जीवन मे एक समय ऐसा आता है जब हम उम्मीद खोने लगते हैं हम सब जानते हैं कि समय एक सा नहीं रहता. कभी उजाला रहता है, तो कभी अँधेरा. जब जीवन में अंधकार आये, मन अशांत हो जाये, विश्वास डगमगाने लगे और दुनिया पराई लगने लगे. तब आशा का दीपक जला लेना. जब तक आशा का दीपक जलता रहेगा, जीवन में कभी अँधेरा नहीं हो सकता. आशा के बल पर जीवन में सबकुछ पाया जा सकता है. इसलिए आशा का साथ कभी ना छोड़े. चाहे कितनी भी तकलीफ में हूं और परेशानियां आए आशा की एक किरण जलाए रखना... और इस प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से मैं आप सभी को वही बताना चाहता हूं तो कृपया एक बार जरूर पढ़ें पढ़ने के लिए दिए गए लिंक क्लिक करें
http://timiraish.blogspot.com/2021/06/asha-ki-kiran.html