हास्य का तड़का

(147)
  • 219.5k
  • 9
  • 78.7k

??घंटी ?? छबिली लैला से, " ये बात बात में तू घंटी क्यों बजाती रहती है ?" लैला, "क्या करूँ यार तुझे तो पता ही है तेरे जीजाजी स्कूल मास्टर हैं , चिल्ला चिल्ला के मर जाती हूँ फिर भी उन्हें मेरी आवाज़ सुनाई नहीं देती है l" "एक दिन गलती से घंटी बज गयी तो देखा ये दौड़े चले आए l तब से उन्हें बुलाने या कुछ कहने के लिए घंटी बजा देती हूँ " ???????? ✍️?देवकी सिंह? ??मास्टर साब ?? मास्टर साब की नई नई शादी हुई थी उनकी धर्म पत्नी उनके साथ थी l तभी उन्हें घंटी की आवाज सुनाई देती हैं l मास्टर साब अपनी पत्नी से , "चलो तुम्हारी क्लास का टाइम खत्म हो गया अब मुझे दूसरी क्लास के लिए जाने हैं l " फिर क्या था उसके बाद मास्टर साब ही घंटी की तरह बजने लगे l

Full Novel

1

हास्य का तड़का - 1

घंटी छबिली लैला से, ये बात बात में तू घंटी क्यों बजाती रहती है ? लैला, क्या करूँ यार तो पता ही है तेरे जीजाजी स्कूल मास्टर हैं , चिल्ला चिल्ला के मर जाती हूँ फिर भी उन्हें मेरी आवाज़ सुनाई नहीं देती है l एक दिन गलती से घंटी बज गयी तो देखा ये दौड़े चले आए l तब से उन्हें बुलाने या कुछ कहने के लिए घंटी बजा देती हूँ ️देवकी सिंहमास्टर साब मास्टर साब की नई नई शादी हुई थी उनकी धर्म पत्नी उनके साथ थी lतभी उन्हें घंटी की आवाज सुनाई देती हैं lमास्टर साब अपनी ...Read More

2

हास्य का तड़का - 2

मुंह चुलबुल अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले गयी डॉक्टर - मुह , दादी दादी - तुम्हारी बेटी, अपने मुहल्ले के बंटी के साथ पिक्चर देखने जाती है lबस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना नहीं तो तुम्हें हार्ट अटैक आ जायगा ️देवकी सिंह फैसला एक वकील का बेटा रोते हुए उसके पापा के पास गयाऔर बोला- पापा पापा मम्मी ने आज मुझे मारावकील ने उसे एक और थप्पड़ मारा और कहा -वकील का बेटा होकर इतना भी नहीं जानता की सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की अपील हाई कोर्ट में नहीं ...Read More

3

हास्य का तड़का - 3

चुलबुल चुलबुल की मम्मी - चिल्ला चिल्ला कर मेरा मुह दर्द हो गया पर मेरी तो कोई सुनता ही है lचुलबुल- कैसी बातें करती हो मम्मी मैं सुनूँ या ना सुनूँ पापा तो आपकी हर बात सुनते हैंतभी तो दादी उनको जोरु का गुलाम कहतीं हैं ️देवकी सिंहतूफ़ान मौसम विभाग अगले कई दिन तक आँधी तूफ़ान और बारिश की चेतावनी दे रहा हैं इसलिए अगर छत पर कोई काम होतो पत्नी को भेजें क्योंकि तूफान का मुकाबला तूफ़ान ही कर सकता हैमहिला हवलदार स्कूटी चलाती हुई महिला से -मैडम आपने बोर्ड नहीं देखा 40 में चलाना मना हैं महिला ...Read More

4

हास्य का तड़का - 4

# परफेक्ट मैच (विडंबना) #जो कभी कानून को अपने पैरों तले रौंदा करते थे जो कभी कानून को अपनी में लेकर घुमा करते थे जो कभी कानून को अपनी जायदाद समझते थे वो आज उसी कानून को उसके फर्ज याद दिला रहे हैं वो आज उसी कानून से इंसाफ की भीख मांग रहे हैं वो आज उसी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं दूसरों के जीवन को मक्खी मच्छर समझने वाले आज खुद के जीवन की भीख मांग रहे हैं जो कभी कानून को पांव की जूती समझ कर परफेक्ट मैच बताते थे वो ...Read More

5

हास्य का तड़का - 5

मम्मी : बेटा , मोबाइल छोड कभी किताबों को भी देख लिया करो सोनू : मम्मी , किताबों को भी देखता हूं तो मुझे नींद आने लगती हैं पता नहीं कौन सा भूत छिपा है इसमें मम्मी : अच्छा , ला मेरी चप्पल पहले तेरा मोबाइल का भूत उतारू बाकी के भूत ख़ुद ब खुद उतर जाएगें बंटी था गबरू जवान तो हमारी बबली थीलाल गुलाब एक दिन अचानक हुई दोनों की अंखियां चारअंखियों ही अंखियों में बज गया दोनों के दिल का गिटार यहीं से हुई उनकी प्रेम प्रसंग की शुरुआत कभी पार्क में तो कभी एकांत ...Read More

6

हास्य का तड़का - 6

अध्यापक - तुम अपने पापा को स्कूल में फीस जमा करने के लिए कह देना सोनू - जी सर ने घर आकर अपने पिता को अध्यापक की बात बता दी अगले दिन-सोनू के पिता ने सोचा बच्चे के अध्यापक ने पहली बार हमसे कुछ माँगा है तो इसी खुशी में वे बड़ी सी फिश लेकर स्कूल पहुंच गए अध्यापक : आप यह फिश स्कूल लेकर क्यों आए हैं ?सोनू के पिता : आप ही ने तो फिश जमा करने के लिए कहा था ।अध्यापक ने अपना सिर पकड़ लिया फीस और फिश का गडबड घोटाला सोनू के पिता ...Read More

7

हास्य का तड़का - 7

इंसान : भगवान, लड़कियां हमेशा इतनी प्यारी और बीबी इतनी खतरनाक क्यों होती हैं ?भगवान : क्योंकि लड़कियाँ मैं हूं और उन्हें बीवी तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या तुम ही झेलो तितली तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने पहुंची अफसर : अगर आपके एक तरफ आपका भाई हो दूसरी तरफ आपके पति हो तो आप क्या मारोगी ।तितली : पति अफसर : अरे मैडम ! मैं आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि आप ब्रेक मारोगी .... ब्रेक एक्सीडेंट के बाद अमेरिकन : तुम ठीक हो ?ब्रिटिश : मुझे माफ़ करना ऑस्ट्रेलिया : कोई चिंता की बात तो ...Read More

8

हास्य का तड़का - 8

रॉकी भाई - अपुन ! भाई है भाई पुष्पा - मैं भी तो कब से यही कह रही हूं आप भाई हो भाई तो एक भाई अपनी बहन सेवेलेंटाइन वाला इश्क़ कैसे कर सकता है रॉकी भाई - ये तो अपन को हीटोपी पहना गयी रे पुष्पा रॉक पठान: तुम 1 बार में कितने आदमी उठा सकते हो?पहलवान: कम से कम 6 पठान: बस!तुम से अच्छा तो हमारा मोबाइल है जो सुबह सुबह पूरी दुनिया को उठा देता हैं ।और तो औरउल्लू की तरहरात भर पूरी दुनिया को जगाता भी है। जब बच्चा गुम हो जाए तो खूब रोती ...Read More

9

हास्य का तड़का - 9

छूटा हाथ छूटा साथ जब होने वाली महबूबा बोली लो भैया हमारी शादी का कार्ड इसी 13 तारीख को हमारा शुभ विवाह आपको आकर देना हैं ढेरों आशीर्वाद बरसात के मौसम में हो गया हमें प्यार बुलाया महबूबा को करने इजहार फ़ूलों के बाग में वो किसी हूर से कम नहीं लग रही थी उसी समय बरसात का आना पलों को और रोमांटिक बनाना दिल में गुदगुदी कर मोहब्बत ए इजहार के लिए उकसाना उसका होले होले यूं अदा से शर्माना हाययययययय️मेरी जान ले रहा था और धडकनों को ट्रेन की रफ़्तार सा तेज भगा रहा था पर ये ...Read More

10

हास्य का तड़का - 10

आज और अभी मेरे दिल में एक लड़की समाई उसकी मासूमअदाओं से मेरी जान पर बन आई पीछा किया दिलों जान से करूंगा इजहार आज और अभी प्यार के फरमान से पीछा करते करते पहुंचा इसी अरमान से देखा वो मिलीमेरे भाईजान से भाईजान ने मुझे देखा और बोले बड़े ही शुभ मौके पर पहुँचे हो आओ " प्रेम "आज और अभी मिलो मेरी मोहब्बत और होने वाली अपनी प्यारी " भाभीजान " से आज और अभी मिलने को कहकर वो एक घंटा देर से आई आते ही उल्टा वो हम पर चिल्लाई इधर थे हम गर्मी से परेशान ...Read More

11

हास्य का तड़का - 11

नेताजी का कहनासरकार का हो रहा हैं बहुत ही पैसा बर्बाद रिटायरमेंट के बादहम नहीं देंगे पेंशन आप कर अपना जुगाड़ जिनको मिल रहा हैं उनपर भी गिरेगी गाज क्योंकि इससे हो रहा है देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ही नुकसान इसी बात पर जनता ने ठोक दिया सवाल नेताजी आप लोग भी तोले रहे हो पेंशन एक नहीं दो- दो, तीन- तीन पेंशन और ऊपर से मुफ्त हवाई यात्रा, होटल का खर्चा,विदेश यात्रा और अन्य उससे नहीं हो रहा देश की अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नेताजी बोले खामोश गुस्ताख ये देशहित के ख़र्चे है इस पर न करो ...Read More

12

हास्य का तड़का - 12

किसी को क्या बताए कितने मजबूर थे हम जिसे चाहा सच्चे दिल से उसी से दूर थे हम कितनी कहा है ज्यादा सोचा मत करो गर्मियां आ गयी है सूर्य देव के कहर बरसाने का समय आ गया है एसी, कूलर,फ्रिज के ठंडे पानी औरआइसक्रीम ,कुल्फी की बात कर रहे हैं । अर्ज़ किया है - तेरी खूबसूरत अदाएं दिन में चाँद का टुकड़ा बनके मेरे मन को लुभाती है वाह वाह तेरी खूबसूरत अदाएं दिन में चाँद का टुकड़ा बनके मेरे मन को लुभाती है और रात को तू मेकअप उतार मुझे चुड़ैल बन के डराती है अब ...Read More

13

हास्य का तड़का - 13

डॉक्टर (रोगी से) - तुम कौन-सी साबुन यूज करते हो?घोंचू - बजरंग का साबुन।डॉक्टर - टूथ पेस्ट?????घोंचू - बजरंग पेस्ट।डॉक्टर - और शैंपू???घोंचू - बजरंग का शैंपू...।डॉक्टर - बजरंग कोई इंटरनेशनल कंपनी है क्या?................................घोंचू - नहीं...। बजरंग मेरा रूम पार्टनर है।टीचर: बच्चों बताओं ?I love youका आविष्कार किस देश में हुआ है ?पलटू : चीन में टीचर : कैसे ? पलटू : इसमें सारे चायनीज़ गुण है--न कोई गारंटी वारंटी, चले तो चाँद तक ना चले तो ....घर पर टैक्स रोड पर टैक्स सामान पर टैक्स गाड़ियों पर टैक्स और तो और हमारी कमाई ( सैलरी) पर भी टैक्स ...Read More

14

हास्य का तड़का - 14

सोनू अपनी गर्लफ्रेंड को टेबल की ओट से प्रेम पत्र दे रहा था ‍️‍‍‍️‍‍️‍️‍‍‍️‍‍ इतने में ,ऐसा करते हुए टीचर ने देख लिया और गुस्से में बोले - टेबल की ओट में क्या कर रहे थे सोनू - वही ,जो आप तितली मैम के साथ दीवार की ओट में कर रहे थे सोनू रॉक टीचर शॉक टीचर का अस्तित्व अब खतरे में "ज्वालामुखी के फूल "नेताजी की पत्नीलाल साड़ी में लग रही थीगज़ब की कमाल मटकते हुए निकली लाल बाजारजहां साँड से हुई उनकी अंखियां चार फिर क्या था जी नेताईन जी आगे-आगे सांड जी ...Read More

15

हास्य का तड़का - 15

"वैंपायर लव स्टोरी "ये दो प्राणीजिनकी है कैसी कहानी ना एक दूजे बिन चैन से रह पाते ना एक को सताए बिन चैन पाते तीसरा आ जाये बीच में तो दोनों मिलकर एक हो जाते कितना प्यार हैं उनके बीच ये दर्शाते खुद तो लड़ते ऐसे सात जन्मों के दुश्मन जैसे आ जाये बीच में तीसरा कोई दोनों मिल कर उसकी बैंड बजाते फिर वैंपायर की तरह चेहरे पर कुटिल मुस्कान लिए चैन से मुस्कुरातेखुद तो लड़ते रात दिन ऐसे वैंपायर बन खून चूसते गुजारते दिन जैसे फिर भी समाज में इज्जत ,मान सम्मान हैं पाते "We are made ...Read More

16

हास्य का तड़का - 16

टीचर - क्या चीटिंग कर रहे हो बेटा ? छात्र : नो मैम टीचर : तो फिर आइडिया ले हो छात्र : येस मैम इसके आगे नो मैम 🪄🪄🪄🪄मरीज डॉक्टर से : ऑपरेशन सही से करना।डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही अंतर है । यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।शादी की सालगिरह पर श्रीमती जी नेहै एक जिद्द पकडी कानों में मिश्री घोलते हुएबड़े प्यार से बोली हमको चाहिए जी एक ऐसा उपहार जिसको देख हमारी सखियाँ हो ...Read More

17

हास्य का तड़का - 17

एक बार रंगीला और लैला गाड़ी से कहीं जा रहे थे उस इलाके में सब्जी मंडी के कारण थोड़ी भीड़ थी तभी बीच रास्ते में एक गाय आ गयी लैला - लो अब गौ माता आ गयी रंगीला - गौ माता तो हट ही जाएंगी पर जो उनके आगे वाली माताएं है उनसे पंगा कौन लेगा अर्ज़ किया है -लड़का -तेरी सागर जैसी आंखों में डूब जाने को दिल चाहता है मोहब्बत का दर्द हैं मीठा-मीठाउसे पी जाने को दिल चाहता हैं अर्ज़ किया है -लड़की - तुझ जैसे आशिक आवारा को सागर में डुबो कर मारने को दिल ...Read More

18

हास्य का तड़का - 17

किसी ने अर्ज़ किया है - "आपकी स्माइल बहुत प्यारी है "हमने अर्ज़ किया है - "तभी तो तुमने तिरछी नज़र डाली है"एक शायर ने अर्ज किया--महफिल में हमारे जूते खो गए... तो हम घर कैसे जाएंगे ? वाह वाह महफिल में हमारे जूते खो गए... तो हम घर कैसे जाएंगे ? इतने में भीड़ में से किसी ने कहा - 'आप शायरीतो शुरू कीजिए..इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे'!!! मेरी चाय से नफरत और हमसफर की चाय से बेइंतहा मोहब्बत अक्सर घर में भारत पाकिस्तान के जंग सा माहौल बना देती हैं उस पर चाय बनाने का ...Read More

19

हास्य का तड़का - 18

रोज़ डे के दिनएक लड़का गांव की गर्ल फ्रेंड के लिएबहुत खुश होकर गुलाब का फूल लेकर गया बोला! मेरी जान ,कांटों से लड़कर मैं तुम्हारे लिए गुलाब का फूल लाया हूं। लड़की बोली - दिमाग खराब है क्या तेरा इतने छोटे से फूल के लिए कांटों से हाथ लाल कर आयाइससे तो बढ़िया था भोंदूराम के यहाँ से बड़ा सा गोभी का फूल ले आता कम से कम तुझे गर्मागर्म गोभी के परांठे तो खिलातीतेरी फर्माइश पर गोभी के कोफ़्ते ,पकौड़ी भी खिलाती। निपट मूर्ख है तू कांटे में हाथ डालने की क्या जरूरत थी दिमाग क्या घास ...Read More

20

हास्य का तड़का - 19

बैठकर गर्लफ्रेंड की जुल्फों के साए में ऐसाजोश आया,वाह वाह…….वाह वाह.... वाह वाह ...बैठकर गर्लफ्रेंड की जुल्फों के साए ऐसाजोश आया,.कि उसके पापा ने देख लिया और फिर सीधा आईसीयू में होश आया ।न काम करने को जी चाहता हैन घर से निकलने को जी चाहता हैसर्दियों का आलम ऐसा है यारा किन पानी छूने को जी चाहता हैअब ठंड बर्दाश्त नहीं होतीसब कुछ छोडकर रज़ाई मेंघुस जाने को जी चाहता है"दो गज की दूरी मास्क है जरूरी "इस नियम का पालन कोई करे या ना करेंहमारे पड़ोसी जरूर करते हैंदो गज की बात तो छोड़िए50 गज की दूरी ...Read More

21

हास्य का तड़का - 20

एक बार एक तोता फुल स्पीड में उड़ रहा था। उसके सामने अचानक फुल स्पीड में एक फेरारी आ , और दोनों की जोरदार टक्कर हुई … तोता बेहोश हो गया ,रास्तें में एक भिखारी था , उसने तोते को उठाया और घर ले आया । उसको मरहम लगाया और पिंजरे में डाल दिया ।जब तोते को होश आया , उसने अपने आप को पिंजरे में देखा । और बोला , “आईला… जेल …. वो फेरारी का ड्राइवर मर गया क्या ??एक बार एक हाथी तालाब में नहा रहा होता है।तभी वहां एक चूहा आकर उससे कहता हैः तालाब ...Read More

22

हास्य का तड़का - 21

एक दिन अप्पू स्कूल के लिए निकला .....रास्ते में जूस वाले को देखकर बोला -अंकल जल्दी से जूस पीला लड़ाई होने वाली है !!!!!उसने जूस पीला दिया फिर से उसने वही कहा ....अंकल जूस पीला दो लड़ाई होने वाली है ......ऐसे करते करते वह 5,6 गिलास जूस पी गया जूस वाला - लड़ाई कब होगी ???अप्पू - जब तुम पैसे मांगोंगेयमराज आज के जमाने की लड़की को लेने पहुंचे तो लड़की बोली बस 2 मिनट यमराज - 2 मिनट में क्या कर लोगीलड़की - स्टैटस डालना है - " Trevelling to yumlok "एक बच्चे ‍️ने अपनी साइकिल संसद ...Read More

23

हास्य का तड़का - 22

टीचर- जेरी, कावेरी नदी कहां बहती है? जेरी - सर, जमीन पर! टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है? - नक्शे में कैसे बह सकती है सर, नक्शा गल नहीं जाएगा!एक बुढ़िया हर साल अपने ही पति से शादी करती थी। बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम संपन्न हो जाता और फिर अगले साल सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता। पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी। इस बुढ़िया को क्या हो गया हैआखिर में जब एक औरत से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया- अम्मा कै बात है-हर साल ब्याह करत हो। हर ...Read More

24

हास्य का तड़का - 23

पत्नी - ये रैगिंग किसे कहते हैं ?पति - ये जो तुम हर करवाचौथ , जन्मदिन और मैरेज ऐनिवर्सरी जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो न उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं । एक गरीब किसान का बेटा जेल में बंद था. . .उस बुढ़े किसान ने अपने बेटे को जेल में फोन किया "बेटा मैं आलू की फसल नहीं बो सकता, इतना बड़ा खेत मुझसे नहीं खुदेगा काश तू मेरी मदद कर पाता."..बेटे ने वापस जवाब दिया -"पापा आप खेत मत खोदना, मैने वहां हथियार छुपा रखा है !!!!.अगले दिन पुलिस फोर्स ने सारा खेत खोद दिया पर हथियार ...Read More

25

हास्य का तड़का - 24

घसीटा ,पोपट से : माँ को इंग्लिश में Mom कहते हैं तो माँ की छोटी बहन और बड़ी बहन क्या कहते हैं ????पोपट : minimom and maximom मिनीमॉम और मैक्सिमॉम घसीटा बेहोशएक बच्चा रोड पर कुत्ते को ले जा रहा था एक पुलिस वाला हंसते हुए बोला : बेटा अपने भाई को कहां ले जा रहे हो....??.बच्चा : पुलिस में भर्ती करवाने बस एक्सीडेंट में आदमी रोते हुए : मेरा हाथ कट गया हैबहुत दर्द हो रहा हैं।पोपट : अबे चुप बैठवो देख उसका गला कट गया है,फिर भी चुपचाप प़डा हैं ..!!तितली जैसा है चंचल, कोमलनटखट दिल ...Read More

26

हास्य का तड़का - 25

हम तुम जब भी साथ होते हैंजलने वालेन जाने क्यूँ और जल के खाक हो जाते हैं आशिक - मेरी गोल मटोल लागे तु teddy सी गोल मोल माशूका - ज्यादा बातें न बना मने मालूम है तने जेब में है बड़ा सा होल झोलउसकी अदाओं के जादू ने मेरे सीधे साधे दिल पर ऐसा असर डाला वाह ......वाह वाह .....वाह उसकी अदाओं के जादू ने मेरे सीधे साधे दिल पर ऐसा असर डाला कि मुझे हार्ट अटैक आया और मैंने उसकी बहन से ही फ्लर्ट कर डाला चाह नहीं , इस हफ्ते तुमसे मैं गुलाब कोई पाऊँ चाह ...Read More

27

हास्य का तड़का - 26

एक बार एक बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा - तुम रोज़ दरवाजे के पास क्यों खड़े हो ,तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या ?बच्चा बहुत शरारती था...वो बोला - तुम मुझसे रोज़ पैसे मांगते हो??तुम्हारा बाप भिखारी है क्या ??घोंचूजी ट्रेन में सीट पर अकेले बैठे थे। एक आदमी आया और बोला- भाई थोड़ा साइड में हो जाइए मुझे भी बैठना है। घोंचूजी ने कहा तुझे पता है " मैं कौन हूं "?आदमी डरकर दूसरी जगह बैठ गया।एक पहलवान आया और घोंचूजी से बोला- साइड में हो जा छोटू मुझे बैठना है।घोंचूजी- अबे ओए तुझे पता है ...Read More

28

हास्य का तड़का - 27

चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,दोनों मिलने लगे चोरी चोरी,चूहा बोला, चलो खेले आँख मिचोली ,बिल्ली चूहे को खा बोली ,जानू सॉरी,आई हेट लव स्टोरी टीचर - लड्डू बताओ , जवानी और बुढ़ापे में क्या अन्तर है?लड्डू - टीचर जी, सीधी सी बात है ...जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं ।और बुढ़ापे में हकीमों के।रात को ढाई (2:30)बजे चाची का मोबाइल बजा चाचा चौक कर उठे, तो देखा मोबाइल पर मैसेज था - ब्यूटीफुल...चाचा ने तुरंत चाची को उठाया और गुस्से से पूछा, यह क्या है ???तुम्हें ब्यूटीफुल का मैसेज किसने भेजा है ???चाची भी चक्करा ...Read More

29

हास्य का तड़का - 28

एक आदमी ने मोटर साइकिल पर बैठ कर सिनेमा हाल के सामने संता से एक सवाल पूछा।आदमी: भाईसाहब, मोटर का स्टैंड कहाँ है?संता: भाईसाब, पहले आप अपना नाम बताइये?आदमी: रमेश।संता: आपके माता-पिता क्या करते हैं?आदमी: क्यों? भाई साहब मैं लेट हो जाऊंगा और फिल्म शुरू हो जाएगी।संता: तो जल्दी बताओ?आदमी: मेरी माँ एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिये?संता: आपके नाम कोई जमीन जायजाद है?आदमी: हाँ, गांव में एक खेत मेरे नाम है? प्लीज़ भाई साहब अब बता दीजिये स्टैंड कहाँ है?संता: आखिरी सवाल, तुम पढ़े लिखे हो?आदमी: जी हाँ, मैं MBA कर रहा ...Read More

30

हास्य का तड़का - 29

'माँ अपने तोतले बेटे से:बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं ,तुम वहाँ कुछ बोलना मत , ये लोग भी शादी से मना कर देंगे ।बेटा : ठीठ है ।लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लाई तो लड़का चाय पीते ही बोला : दलम है दलम...लड़की फॉरेन बोली : ओ ए .....फूट मार फूट मार रिश्ता पक्का एक बार एक शिक्षिका ने बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए बच्चों से एक सवाल पूछा;शिक्षिका : अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे?बच्चा : जी मैं माफ़ी मांगूंगा!शिक्षिका ...Read More

31

हास्य का तड़का - 30

रणवीर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है आलिया - भावना क्यूंकि इसमें सभी बह जाते हैं । पर बिजलीका तार गिर गया गप्पू तड़प-तड़प कर मरने ही वाला था कि अचानक उसे याद आया की बिजली तीन दिन से बंद है वापस उठकर हंसते हुए बोला कि साला याद नहीं आता तो मर ही जातादरोगा - तुमने हवलदार की जेब में चिंगारी क्यों लगाई ? पप्पू- सर, हवालदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो , मेरी जेब गर्म कर दे lतो मैंने उनकी जेब में चिंगारी डाल दी ताकि उनकी जेब गर्म हो ...Read More

32

हास्य का तड़का - 31

पंडित जी ने कुंडली मिलाई 36 के 36 गुण मिल गए लड़के वालों ने मना कर दियालड़की वाले हैरान पूछने लगे जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैंलड़के वालेहमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है तो अब बहू भी उस जैसी लें आए क्या ?लड़की- तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?लड़का - उतना ही जितना पूजा राधा गौरी पार्वती दुर्गा गंगा सरस्वती यमुना और लक्ष्मी जी से श्रद्धा से करता हूँ तुम्हारी यही भक्ति देखकर तो मैं तुम्हारे प्यार में पागल हूँ Luv u dearLuv u 2 sweetheart चक्कर ऐसे नाम वाली से ...Read More

33

हास्य का तड़का - 32

पहली नौकरी के मिलते ही लड़के छोकरी के बारे में सोचने लगते है आखिर उनके कमाये हुए पैसों को करने वाली भी तो कोई चाहिए बस यहीं से शुरू होती हैं डबल नौकरी पड़ोसी - यार तेरे घर से रोज हँसी की आवाज आती है इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या हैं ?आदमी - मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती हैं लग जाये तो वो हँसती हैं ना लगे तो मैं हँसता हूँ भगवान की कृपा हैं बस ऐसे ही हंसी खुशी जिंदगी गुजर रही हैं मेरी जिंदगी में पथ के पत्थरों ने बड़ा गुनाह कर दिया जिससे मोहब्बत ...Read More

34

हास्य का तड़का - 33

घसीटा - बैंक में नोट बदलने गया थाबैंक के क्लर्क ने पूछा - खाता है ?घसीटा बहुत खुश होते - हां पीता भी हूँ यह बात सुनकर साला पता नहीं क्यूँ नाराज हो गया अब्बू - बेटा बारहवीं के बाद क्या करोगी ?बेटी - M.B.Aअब्बू - वाह बेटी वाहदूसरी बेटी - अब्बू ,M.B.A का मतलब मिया की बाहों में आराम प्यार के मौसम ने लीमेरे दिल में अंगड़ाई मैं भी सोचूँ मैं गांव की गोरी शहर की छोरियन से कोनो कम नहीं मेरे भाई क्यों न आज कैटरीना बन सैंया जी को दे दूं सरप्राइज बस इसी खुशी में ...Read More

35

हास्य का तड़का - 34

आज हमारी शर्मा आंटी इतनी जोर से खिलखिलाई ..वाह वाह .आज हमारी शर्मा आंटी इतनी जोर से खिलखिलाई ..उनकी की बत्तीसी निकल कर बाहर हाथों में चली आई .सास - बहु , तुमने मेरे बेटे पर काला जादू कर दिया है , आजकल वो मेरी एक नहीं सुनता हैं बहू- तो सासु माँ आप क्यों भूल जाती हो "सास भी कभी बहु थी "और आपकी सासु माँ के दिल में भी कभी ऐसी ही जलन थी और यह काले जादू की कला तो मुझे आप से ही विरासत में मिली हैं लड़का - देख कर तेरा यौवन चाँद भी ...Read More

36

हास्य का तड़का - 35

एक महिला तीन बच्चों के साथ यात्रा कर रही थीकंडक्टर : मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ : पहले वाले की 2 साल , दूसरे वाले की ढाई साल, और तीसरे वाले की 3 सालकंडक्टर : मैडम टिकट चाहे तो मत लो पर गैप तो 9 महीने का रखो महिला : करमफुटे बीच वाला जेठानी का है तू टिकट काट ज्यादा ज्ञान मत बाट.. सास नई बहू को समझाते हुए - देखो बहू यह तुम्हारा ससुराल हैइसलिए बोलने का थोड़ा ध्यान रखना बहु - ठीक है मम्मी जी , लेकिन मायका आपका भी नहीं है इसलिए आप ...Read More

37

हास्य का तड़का - 36

साहित्यिक कल्पना की परिचर्चा में रंगमंच पर सभी सब्ज़ियां उपस्थित हैं सुनाने को अपनी कथा सारी सब्जियां बोली भाइयों बहनों आओ सुन लो हमारे मन की कथा/व्यथा करेला जी बहुत उदास बोले कड़वे होने पर भी देते हैं बीमारियों को मात फिर भी नहीं खाना चाहता है हमें कोई आज कुछ लोग खाते भी है ऐसेनाक मुह हो गए टेढ़े जैसे ‍फिर भिंडी जी बोली मैं हरी कोमल फिर भी लोग दूर भागते कहते हैं तुम चिपचिप करती घर में औरतें झिकझिक करती इतने में लौकी बोली मैं हूं सुन्दर सुडौल मुझे देख औरतों को होती हैं बड़ी जलन ...Read More

38

हास्य का तड़का - 37

टीचर - 1 1 कितने होते हैं ?छात्र - मैडम, 2 होते हैं। टीचर - और 3 करने हो ?छात्र - मैडम जी, शादी करवा दो। मुसाफिर - बेटा, आप मुझे थोड़ा सा पानी पीला देंगे ?बच्चा - लस्सी हो जाय तो कैसा रहेगा ?मुसाफिर - तब तो बहुत ही अच्छा रहेगा ....बच्चा लस्सी ले आया। मुसाफिर 5 लोटा लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा, क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता ?बच्चा - पीते तो सब हैं, लेकिन! आज... लस्सी में चूहा गिरकर मर गया था मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा । ...Read More

39

हास्य का तड़का - 38

सफेद टाइल्स वाले फर्श पर खून देखकर जानू चिल्लाई मम्मीखूनsss🩸खूनss🩸मम्मी : चुप कर मैंने मर्डर कर दिया हैजानू : : चुकंदर का खूबसूरत सी लड़कीमेरी सामने वाली खिड़की पर रोज़ नज़र आती थीं एक दिन बड़ी हिम्मत करके मैंने उससे कहा मुझे "आप" बहुत पसंद हैं वो बड़ी नासमझ निकली और मुस्कुराते हुए बोली और मुझे "भाजपा " रसीला दुःखी होकर घसीटा से - यार वेलेंटाइन डे के दिन मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरा गुलाब का फूल accept नहीं किया घसीटा - तो कोई बात नहीं यार चार पैरों वाली मेरी फूलझडी हैं न इसे दे दे ये जरूर accept ...Read More

40

हास्य का तड़का - 39

पोपट तितली से - क्या तुम मेरी जान बनोगीतितली - हाँ बनूँगी पोपट - क्या तुम मेरे साथ कार पर बैठ कर घूमने चलोगी तितली - हाँ चलूँगी पर जहाँ जहाँ कहूँगी वहाँ वहाँ घुमाना पड़ेगा बोलो मंजूर हैं पोपट - हाँ मंजूर हैं पर मेरी भी एक शर्त हैं तितली - ठीक है , मुझे तुम्हारी हर शर्त मंजूर हैं पोपट - तो ठीक है , कार या बाइक में पेट्रोल तुम्हें भरवाना पड़ेगा तितली - क्याssसालिड बेइज्जती रंगीला - ओ जानेमन दिल धड़कता हैं मेरा सिर्फ तुम्हारे लिए तितली - कभी तूने अपनी शक़्ल ...Read More

41

हास्य का तड़का - 40

एक पुलिस वाले ने रात के वक्त एक शराब पिए व्यक्ति को रोका और पूछा कहां जा रहे हो - मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर सुनने जा रहा हूं।पुलिस वाले ने पूछा - इस वक्त इतनी रात गए किसका लेक्चर है ? व्यक्ति - " मेरी पत्नी और सास का "चित्रकार (ग्राहक से)- ‘साहब, मैं बेगम साहिबा की ऐसी तस्वीर बनाऊंगा, जो बोल उठेगी।‘ग्राहक (चित्रकार से)- ‘माफ करो भाई, इसने तो वैसे ही नाक में दम कर रखा है। अगर इसकी तस्वीर भी बोलने लगेगी, तो जीना मुश्किल हो जाएगा।‘छबिला अपने बचपन के दोस्त टकिला ...Read More

42

हास्य का तड़का - 41

घर में तहलका मचाने आया "मनमोहिनी पत्र "इत्र की खुशबु में नहाया खूबसूरत सा गुलाबी पत्र अम्मा के हाथ आया यह "मनमोहिनी पत्र "शायद प्रेम का सन्देशा लाया यह "मनमोहिनी पत्र "खाट खड़ी कर दी थी इसने पूरे घर की अम्मा जो रहती थी शांत थाम के हंटर करने लगी सवाल पे सवाल अम्मा - हाँ बोल तितली कहां कहां फिरती तु उड़ी चली तितली - ना अम्मा कसम से मैं तो बस फ़ूलों के संग रहती भौरों के पास नहीं कभी भटकतीअम्मा - हाँ तू बोल रंगीला रंगीला - ना अम्मा ना मेरो तो हैं नाम रंगीला मैं ...Read More

43

हास्य का तड़का - 42

मास्टर साहब पोपट से - क्यों रे पोपट तेरी किस्मत की लकीरों मेंहमेशा मार खाना ही लिखा है क्या - मास्टर साहब हम तो आप ही के नक्शे कदम पर चल रहे हैं मास्टर साहब - क्या मतलब है तेरा ?पोपट - वो क्या है न मास्टर साहब संडे को आपकी गली से गुजर रहे थे तब सुना था आपकी अम्मा कह रही थी जे नाशपीटा पहले स्कूल में मार खाता था फिर बड़ा हुआ तो ल़डकियों के चक्कर में मार खाता था और अब निकम्मा अपनी बीवी से मार खाता है पोपट रॉक मास्टर साहब️️️अप्पू अपने दोस्त पप्पू ...Read More

44

हास्य का तड़का - 43

सासु माँ अपनी नई नवेली बहु से -बहू ! ये जो तुम्हारा बात-बात में थिरकना हैं ,मुझे बिल्कुल अच्छा लगता बहू सासु माँ से -सासु माँ , आप जो ये दिन रात बिना बातके गरजती रहती हैं मुझे भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता बहू रॉक सासु माँ शॉक ️️️दिल की लगी को"दिल्लगी" कहते हैं आसानी से जो हाथ न आए उसे "तितली " कहते है ️️️अपने देश के शेर परदेश में हो जाते हैं ढेर अपने देश के नियम कानूनों को जो पैर की जूती समझते थे परदेश के नियम कानूनों की पत्थर की लकीर समझते हैं अपने ...Read More

45

हास्य का तड़का - 44

*सुबह-सुबह, एक सीधा-सादा " बिहारी सब्जी वाला " मोहल्लें में घुम-घुम कर सब्जी बेचता हैं...**बहुत सी महिलाएं उससे उधार वो चुप चाप दे देता और अपनी कॉपी में लिख लेता हैं...**किसने, कितने का उधार लिया...?**आश्चर्य की बात यह थी कि वह नाम किसी का नहीं जानता था..**फिर भी वो कॉपी छुपकर देखता और बता देता था कि किसका, कितना पैसा बचा है।* *एक दिन उसकी नजरों से छिपाकर उसकी कॉपी कुछ महिलाओं ने गायब कर ली....**देखी तो पसीना आ गया....**लिखा था....**बिलईया 20 रुपिया**नकचिपटी 18 रु**चितकबरी 15 रु**अप्सरा 90 रु**मोटकी 40 रु**सँवरकी 20 रु**पतरकी 10 रु**भैंसिया 22 रु**कुकुर वाली 50 ...Read More

46

हास्य का तड़का - 45

छबिला रंगीला से - अरे यार, एक ऐसा आइडिया बता जिसके करने से मुझे बिस्तर से उठना भी न और ठंडी में गर्मी का ऐहसास भी हो जाये lरंगीला - बस इतनी सी बात तू ऐसा कर, भाभीजी को अपने कॉलेज के समय वाली डायरी दे दे फिर देख तेरे दोनों काम चुटकी में हो जायेंगे छबिला - ️️एक महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया....पत्नी - सुनो जी, मुझे प्यास लगी है...पानी की एक बोतल ले लीजिए।पति - समोसा चाट खाएगी क्या...?पत्नी - एजी, ऐसे मत बोलिए,मेरे तो मुंह में पानी आ गया।पति - बस, ...Read More

47

हास्य का तड़का - 46

पति अपनी सोती हुई पत्नी पर पानी डाल देता है पत्नी - तुमने मुझ पर पानी क्यों डाला?पति - तुम्हारे पिताजी ने विदाई के वक़्त कहा था "मेरी बेटी फूल सी नाजुक हैं उसे मुरझाने मत देना "️️क्रिसमस के दिन क्रिसमस की पार्टी में शराब पीकर कुछ लोग तमाशा कर माहौल खराब कर रहे थे पुलिस बनी सांता उन्हें रोकने की कोशिश करती है , समझाती हैं पर वे नहीं मानते तो वे उन्हें डंडे से पीटने लगते हैं उस पर एक लड़का - सांता क्लॉस जी आप तो सब लोगों को गिफ्ट देते हैं फिर हमें क्यों पीट ...Read More

48

हास्य का तड़का - 47

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया, हम आधे घंटे में जमीन पर उतरने वाले हैंइतना कहने के बाद पायलट बंद करना भूल गया, और साथ वाले पायलट से बोलाअब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगाएयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई. बच्चे ने कहा, तुझे बड़ी जल्दी है अंदर जाने कीसुना नहीं पहले वो चाय पियेगा️️पत्नी- घर क्यों नहीं अभी तक ?पति- जाम लगा है पत्नी - ओह ! कब तक आओगे ?पति - अभी तो पहला ही लगा हैं ️️पत्नी - ...Read More

49

हास्य का तड़का - 48

️️मारवाड़ी सेठ की पत्नी की तबियत बार बार खराब होती रहती थीकिसी ने उस पर कुछ रूपये वारने की दी ताकि बला टलेमारवाड़ी ने अपनी पत्नी के सर पर 51/-₹ रुपए वारे और फिरउन 51 रुपए में 150 रुपए और मिला कर अपने jio मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज करवा लियापत्नी : ये क्या किया तुमने ?मारवाड़ी : तेरे पर वारे 51 में 150 मिलाकर रिचार्ज करवाने पर 150/-₹ रूपये का बैलेंस मेरे पास वापस आ गया औरतेरे ऊपर वारे गए 51 रूपये अम्बानी को चले गएअब तेरी बला अम्बानी के सर पर वो पैसे वाला है, अपने आप व्यवस्था ...Read More