कुछ लोग हवा की तरह होते हैं।
सही में।
वह दिखते नहीं है बस महसूस होते हैं।
आपको शायद लगता हो कि वह कुछ नहीं है
पर जैसे ही वह थोड़े दूर जाते हैं
बस आपको बेचैनी और घुटन महसूस होने लगेगी।
ऐसे लोगों को संभाल लिजिए,
वह धड़कन ऐसे ही नहीं बने होते हैं।
वह दिखते नही होते हैं दिखावा अच्छा नहीं लगता हो
पर वक्त पर सांसें वहीं बनते हैं।