सपनो को देखना सिद्त से मेरे दोस्त
पूरे करने के लिए बहुत संघर्ष करना है
जरूरी है संयम रखने की
बस खुशी और # उत्साह से भरे रहना है .....
हां मुश्किल बहुत आएगी ये हम भी जानते है मगर
बिना मुश्किल के कहा कोई अपनी मंज़िल पा पाया
सिकन्दर ने भी जीता था बहुत कुछ मगर
वो भी मुश्किलों से कभी न घबराया .....
बस कुछ पल रहेगा ये परेशानी का मंज़र
पर जब मंज़िल पर पहुंचोगे तो ये सफ़र अपने सपनो से ज्यादा खूबसूरत लगने लगेगा
जब देखोगे पीछे मुड़कर तो ये सफ़र ही तुम्हारा हमसफ़र बनेगा
..... रितु की कलम से✍️