Hasy ka Tadka - 39 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 39

Featured Books
  • अपराध ही अपराध - भाग 24

    अध्याय 24   धना के ‘अपार्टमेंट’ के अंदर ड्र...

  • स्वयंवधू - 31

    विनाशकारी जन्मदिन भाग 4दाहिने हाथ ज़ंजीर ने वो काली तरल महाश...

  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 39

🤑🤑🤑🤑


पोपट तितली से - क्या तुम मेरी जान बनोगी
तितली - हाँ बनूँगी 🥰

पोपट - क्या तुम मेरे साथ कार ,मोटरसाइकिल पर बैठ कर घूमने चलोगी 🤭

तितली - हाँ चलूँगी 🤩 पर जहाँ जहाँ कहूँगी वहाँ वहाँ घुमाना पड़ेगा 😁 बोलो मंजूर हैं 😜🤩

पोपट - हाँ मंजूर हैं 😂🤩 पर मेरी भी एक शर्त हैं

तितली - ठीक है 😏😏, मुझे तुम्हारी हर शर्त मंजूर हैं 🤩🤗🤩

पोपट - तो ठीक है , कार या बाइक में पेट्रोल तुम्हें भरवाना पड़ेगा 😜😜😜😜

तितली - क्याss😡🙉🙉🙉🙉😡

सालिड बेइज्जती 😜😜



🤑🤑🤑

रंगीला - ओ जानेमन 🥰
दिल💝 धड़कता हैं मेरा
सिर्फ तुम्हारे लिए 😻💘😻

🦋तितली🦋 - कभी तूने अपनी शक़्ल देखी हैं 😾
रंगीला - अजी ,रोज ही देखते हैं 🥰

🦋तितली🦋 - तो एक बार और देख ले
तुझे तेरी औकात पता चल जायगी
🤨😏🤨

रंगीला - अजी हमें अपनी औकात पता करने के लिए आईना देखने की क्या जरूरत है वो तो आप जैसी तितलियों की आँखों में ही दिख जाता है l
😁😁😁😁

बिना मेकअप के ही तितलियाँ हम पर कितना मरती हैं ये तो ज़माने को भी पता हैं
😁😁😜😜😜😜😜😁😁

रंगीला - अजी इतना इतरा रही हो 😏
कभी अपनी शक्ल भी
देख लिया करो आईने में🤭🤭
आपको बिना मेकअप के देख
बंदा हार्ट अटैक से मर जाता है
🙉🙉😜😜🙈🙈😜😜🙉🙉

🙉🙈🦋साॅलिड बेइज्जती🦋🙈🙉



🤑🤑🤑

छबिला - इतनी रात गए यहाँ क्या कर रहे हों ?
शराबी - दिखता नहीं है शक्ति वर्धक टॉनिक पी रहा हूँ

छबिला - किसलिए
शराबी - महा शक्ति का सामना करने के लिए
😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑

मास्टर साहब - पुलिस, जज, वकील, नेता, डॉक्टर इंजिनियर, ऑफिसर, प्रधानाचार्य , मास्टर
सभी के लिए एक शब्द बताओ

बंटी - नौकरीपेशा

मास्टर साहब - शाबाश

पोपट - नहीं मास्टर साहब, 100 प्रतिशत गलत जबाब हैं

मास्टर साहब - तो तुम बताओ सही जबाब

पोपट - रिश्वतखोर 😜😜😜

🙉🙉🤯मास्टर साहब 🤯🙉🙉




🤑🤑🤑

एक दर्जी भरी हुई बस से कहीं जा रहा था ,
जिसमें ढंग से खड़े होने की भी जगह नहीं थी

तभी उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया

और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, 🙉🙉

इतना सुनते ही अगल बगल के लोग उससे दूर खिसक गए
😜😜😜😜



🤑🤑🤑

माँ अपने बेटे से - बेटा मैंने कपड़े धो दिए हैं तुम उल्टी करके धूप में डाल देना ,,अभी मैं मार्केट जा रही हूँ l
बेटा - ठीक है माँ 😊

मार्केट से आने के बाद,,, बेटा तुमने कपड़े धूप में क्यों नहीं डाले 🤔🤔

बेटा - माँ, आप ही ने तो कहा था उल्टी कर के डाल देना,,,तो बस मै उल्टी का इंतजार कर रहा हूं पर वो अभी तक आई ही नहीं

🙉🙉माँ 🙉🙉



🤑🤑🤑

छबिला - क्या हुआ तुम उदास क्यों बैठे हो?
टकिला - भाई अब क्या बताऊं, आपकी भाभी ने नाक कटवा दी।

छबिला - वो कैसे?
टकिला - हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कराण थोड़ा लेट हो गए

छबिला - इसमें क्या नाक कटवा दी?
टकिला - तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पतिदेव टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई।

अब मैं किस-किस को समझाऊं।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣