हर चीज के पीछे एक वजह नहीं होती,
हर रास्ते की एक ही डगर नहीं होती।
चोरी करने वाला हमेशा चोर नहीं होता,
हर सुंदर पंछी मोर नहीं होता।
हर सुर का एक ही राग नहीं होता
हर कपड़े पर एक ही दाग नही होता
हर मांगने वाला भिखारी नहीं होता,
कोशिश करके हारने वाला अनाड़ी नहीं होता।
प्रकाश का स्रोत बस रवि नहीं होता,
कविता लिखने वाला बस कवि नहीं होता।
#kavyotsav2