haye ye gift bhi na Kamal ki chiz hain.
गिफ्ट रे गिफ्ट ओ गिफ्ट रे गिफ्ट,
अरे यार कैसी हैं रे तु ,
है गिफ्ट तू सिंपल हैं ,पर करती धमाल हैं,
तु मिलती हैं, तो लड़किया इतनी खुश होती हैं,
और गिफ्ट की बात सुन कर लड़के लोग के पसीने छूट जाते हैं,
तु मिलती हैं, तो खुशी मिलती हैं, हसाती हैं।
तु अनमोल हैं, किसी की खुशी का कारण बनती हैं,
गिफ्ट रे गिफ्ट........
कैसी हैं रे तु....
गिफ्ट मिलते हैं ही लड़किया अपने दूसरी दोस्त को दिखाती हैं।
और दूसरी लड़कियों अपने प्यारे दुलारे bf को बताते हैं,
और प्यारे bf के साथ लड़ाई हो जाती हैं,
और दुखी कर देती हैं,रुलाती भी हैं।
कभी कभी तो ऐसा होता हैं की रिलेशनशिप टूटने की नौबत आ जाती हैं,
तु अनमोल हैं , पर किसी का दुःख का भी कारण बनतीहै,
गिफ्ट रे गिफ्ट.....
कैसी हैं रे तु....
है गिफ्ट तू सिंपल हैं ,पर करती धमाल हैं।
हेय गिफ्ट तू इतनी कमाल हैं,
तुम तो birthday या शादी में बहोत ज्यादा याद आतीहो,
मगर किसी को मिलती हैं, किसीको नही।
प्यारी दुलारी गिफ्ट तेरे बारे अब तो में क्या ही कहूं,
है गिफ्ट तुझे कमाल कहूं या धमाल
सबकी लाइफ में तेरे आते ही धमाल मच जाती हैं।
बस इतना ही कह सकती हूं,
गिफ्ट रे गिफ्ट.....
कैसी हैं रे तु....
है गिफ्ट तू सिंपल हैं ,पर करती धमाल हैं।
गिफ्ट रे गिफ्ट....
अरे यार कैसी हैं रे तु...