आ गया उस वक्त काव्या सिर्फ एक लोंग टॉवल मे अपने भीगे बालो के साथ थी......काव्या को ये देख कर बहोत अजीब लगा कि मानिक ने उसे ऐसी कंडीशन मे देख कर भी अनदेखा कर दिया....उसके दिमाग़ मे आखिर चल क्या रहा है....ये पॉसिबल ही नही है कि मानिक ऐसे चांस को मिस करदे वो भी तब जब उसका फेस क्लियर से बता रहा हों कि वो कितना अराउज्ड है....!!!!
काव्या के शार्प माइंड ने जल्दी ही ये सेंस कर लिया कि मानिक उसे सिर्फ अपने साथ रखना चाहता था....वो सिर्फ इसलिए इतना गुड बिहेव कर रहा है कि मै उससे नाराज होकर यहां से चली ना जाऊ....ये कितना चालू है....लेकिन अब मै क्या करू....बिना किसी रिजन तो वो मुझे यहां से जाने नही देगा.....!!!! अपने शक को यकीन मे बदलने के लिए काव्या अगेन मानिक को सीडुस करने की कोशिश करने लगी इस उम्मीद से कि उसके करीब आकर मानिक को उस पर ट्रस्ट हो जाए और वो उसे सच बता दे.....नेक्स्ट मॉर्निंग काव्या फिर से अपने गीले बालो के साथ सिर्फ एक टॉवल मे वाशरूम से बाहर आ गई वही मानिक इस वक्त उसके रूम मे कुछ ढूढ़ रहा था लेकिन काव्या को देख उसकी बॉडी एक स्टेचू बन गई...काव्या ने मानिक के पास आकर उसकी चेस्ट पर हलका सा पुश करते हुए उसे बेड पर गिरा दिया और फौरन उसके ऊपर आकर अपने बालो से धीरे धीरे उसके फेस पर स्लाइड करने लगी।।।उसकी हरकतों से मानिक अपना कंट्रोल खो रहा था....काव्या.....प्लीस....डोंट....!!!!लेकिन काव्या ना तो उसकी बात सुन रही थी ना उसे कोई जवाब दे रही थी अब तक मानिक इतना अराऊजेशन फिल करने लगा था कि उसकी ब्रिथिंग डिप हो गई वो अपनी आइस क्लोज किए चुपचाप बेड पर लेटा काव्या के स्वीट टॉर्चर को फिल कर रहा था.....हर मूवमेट के साथ मानिक की कंडीशन खराब होती जा रही थी वो अपनी डिप वॉइस मे बार बार सिर्फ काव्या का नाम लेने लगा ये देख काव्या ने एक नॉटी स्माइल की और मानिक कि शर्ट के बटन खोलने लगी....उसने मानिक की शर्ट के ऊपर के तीन बटंस ही खोले थे कि मानिक ने उसका हाथ कस कर पकड़ लिया और टाइटली अपनी मुठ्ठी मे होल्ड कर अपनी चेस्ट पर प्रेस करने लगा....उसकी होट डिप ब्रिथिंग बहोत फास्ट हो चुकी थी और उसकी आंखे पूरी तरहा लस्ट से भर चुकी थी....बेबी तुम सच मे यही चाहती हो....काव्या ने मानिक की बात का कोई जवाब नही दिया नेक्स्ट मूवमेंट ही उसने काव्या के लिप्स पर अटेक कर दिया....उसने डिपली काव्या के माउथ को एक्सप्लोर करते हुए करवट बदल ली....एन्ड नाओ काव्या मानिक के नीचे कम्प्लीटली उसकी आर्मस मे होल्ड थी....वो कम्प्लीटली किस्स करने मे मानिक का साथ दे रही थी.... दोनो की टंग आपस में इंट्रवाइन होने लगी सडली मानिक ने बिना किस्स ब्रेक किए काव्या की बॉडी पर बधा एक लोता टॉवल खोल दिया जिस वजह से काव्या पुरी तरहा बेड पर मानिक के सामने नैक्ड थी....मानिक ने अपने एक हाथ से काव्या की वाइट सॉफ्ट मिल्की बॉडी को एक्सप्लोर करना स्टार्ट कर दिया जिस वजह से काव्या हेवीली मोन करने लगी थी.....उसकी होट सेक्सी वॉइस मानिक का नशा और ज्यादा बढ़ रहा थी जिस वजह से उसने काव्या के लिप्स पर ओर ज्यादा पेशेंटली किस्स करना स्टार्ट कर दिया.....!!!!
काव्या के लिप्स बिल्कुल रेड और स्वेलन हो चुके थे जिस वजह से काव्या को पैन फिल हो रहा था...लेकिन इस वक्त काव्या इतना एक्साईटेड हो चुकी थी कि वो मानिक को रोकना नही चाहती थी....उसने मानिक की शर्ट के बटंस खोलने स्टार्ट कर दिए....लेकिन अचानक मानिक ने अपनी डिप लस्ट से भरी आँखे खोल काव्या की तरफ देखा जो उसके बटंस खोलने मे बीजी थी उसने कुछ सेकेंड तक काव्या और उसके लाल हल्के सुजे होठो को देखा और फौरन उसका हाथ पकड़ रोकते हुए बिस्तर से खड़ा हो गया और अपनी शर्ट के बटंस बंद करते हुए बोला....आई एम सोर्री.....!!!
मानिक अपनी शर्ट के बटन बंद करते हुए अपने रूम में आ गया उसने सबसे पहले पानी का पुरा एक गिलास पिया और खुद को शांत करने की कोशिश करने लगा लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ क्योंकि इस वक्त वो इतना अग्रेसिव और आराउज्ड हो चुका था कि उसके लिए खुद को रोकना पॉसिबल नही था.... इसलिए वो फौरन फुल स्पीड के साथ दोबारा काव्या के पास आया जो बेड से खड़ी होकर अपना टॉवल बाध रही थी लेकिन मानिक ने फिरसे उसके पास आकर टॉवल एक ही पल मे दूर फेस कर उसकी कमर मे हाथ डाला और फुल फोर्स के साथ अपनी तरफ खींच कर डिपली किस्स करने लगा....वो काव्या की नेक चेस्ट ईयरस लिप्स आइस को लिक्क कर रहा था......मानिक ने काव्या को बेड पर पुश कर उसकी फुल बॉडी पर किस्स बाइट और स्किंग करना स्टार्ट कर दिया जिस वजह से काव्या लाउडली मॉनिग् कर रही थी मानिक के हार्ड इंटिमेशन से काव्या का बुरा हाल हो चुका था.....मानिक प्लीस स्लो....!!!
लेकिन मानिक काव्या की लाउड मॉनिंग सुन और ज्यादा एक्साइटेड हो रहा था उसने अपनी स्पीड ओर ज्यादा करते हुए काव्या....नो बेबी....मै कंट्रोल नही कर सकता.....!!!
काव्या के साथ इंटिमेट होते हुए मानिक के फेस पर अलग हीं चमक होती थी वो काव्या के साथ हर बार इस तरह इंटिमेट होता था जैसे वो उसके साथ फर्स्ट टाइम सेक्स कर रहा हो.....स्वीट हार्ट....हर बार तुम्हारे करीब आकर कुछ न्यू फिल होता है....थेट्स वाए आई कम्प्लीटली क्रेजी फॉर यूँ..... आई लव यू.....आई वोंट यू....स्वीट हार्ट... मै तुम्हे खुद से कभी दूर नहीं जाने दूँगा....आई लव यू सो मच....!!!
मानिक कि बाते सुन काव्या ने उसका फेस अपने दोनो हाथों मे लिया और उसके लिप्स कर पास आकर फास्ट ब्रिथिंग के साथ कहा..... लव यू टू मानिक...एन्ड आई नो हाओ मच यू लव मी....और मै भी तुम्हे कभी दूर नही जाना चाहती....लेकिन मुझे ज्योति की बहोत फ़िक्र हो रही है...तुम जानते हो ना वो कहा... प्लीस बताओ मुझे वो कहा है....!!!!
एक पल के लिए मानिक काव्या के जाल में फंस गया था उसने मदहोशी में आहे भरते हुए कह दिया...वो तो दिनेश...!! इतना कहते हीं मानिक होश में आ गया और उसने बात बदल दी.....मैने दिनेश से उसका पता लगाने के लिए कहा है...वो जल्दी ही मिल जाएगी....!!!
मानिक ने अपनी नजरें चुराते हुए फौरन बिस्तर से उठकर टॉवल बांधा और वाशरूम चला गया....उसने गहरी सांस लेकर गुस्से में धीरे से कहा.....व्हाट द फ़क मानिक.... तुम्हारा दिमाग़ खराब हो गया है....तुम खुद अपने पैर पर खुल्हाड़ी मारने जा रहे थे....!!मानिक धोके से काव्या को बैंकॉक सबसे दूर ले तो आया लेकिन उसे रखना मानिक के लिए एक चैलेंज जैसा हो गया था....वो बस ये चाहता था काव्या को उससे प्यार हो जाए....वो एक बार उसे दिल से अपना ले तो वो खुद उसे वापिस सबके पास लेकर चला जाएगा....लेकिन काव्या की स्मार्टनेस मानिक के प्लान पर भारी पड़ रही थी।।।
दूसरी तरफ मानिक की बाते काव्या को ठीक से समझ नहीं आई.... उसका प्लान फिर से फैल हो गया लेकिन उसका डाउट कलियर्टी मे बदल गया....इसका मतलब मानिक अच्छे से जानता है ज्योति कहा है....मुझे पहले दिनेश का पता लगाना होगा...हो ना हो वो ज्योति के साथ है वरना मानिक इतना भी कोल्ड हार्टीड नही है कि अकेली लड़की को ऐसे मुसीबत मे छोड़ दे....!!!!
काव्या मानिक की छोटी से छोटी बात हरकते नोट करने लगी....उसका छुप- छुप कर किसी से बात करना....काव्या को कही बाहर ना जाने देना...!!!
एक तरस दिनेश ने ज्योति के सभी पूराने कॉन्टेक्ट्स नंबर दोखे से बंद कर दिए तो दूसरी तरफ मानिक ने काव्या का समान चोरी करवा दिया जिस वजह से दोनो बेस्ट फ्रेंडस् एक दूसरे को कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रही थी।
वो दोनो ही इस बात से अनजान थी कि उनके बॉयफ्रेंडस् उनके साथ कितना बड़ा गेम खेल रहे थे हालांकि काव्या को शक हो चुका था इसलिए वो बस किसी तरह बाहर जाने का मौका ढूढ़ रही थी और नेक्स्ट डे उसे ये मौका मिल भी गया....मानिक किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ था उसके जाने के बाद काव्या भी फौरन बाहर निकल गई वो बैंकॉक की एक बड़ी सी कम्पनी के बाहर खड़ी उसे ध्यान से देख रही थी जिसके बारे मे उसने मानिक को बात करते सुना था....एम.वी.ओब्रोए ग्रुप...ये तो टॉप कम्पनिस मे से एक है...लेकिन मानिक का इससे क्या कनेशक हो सकता है...!!!काव्या के लिए मानिक एक ऑडनरी...उसी की तरहा मिडल क्लास परसन था...हलाकि उसे मानिक की हरकतों को देख कर लगता था कि वो शायद बहोत रिच है....लेकिन ये सिर्फ उसका एक सिम्पल सा डाउट था....!!!!
दूसरी तरफ मानिक इस बात से बिल्कुल अनजान रिलेक्स था क्योकि इस वक्त उसके अकॉर्डिंग उसने काव्या के लिए सारे रास्ते बंद कर रखे थे वो इस बात के लिए शॉयर् था कि अब काव्या उसकी है और हमेशा उसके पास हीं रहेगी मानिक दिनेश के साथ एक कैफे मे बैठा उससे बाते कर रहा था....आज का मौसम सच मे कितना अच्छा लग रहा है....थैंक गॉड मे काव्या को यहां ले आया...अब कम से कम वो उस गधे से शादी करने के बारे मे तो नही सोचेगी....सच कहु तो...ये विक्की नाम का इंसान मेरे दिल मे तीर की तरहा चुबता है यार...पता नही काव्या को उसके अलावा कोई क्यो नही दिखता....कमीना...आई विश वो किसी हादसे मे मर वर जाए यार....!!!