Quotes by Divya Shree in Bitesapp read free

Divya Shree

Divya Shree

@unspoken1176mirrors
(1.7k)

कुछ बात थी उस ख़ामोशी में…

कुछ बात थी उस ख़ामोशी में,
जो हर शोर से गहरी उतरती गई।
ना कोई सवाल था, ना जवाब माँगा,
फिर भी आँखों ने बहुत कुछ कह दिया।

वो एक नज़र, जो ठहरी नहीं,
फिर भी मन के किसी कोने को छू गई।
जैसे किसी पुराने ज़ख्म पर
बिना कहे कोई मरहम रख गया हो।

उसने कुछ नहीं किया,
बस मौजूद था।
जैसे किसी तूफ़ान में एक पेड़,
जो झुका तो सही,
मगर टूटा नहीं।

और वो लड़की…
जो अक्सर अपने मन से लड़ती थी,
आज चुपचाप चल पड़ी है उस रास्ते पर
जहाँ डर अब भी है—
मगर उससे लड़ने की हिम्मत भी।

क्योंकि किसी ने कुछ कहे बिना
ये यक़ीन जगा दिया है—
कि वो टूटी नहीं है,
बस थोड़ी सी बिखरी हुई है,
और बिखरने के बाद ही तो
इंद्रधनुष बनते हैं।

Read More

“चुप्पी की ज़बान”

(स्पेशल चाइल्ड्स के नाम एक कविता)


क्लास की भीड़ में एक चेहरा था,
ना हँसा, ना रोया, बस गहरा था।
सभी ने देखा, पर कोई न समझा,
वो बालक था या कोई अनकहा सपना?

पंखे की आवाज़, सर की डाँट,
और उस दोपहर की थमी हुई घड़ी,
खून उसकी नाक से बहा,
पर ज़्यादा दर्द… उसकी चुप्पी में पड़ी।

ना सफ़ाई, ना सवाल, ना कोई जज़्बात,
बस आँखों में बसी एक सूनी सी बात।
ज़मीन को घूरते वो पल,
जैसे वक़्त वहीं थम गया कल।

“ड्रामा मत कर”, कोई चिल्लाया,
दूसरा हँसा, तीसरा ताना उड़ाया।
पर वो खड़ा रहा, निर्विकार, निःशब्द,
मानो इस दुनिया का ना हो वह सदस्य।

क्या हर बच्चा जो कम बोलता है,
वो सच में कुछ नहीं समझता है?
या हम ही इतने शोर में हैं उलझे,
कि उसकी चुप्पी को पढ़ना भूलते हैं?

आँखों में आँसू नहीं, पर आँसू सा पानी,
उसकी खामोशी में थी पूरी एक कहानी।
ना कोई विलाप, ना कोई आवाज़,
फिर भी उसकी आत्मा कर रही थी राज़।

वो अकेला था, भीड़ में खड़ा,
पर हर दिल से कुछ कहता जा रहा।
मुझे समझ आया, वो “अलग” नहीं,
बस वो “हम जैसा” दिखता नहीं।

Read More

अच्छा होता,
तुम मेरी ख़ामोशी को पढ़ पाते,
हर मुस्कान के पीछे के आँसूओं को समझ पाते।

मैं कह नहीं पाई,
क्योंकि कहने से पहले ही जज़्बात तोड़ दिए जाते हैं,
अच्छा होता…
तुम एक बार मेरी नज़रें ही देख लेते,
जो हर रोज़ एक सवाल पूछती थीं –
“क्या मुझे भी समझा जा सकता है?”

मैं चीखी नहीं,
पर मेरी रूह हर रोज़ चिल्लाती रही,
तुमने सब कुछ सुना…
सिवाय उस सन्नाटे के, जिसमें मैं जीती रही।

अच्छा होता तुम…
बस एक पल के लिए मेरी दुनिया में उतर आते,
तब शायद जान पाते –
कि “अलग” होना कोई गुनाह नहीं होता।

Read More