सब था मेरे पास, पर कुछ अधूरा होने का था अहसास,तुजे पाकर पूरा हो गया।।।
दर्द भरी थी आहे,ग़मो के थे कुछ साये,
तूने आकर उसे खुशियो से भर दिया।।।
बहोत खूबसूरत थे लम्हे,
जब ख़ुदा ने तुजे इस जहाँ में बुलाया....
नही पता था कैसा होता है जन्नत का मंजर...
पर तुजे भेज कर ख़ुदा ने जन्नत का नजारा दिखा दिया।।।
happy birthday my prince
-Tasleem Shal