ए खुदा सुन ले पुकार
लगा दे तू मेरी नैया पार
बड़ा कठोर जीवन तूने मुझे है दिया
ना जाने कितने बार मैंने जीवन का विष हैं पिया
आंखों में आंसू भी आए
चेहरे पर मुस्कान भी आई
किसी ने दिया शाप,
तो किसी ने दी दुहाई
कभी जीत से बढ़ा उल्लास
कभी हार से मन उदास
कभी आंखें भी हुई नम
कभी हार से टूटा दम
जीना भी सीखा,मरना भी सीखा
विकट परिस्थितियों में हंसना भी सीखा
खुद के भाग्य से लड़ना भी सीखा
इस छोटे से जीवन में तूने क्या-क्या सिखा दिया
एक निर्बल बालक को तूने स्वावलंबी बना दिया