जब तेरी आने की खुशी मिली तो खुद को इस दुनिया का सबसे खूशनसीब इंसान मैंने खुद को माना।
जब मैं पहली बार तुझे महसूस किया तो खुद को इतना खुशनसीब इंसान मैं खुद को माना।
जब तूने पहली बार इस दुनिया में कदम रखा तो तुझे देखकर मैंने खुद को खुशनसीब इंसान मान।
तेरा वह पहली बार रोन, पहली बार अपनी आंखें खोल कर इस दुनिया को देखना, पहली बार मेरी उंगली पकड़न, तो मैंने खुद को एक खुशनसीब इंसान मान।
मुझे तेरा वह पहला कदम चलना याद है, तेरे मुंह से तोतलेपन में मां सुना याद है यह याद है कि जब-जब मैं तुझे नहीं दिखती तो तेरा मुझे ढूंढते हुए रोना याद है।
खुशनसीब थी में जो मुझे तुझ जैसा बच्चा मिला।
तेरे आने से मुझे जिंदगी का मतलब पता चला तेरे आने से मुझे खुशी का एहसास हुआ तेरे होने से मुझे एक मां होने का एहसास मिलता है।
मैं खुशनसीब हूं तेरे मेरे दुनिया में आने से।