Chapter 0
Bookmarks
Chapter 1
भूचालमें जो सलामत मकान रह गए थे,उसमे शैली का भी एक मकान था। शैली उसकी क्लोज फ्रेंड थी। भूचाल के बाद उसने तुरंत तुरंत शैली के खबर अंतर पूछें , और अगले दिन उसके पास चली गई । दोनों ने एक साथ मंदिर की मुलाकात की जो बहुत ही प्राचीन था । भूचाल की उत्तल-पाथल के बाद यह मंदिर कस्बे से 1 किमी दूर पहाड़ों में जमीन के नीचे से ऊपर आ गया था। जिसका मुख्य द्वार साफ दिखाई दे रहा था।मंदिर के शिलालेख पर कोई गुढलिपि से कुछ संकेत लिखे हुए थे।उस गूढलिपि का अभ्यास करने के बाद शैली क