मा पे सबने लिखा पर पिता पर कन्हा है ?
कहने से ज्यादा महेसुस करने का चरित्र पिता है ।।
बच्चों के सफलता की नींव पिता है।
घर का छुपा आधार स्तंभ पिता है।।
सबसे बड़ा रक्षक और कवच पिता है।
दुनिया का सबसे बडी प्रेरणा ही पिता है ।।
अवनि के आंगन का मूल पिता है।
बहार कठोर पर अंदर से मृदु हृदय पिता है।
-Jadeja Ravubha P