जिंदगी हमे बहुत कुछ सिखाती हैं,कुछ दौर ऐसे भीहोते हैं ।जिनमें हम कुछ नही कर सकते बिलकुल बेबस हो जाते हैं ,और जो होता है उसे हर तरफ से सहन करना पड़ता हैं । जो हम सोचते है वैसा कुछ नही होता हैं ,खुशियों का दौर चंद दिनों के लिये ही होता हैं ,उसी को अपनी जिंदगी बना कर जियो तो बहुत अच्छा है यही जिंदगी हैं
#जिंदगी