*उसकी प्यारी बातें*
उसकी सूरत तो बड़ी खूबसूरत है ही।
मुझे प्यार है उसकी प्यारी बातों से।
सीरत भी बड़ी अच्छी है उसकी।
मुझे मोहब्बत है उसकी सोहबतों से।
हां मिलते बहुत कम है हम दोनों।
पर इंतजार रहता है मुलाकात का उनसे।
मनाने का अंदाज ही अलग है उनका।
तभी तो मजा आता है रूठने में उनसे।
भोले इतने हैं कि भोलेपन पर सदके जाऊं।
मैं बच्चों सी मुझे लगते वो बच्चे जैसे।
यारा जी क्या कहूं आपके बारे।
आप जरूरी हो मेरे लिए दीए में बाती जैसे।
-srishti tiwari