#वो
शायरी में इठलाएगी शायरी सी वो
बातो में बिखर जायेगी बावरी सी वो
मन की कोई प्रीत सी दिल में बस जायेगी वो
हाल बेहाल करेगी तुझको जो गीत सुनायेगी वो
नभ से ऊँची उड़ जायेगी मतवारी सी वो
ख्यालो में तुझको नींद न आये कुछ ऐसे सतायेगी वो #Shweta
तेरे हर गम को मुस्कान से भर देगी वो